Toc News
नई दिल्ली : पाकिस्तान को टेरेरिस्ट स्पॉन्सर्ड कंट्री घोषित करने की अपील वाली ऑनलाइन याचिका पर साइन करने वालों की संख्या 1 लाख से ज्यादा हो चुकी है। अब ये ओबामा प्रशासन की ओर से जवाब की पात्रता रखती है। ये ऑनलाइन याचिका पिछले हफ्ते 21 सितंबर को भारतीय अमेरिकियों ने शुरू की थी। अब यह व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर तीसरी सबसे ज्यादा पॉपुलर याचिका बन गई है। जिस पर अब तक करीब 1,10,000 लोगों ने हस्ताक्षर कर दिए है।
कांग्रेस सदस्य और आतंकवाद पर सदन की कमेटी के अध्यक्ष टेड पोए ने कांग्रेस सदस्य डाना रोरबाशर के साथ मिल कर प्रतिनिधि सभा में ‘पाकिस्तान स्टेट स्पॉन्सर ऑफ टेरॅरिज्म डेजिग्नेशन एक्ट’ पेश किया था। याचिका में कहा गया है कि अमेरिका, भारत और उन कई दूसरे देशों के लिए ये याचिका महत्वपूर्ण है। जो पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से लगातार प्रभावित हैं। बराक ओबामा की पहल के तौर पर व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर ‘वी द पीपल’ ऑनलाइन याचिका अमेरिकी नागरिकों को एक एक मंच मुहैया कराती है।
इस लिस्ट में सबसे उपर ”डकोटा एक्सेस पाइपलाइन” का निर्माण रोकने की मांग करने वाली याचिका है जिस पर 2,10,000 से अधिक लोगों के साइन हैं। इसके बाद एक अन्य याचिका में क्रैटोम को अनुसूचित 1 तत्व न बनाने की मांग वाली याचिका है जिस पर 1,37,000 लोगों के हस्ताक्षर हैं।
इस बीच, व्हाइट हाउस का कहना है कि वो फिलहाल, पाकिस्तान के साथ आतंकवाद से निपटने की अपनी क्षमता को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित हुए है । व्हाइट हाउस के उप प्रवक्ता ने कहा वो (आतंकवाद का प्रायोजक देश का दर्जा देना) बहुत ही खास प्रक्रिया और मंथन का विषय है जिसमें कानूनी पहलू और आकलन की जरूरत हैं।