TOC NEWS
भोपाल | भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों से जारी शैक्षणिक सत्र में अल्पसंख्यक मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति और प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थी नवीनीकरण के लिये 31 जुलाई और नवीन के लिये 31 अगस्त तक अपने आवेदन पत्र ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकते है।
पिछडा़ वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा जिले की सभी शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदायों के नवीन विद्यार्थियों से निर्धारित समयावधि में ऑनलाइन पत्र छात्रवृत्ति पोर्टल पर फीडिंग करने का अनुरोध किया है।
यह आवेदन पत्र भारत सरकार के वेबसाईट natinalscholarship portal(NSP) URL&www.scholarships.gov.in पर भरे जा सकते है जिसकी लिंक भारत सरकार की वेबसाईट www.minorityaffairs.gov.in पर भी उपलब्ध है।