TOC NEWS
दरभंगा: बिहार के दरभंगा पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। लेकिन इससे पहले यहां कुछ ऐसा देखने को मिला जब लोगों ने स्थानीय विधायक संजय सरावगी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
नारेबाजी कर रहे कुछ लोगों ने तो स्थानीय विधायक को ‘चोर’ तक कहा। विरोध कर रहे लोगों का मानना है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चला रही है, लेकिन विधायक संजय के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
हलांकि इसके बाद फिर सीएम योगी ने भाषण दिया और राज्य के सीएम पर तीन तलाक के मसले पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश जी आपने बहुत काम करने की बात की होगी लेकिन आपने कभी तीन तलाक के खिलाफ आवाज क्यों नहीं निकला। योगी एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि आश्चर्य होता है जनता दर्शन के कार्यक्रम में 30-40 मुस्लिम महिलाएं एक साथ गुहार लगाती हैं।
योगी ने कहा कि देश की आधी आबीदी को न्याय मिलने जैसी घोषणा नीतीश जी क्यों नहीं करते। उन्होंने कहा कि हमले जाती और मजहब देख कर कभी भी काम नहीं किया है। बिहार को लेकर योगी ने कहा कि यहां के युवा प्रतिभाशाली माने जाने थे लेकिन आज बिहार का नौजवान उदास है।
आपको बता दे कि केंद्र की मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के तहत आयोजित कार्यक्रम में योगी ने सरकार के कामकाज को बेहतर करार दिया।