TOC NEWS
पुलिस में शिकायत में मांग की गई है कि प्रधानमंत्री के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी वाले ट्वीट और रवीश कुमार के नाम से फर्जी ट्वीट करने पर दिग्विजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर किए गए ट्वीट में अमर्यादित भाषा का उपयोग करने का आरोप लगाते हुए एक सामाजिक कार्यकर्ता ने भोपाल के महाराणा प्रताप नगर थाने में शिकायती आवेदन देते हुए मामला दर्ज करने की मांग की है।
सामाजिक कार्यकर्ता अजय पाटीदार ने शुक्रवार को एमपी नगर थाने के प्रभारी को दिए आवेदन में कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक ट्वीट किया गया है, जिसमें दिग्विजय सिंह द्वारा प्रधानमंत्री के लिए एवं उनके समर्थकों के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया है, जो अशोभनीय है।
इससे करोड़ों भारतवासियों की भावना आहत हुई है। इतना ही नहीं, रवीश कुमार के नाम से ट्विटर पर फर्जी ट्वीट किया गया, जो आपत्तिजनक है। पाटीदार की मांग है कि प्रधानमंत्री के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी वाले ट्वीट और रवीश कुमार के नाम से फर्जी ट्वीट करने पर दिग्विजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।
दरअसल यूट्यूब पर एनडीटीवी का एक वीडियो डाला गया है जिसके शीर्षक में लिखा है मुझे दुख है मोदी जैसा गुंडा मेरा प्रधानमंत्री है। इस वीडियो के जरिए यह दावा किया जा रहा है कि शो के दौरान रवीश ने पीएम के लिए इस प्रकार के आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। हालांकि रवीश ने खुद फेसबुक पर इसका खंडन करते हुए कहा है कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है और ‘व्हाट्सअप यूनिवर्सिटी’ से ऐसे संदेश फैलाए जा रहे हैं।
जैसे ही दिग्विजय सिंह को अपनी इस गलती का अंदाजा हुआ तो तुरंत ही उन्होंने मांफी मांग ली। दिग्विजय ने ट्वीट किया, ‘रवीश ने प्रधानमंत्री के प्रति कोई अपशब्द का उपयोग नहीं किया, यूट्यूब पर जो रवीश का भाषण था वह मैंने ट्वीट किया था, रवीश जी क्षमा करें।’