कल्पतरु में साहित्य और पर्यावरण का अद्भुत समागम |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
♦ गाडरवारा व्यूरो चीफ // अरूण श्रीवास्तव
गाडरवारा/ साईंखेड़ा । कल्पतरु अभियान के 71 वें सप्ताह में संतोष एवं अवधेश व बिट्टू बसेड़िया द्वारा अपनी पूज्य माता स्वर्गीय श्रीमती भागवती देवी बसेड़िया की पुण्यतिथि पर एवं कल्पतरु प्रणिता के अनुज स्वर्गीय अर्जुन सिंह की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र दिव्यांश राजपूत ने पौधारोपण किया।
इस अवसर पर षिक्षिका श्रीमती शहनाज बानो शेख जफर खान ने भी अपनी 28वीं विवाहिक वर्षगांठ पर सरोवर तट पर पौधारोपण किया। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष वीरेंद्र फौजदार ने अपने प्रतिनिधि विशेष अवधिया एवं अपने शुभचिंतको के माध्यम से कल्पतरु अभियान में पौधारोपण किया।
इसी श्रंखला में कल्पतरु अभियान के महत्वपूर्ण सदस्य सैयद अय्यूब अली ने भी अपनी बेटी इरम नाज के जन्मोत्सव पर पौधारोपण किया। कार्यक्रम के दौरान अपने साहित्यिक रचनाओं से शेख जफर खान, अनीस शाह भोलेश्वर बोहरे, प्रफुल्ल दीक्षित, योगेंद्र सिमरैया मुन्नू भैया सेठ, महादेव प्रसाद अग्रवाल, राम बोहरे, अरविंद सिंह राजपूत, विकास कठल ने अपनी अपनी रचनाओं की सुरमई प्रस्तुति देकर नगर वासियों का मन मोह लिया।
इस अभियान में प्रथम बार पौधारोपण कर सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य संतोष बसेड़िया ने अभियान की अपार सफलताओं के लिए अभियान के प्रत्येक सदस्य का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन पंडित प्रफुल्ल दीक्षित ने किया एवं विधिवत पूजा पाठ व कल्पतरु गीत का सस्वर वाचन नीरज श्रीवास्तव ने किया। अंत में आभार कल्पतरु प्रणेता अरविंद सिंह राजपूत ने किया।