श्रीनगर में एक ही दिन में चार ग्रेनेड हमले, 4 जवान व 2 नागरिक घायल |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
श्रीनगर। श्रीनगर शहर के लिए शनिवार का दिन बेहद खौफजदा रहा। यहां एक ही दिन में कुछ घंटों के अंतराल में आतंकी हमले हुए हैं। आपको बता दें कि फतेहकदल में शनिवार शाम आतंकी हमले के बाद आतंकियों ने यहां श्रीनगर के बटमालू, मगरमबाग और बादशाह ब्रिज इलाकों में सीआरपीएफ की टीमों पर हमला किया।
मगरमबाग हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन बादशाह ब्रिज के पास हमले में 1 सीआरपीएफ जवान और एक स्थानीय नागरिक घायल हुए हैं। मोमिनाबाद-बटमालू इलाके में हुए हमले में भी किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
बादशाह ब्रिज से पहले आतंकियों ने शनिवार शाम श्रीनगर के फतेह कदाल क्षेत्र में ग्रेनेड हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवान और एक महिला घायल हो गई। पुलिस के अनुसार आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के दस्ते पर ग्रेनेड फेंका था। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आतंकवादियों की तलाश के लिए क्षेत्र को चारों तरफ से घेर लिया गया है।
इससे पहले भी आतंकियों ने शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर में पांच स्थानों पर हमला किया था, जिसमें 2 सीआरपीएफ जवान और एक स्थानीय नागरिक घायल हुए थे। शुक्रवार को हिंसक प्रदर्शनों के दौरान एक स्थानीय नागरिक की मौत हो जाने के बाद उपजे तनाव के कारण इंटरनेट सेवाओं पर भी अस्थाई रूप से रोक लगा दी गई थी।