ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा- पिछले चार वर्षो में कांग्रेस पार्षदो के वार्डो में नगर पालिका परिषद नागदा द्वारा पक्षपात करते हुए विकास कार्यो को पूर्ण नहीं करवाया जबकि वार्डो के कार्य परिषद द्वारा पास किये जाने के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं हुए है ना ही उनकी शुरूआत की गई है।
जिसके कारण रहवासियों को काफी परेशानियो का सामना करना पड रहा है। इन समस्याओं के निराकरण के कांग्रेस पार्षदो का दल विधायक दिलीप गुर्जर से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया। विधायक द्वारा तुरन्त सीएमओ सतीश मटसेनिया से टेलीफोन पर चर्चा कर निर्देश दिया कि कांग्रेस पार्षदो के कार्यो को प्राथमिकता में लेकर शीघ्र पुर्ण करवाये जावे।
समस्याओ के लिए इनका कहना है वीडियो
सतीश मटसेनीया ( सीएमओ ) नगर पालिका नागदाhttps://www.youtube.com/watch?v=Bfd6qXWdV50
इसके पश्चात सभी पार्षदगण सीएमओ मटसेनिया से मिलकर सभी पार्षदो ने अपने-अपने वार्ड की समस्याओं के आवेदन प्रस्तुत किये जिसे सीएमओ ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को बुलाकर कहा कि जो कार्य पूर्व में पारित नहीं हुए है उन्हें आगामी पीआईसी में व परिषद बैठक में समस्याओं को हल करने हेतु रखा जावेगा।
पार्षदो ने अपने वार्डो में नाली एवं सीसी रोड निर्माण कार्य पूर्ण करने के साथ-साथ वार्ड नं. 7 के पार्षद ने अपने वार्ड में स्थित गंदे नाले के पास से डाट की पुलिया के रूप में निकालने के लिये पूर्व में आवेदन किया गया था तथा परिषद द्वारा पास भी कर दिया गया था लेकिन कार्य शुरू नहीं हुआ । वार्ड नं. 1, 6 एवं 5 के पार्षदो द्वारा नाले की पुलिया का निर्माण के लिये बताया जोकि परिषद द्वारा पूर्व में स्वीकृत की जा चुकी है।
इनका कहना है वीडियो
जिला कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रतिपक्ष नेता सुबोध स्वामी ने ये उठाई आवाज़https://www.youtube.com/watch?v=YBbOASzU9OQ&t=2s
वार्ड नं. 5 एवं 15 में नई पाईप लाईन डालने की अनुमति मिल चुकी थी जिसका कार्य भी आज तक चालु नहीं किया गया। बस स्टेण्ड से महिदपुर नाके तक जाने वाले नाले के समीप एक और नाले का निर्माण किया जाना आवश्यक है जिससे कि काॅलोनियों की नाली का पानी उस नाले से बडे नाले में मिला दिया जाये। इस प्रकार विभिन्न समस्याओ से विधायक एवं सीएमओ को अवगत कराया गया तथा शीघ्र कार्य पूर्ण करने का निवेदन किया गया। विधायक एवं सीएमओ द्वारा अतिशीघ्र समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रतिपक्ष नेता सुबोध स्वामी, पार्षद जगदीश मिमरोट, योगेश मीणा, कमलेश चावण्ड, शंकर पप्पु प्रजापत, प्रमोद चैहान, गीता महेन्द्र यादव, मंजु ररोतिया, पार्षद प्रतिनिधि कल्याणसिंह कुशवाह, अफसर मेव आदि उपस्थित थे।
इनका कहना है वीडियो
पार्षदो ने अपने वार्डो में नाली एवं सीसी रोड निर्माण के मुद्दों पर हुए लामबंदhttps://www.youtube.com/watch?v=tTiRWIXWp0k