किसानों से धोखाधड़ी के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्यवाही हो : मंत्री वर्मा |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
प्रभावित किसानों को हुआ 82 लाख की राशि का तत्काल भुगतान
भोपाल : लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने निर्देश दिये हैं कि किसानों से धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। श्री वर्मा आज देवास में कृषि उपज मंडी में धोखाधड़ी से पीड़ित किसानों को राहत राशि वितरण कर रहे थे।
मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने किसानों की तकलीफों को समझकर निर्देश दिये हैं कि धोखाधड़ी से पीड़ित किसानों की राशि का भुगतान मण्डी निधि से किया जाये। साथ ही दोषी व्यापारियों के विरूद्ध कार्यवाही कर राशि की वसूली मण्डी निधि में जमा कराई जाये।
श्री वर्मा ने फर्म सोमेश्वर ट्रेडर्स तथा कंचन श्री ट्रेडर्स के प्रोपाइटर्स के भुगतान किये बिना फरार हो जाने के मामले में प्रभावित किसानों में से प्रतीक स्वरूप कुछ को मण्डी निधि से चैक वितरित कर भुगतान की शुरूआत की। देवास में अब तक 129 किसानों को 82 लाख रूपये से अधिक के चैक वितरित किये गये हैं।