अवैध शराब बिक्री के खिलाफ छिड़ गई जंग, शराबी करते है महिलाओ को परेशान |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
सीएसपी को शिकायत. शराबी करते है महिलाओ को परेशान, हो सकती है किसी भी दिन बड़ी घटना
नागदा. नगर मे तेजी से अपने पाव पसार चुका अवैध शराब का कारोबार । बिरला ग्राम पुलिस की छापामार कार्रवाई के बाद स्कूलों रिहायशी इलाकों में संचालित शराब दुकानों को हटाने की मांग एक बार फिर तूल पकड़ती नजर आ रही है गुरुवार को बिरला ग्राम कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अजय शर्मा सहित भाजपा पार्षदों ने नियम विरुद्ध संचालित हो रही दुकानों को हटाने की शिकायत कलेक्टर व आबकारी विभाग से की है।
सूत्रो की माने तो जिम्मेदारों की मिलीभगत से शहर अवैध शराब बिक्री का गढ़ बनता जा रहा है नागदा नगर के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं यदि किसी व्यक्ति को आधी रात को भी शराब चाहिए होती है तो उसे आसानी से शराब मिल जाती है। वहीं ठेकेदारों की प्रतिस्पर्धा के चलते एक दूसरे के क्षेत्र में कम कीमत में ग्राहकों को घर बैठे शराब मुहैया कराई जा रही है शराब के कारण शहर में लगातार अपराध व घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।
पिछले कुछ हफ्तो की बात करें तो शराब के कारण कुछ मौतें भी हो चुकी है आपको बता दें कि पहली घटना रोड एक्सीडेंट की है जिसमें युवक ने नशे की हालत में शिव मंदिर के पुजारी जो मंदिर से पूजा कर घर लौट रहे थे उनको चार पहिया वाहन से कुचल दिया था जिनकी इंदौर में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई । वहीं दूसरी घटना दुर्गापुरा क्षेत्र की है जहा शराब पीने की बात को लेकर दोस्तों में विवाद हो गया और चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में उज्जैन उपचार के लिए भेजा गया। बिरला ग्राम पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के ऊपर बुधवार की शाम एक अभियान के तहत दबीस दे कर पाच लोगो पर कार्यवाही की जो करवाई महज एक औपचारिकता ही साबित हुई।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार बिरलाग्राम मंडल अध्यक्ष अजय शर्मा ने कलेक्टर को लिखित शिकायत करते हुए कहा कि पुलिस व प्रसासन की सुस्ती के कारण होटल,ढाबे के साथ गली मोहल्ले में शराब बिक रही है यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने से गुजरती महिला युवतियों पर शराबी अभद्र टिप्पणियां करते हैं और झुग्गी बस्तियों में तो हर चौथे पांचवें घर में अवैध शराब बिक रही है यहां के रहवासियों के घर के बाहर शराबी घेरा बना कर बैठ जाते हैं।
आबकारी अधिनियम के प्रावधानों में स्पष्ट है की स्कूल, अस्पताल और धर्मशाला के पास दुकानें संचालित नहीं की जा सकती हैं तो फिर यहां नियमों का पालन क्यों नहीं हो रहा है।
किसी भी दिन शराबियों को पीटा तो होगी बड़ी अनहोनी
वार्ड क्रमांक 30 की पार्षद विनीता कमल शर्मा ने सीएसपी मनोज रत्नाकर को शिकायत कर बताया है कि उनके वार्ड में पुराने ब्रिज के नीचे स्थित देसी शराब की दुकान के पास ही शहर के दो बड़े निजी स्कूल है संचालित होते है जहां रोज लगभग चार हजार विद्यार्थी और अभिभावक आते जाते हैं वही पास ही मे एक धर्मशाला भी है । वही शराबी सड़क पर ही खाली बोतलें फोड़ते हैं जिसकी वजह से मुसीबतो का सामना करना पड़ता है। यही नहीं छात्राओं और महिलाओं का रास्ता रोकते हैं और लगातार बदतमीजी से तंग आकर यहां की महिलाएं शराबी और कर्मचारियों की पिटाई कर दुकानों में भी तोड़फोड़ कर चुकी है। फिर से यही हालत निर्मित हो रही है ऐसी स्थिति में रहवासियों का आक्रोश व गुस्सा फूटा तो किसी गंभीर घटना हो सकती है
इन दुकानों को हटाने की चल रही जंग
जवाहर मार्ग स्थित शराब दुकान के करीब सरकारी अस्पताल गर्ल्स कॉलेज कन्या शाला है अस्पताल कॉलेज और स्कूल आने वाली महिलाओं और छात्राओं के साथ छेड़खानी आम बात है यहां सराबी आपस में रोज झगड़ते हैं पालिया रोड पर घनी बस्ती में कलाली है 2 साल पूर्व रहवासियों के आंदोलन के बाद दुकान हटाने का आश्वासन दिया गया था मगर दुकान नहीं संचालित हो रही है पास में तो स्कूल और धर्मशाला के करीबी शराब दुकान का संचालन हो रहा है