Monday, June 19, 2017

आखिर क्यों हार गई टीम इंडिया कोहली ने नहीं मानी धोनी की एक सलाह



TOC NEWS

भारत-पाकिस्तान मुकाबले का रोमांच चरम पर रहता है। पल-पल बदलते समीकरण पर सारी निगाहें रहती हैं। रणनीति में थोड़ी भी चूक किसी भी टीम पर भारी पड़ सकती हैं।

 खासकर मैदान पर कप्तान के फैसले पर फैंस की सारी उम्मीदें टिकी रहती हैं। लेकिन अगर मैच के दौरान सब कुछ ठीक-ठाक न चल रहा हो, तो कप्तान ही सवालों के घेरे में आ जाते हैं। ऐसा ही कुछ रविवार को ओवल में दिखा, जहां विराट कोहली के फैसले भारत के लिए उत्साहजनक नहीं रहे। 339 रनों के टारगेट के आगे टीम इंडिया के बल्लेबाजों की एक न चली। टीम ने लगातार विकेट खोए।


एक नजर कोहली की कप्तानी की गलतियां और टीम की खामियों पर -

1। भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए विराट कोहली का टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए उतारना फैंस के गले नहीं उतरा। पाकिस्तान ने उसका पूरा फायदा उठाया, हालांकि किस्मत भी उसके साथ दिखी। फखर जमां जब तीन रन पर पर थे, तभी जसप्रीत बुमराह की गेंद पर वह लपक लिए गए थे, लेकिन वह नोबॉल निकली। आखिरकार टीम इंडिया फखर के शतक से बड़े स्कोर के दबाव में आ गई। धोनी ने बुमराह की जगह युवराज को गेंदबाजी कराने की सलाह भी दी लेकिन कोहली ने उसे अनदेखा कर दिया।

2। रविचंद्रन अश्विन को एक दिन पहले घुटने में प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी थी। उनके खेलना तय नहीं माना जा रहा था। आखिरकार उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। विराट ने उन पर ज्यादा ही भरोसा जताया और उनसे कोटे के पूरे ओवर फेंकवाए। लेकिन 10 ओवर में उन्होंने 70 रन खर्च कर डाले। उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली।

3। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में केदार जाधव खासे काम आए थे। लेकिन इस मैच में कप्तान ने काफी देर बाद उन्हें याद किया। स्लॉग ओवर्स में उनसे गेंदें फेंकवाई गईं। 39वें ओवर में जाधव ने 7 रन दिए। 43 वें ओवर में हालांकि उन्होंने 4 देकर 1 विकेट लिया। लेकिन 45वें ओवर में जाधव को 16 रन चुकाने पड़े। जिसके बाद उन्हें गेंदबाजी से हटाना पड़ा।
4। फैंस का मानना था कि विराट कोहली ऐसे मौके पर युवराज सिंह का इस्तेमाल करना चाहिए थे। एक चेंज बॉलर के तौर पर युवराज टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हो सकते थे।

5। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत का शीर्ष बल्लेबाजी क्रम बिखर गया। फाइनल में पहुंचने से पहले तक चार मुकाबलों में टीम इंडिया के मध्य क्रम की परीक्षा हो ही नहीं पाई थी। और फाइनल में जब मिडिल ऑर्डर पर पारी संभालने की बारी आई तो, टीम इंडिया की पोल खुल गई। मध्य क्रम बुरी तरह फ्लॉप रहा। कोई भी फिनिशर बनकर क्रीज पर खड़ा नहीं हो पाया।

अब बिना पासपोर्ट के भी आप कर सकेंगे दुनिया की सैर, जानिए कैसे!



TOC NEWS

सिडनी। विदेश में जाने के लिए या दुनिया घूमने के लिए सबसे जरूरी चीज होती है पासपोर्ट। बिना पासपोर्ट के आप देश से बाहर नहीं जा सकते। लेकिन अब वह वक्त दूर नहीं जब बिना के आप दुनिया की सैर कर सकेंगे। जी हां यह क्लाउड तकनीक के जरिए संभव हो सकेगा। दुनिया में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में इसका ट्रायल शुरू हो गया है।

ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप का कहना है कि अब के लोग जल्द ही बिना पासपोर्ट दुनिया की सैर कर सकेंगे। इसमें यात्रा दस्तावेजों को क्लाउड पासपोर्ट से जोड दिया जाएगा। इससे यात्री बिना पासपोर्ट के ही दुनिया की सैर कर सकेगा। लेकिन इस पूरी कवायद में यात्री के निजी डेटा की सुरक्षा सबसे बडा मुद्दा रहेगा।

क्लाउड तकनीक में पासपोर्टधारक की निजी जानकारी और बायोमेट्रिक डेटा ऑनलाइन स्टोर किया जाएगा। इसमें पासपोर्टधारक की संपूर्ण जानकारी जैसे डिजिटल फोटो, फिंगर प्रिंट यहां तक की पासपोर्ट की एक्सपायरी डेट भी होगी। कस्टम के अधिकारी इस डेटा को देख पाएंगे।

शर्म से जान दे रहा हूं, बेटे को दी जाए कड़ी सजा



TOC NEWS // 18 Jun 2017

गोवर्धन (मथुरा): राजस्व विभाग से सेवानिवृत्त कानूनगो खेमचंद ने आंसुओं की स्याही से भीगे शब्दों में अपना जो अंतिम पत्र लिखा, उसमें अपने ही खून के जुल्म और अत्याचार की वेदना छिपी थी। शुक्रवार को उन्होंने कुसुम सरोवर में कूदकर खुदकशी कर ली और इसके लिए मजबूर करने का इल्जाम अपने बड़े बेटे के सिर लगाया। उनके बैग से बरामद सुसाइड नोट में उन्होंने अपने ही बड़े बेटे को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।
दो दिन बाद जब पूरा देश फादर्स डे मना रहा होगा एक कुपुत्र अपने पिता को दिए घावों के लिए पुलिस के शिकंजे में होगा। थाना गोवर्धन के गांव अड़ींग निवासी खेमचंद मित्तल (76) राजस्व विभाग से कानूनगो पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके दो बेटे हैं। बड़ा दिनेश चंद और छोटा महेश चंद हैं। दोनों के लिए उन्होंने मथुरा में मार्बल का व्यवसाय शुरू करा दिया। शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे खेमचंद परिजनों से दवा लेने की कहकर राधाकुंड आ गए। करीब 11:30 बजे उन्होंने कुसुम सरोवर में मौत की छलांग लगा दी। काफी देर तक जब वह पानी से बाहर नहीं आए तो कुसुमसरोवर पर मौजूद लोगों को शोर मचाते हुए पुलिस को सूचना दे दी। गोताखोरों की मदद से उन्हें बाहर निकला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। शव की शिनाख्त के लिए उन्होंने सरोवर के बाहर छोड़े बैग को देखा तो पुलिस को उससे सुसाइड नोट मिला।
ये लिखा अंतिम पत्र में
खेमचंद ने थानाध्यक्ष को संबोधित पत्र लिखा है कि यह मेरा आखिरी पत्र है। जो बातें मैं लिख रहा हूं, शत-प्रतिशत सत्य हैं। मेरा बड़ा लड़का 30 साल से विशेष शराबी है। आए दिन मुझे मारता है और अभद्र शब्द बोलता है। 13 जून को रात को मेरे गले में मेरी ही धोती उतारकर फांसी लगा दी थी, मैंने बमुश्किल अपनी जान बचाई और मुझसे एक लाख रुपया जबरन ले लिया है। चरित्रहीन है, बैठा रहता है दुकान पर, मैं अब जीवन से विशेष दुखी होकर इस जगह अपनी जान शर्म की खातिर गंवा रहा हूं। कृपया इस को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। विस्तृत बातें उच्चाधिकारियों के पत्र में लिख दी हैं, जो आपके पास जांचों में आने वाली हैं। यह घटना नौहरे में 12 बजे की है।

Sunday, June 18, 2017

हार्दिक पांड्या को रविन्द्र जडेजा पर आया ज़ोरदार गुस्सा



TOC NEWS
पाकिस्तान ने आज भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमाया। फखर ज़मान (114) के बेहतरीन शतक और मोहम्मद आमिर (16/3) तथा हसन अली (19/3) की घातक गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हरा दिया।

भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या (76) ने 43 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 6 गगनचुम्बी छक्के और 4 शानदार चौके जमाए। पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर पिटाई लगाई, वहीँ उनके साथ बल्लेबाजी करते हुए रविन्द्र जडेजा (15) भी अच्छी लय में नज़र आ रहे थे।

दरअसल 27वें ओवर में, जब हसन अली गेंदबाजी कर रहे थे, तब रविन्द्र जडेजा स्ट्राइक पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे। हसन अली की एक गेंद को उन्होंने कवर्स की दिशा में खेला और वह रन लेने के लिए दो कदम आगे आ गए, जिसके साथ ही नॉन स्ट्राइक पर खड़े हार्दिक पांड्या भी रन लेने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन कवर पर मौजूद मोहम्मद हफीज ने गेंद को फील्ड किया और हसन अली को पकड़ाई, जिसके बाद उन्होंने स्टंप्स की गिल्लियां बिखेर दीं, वहीँ रविन्द्र जडेजा भी स्ट्राइक एंड की तरफ वापस दौड़ गए, जिसके बाद शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे हार्दिक पांड्या रन आउट हो गए और काफी गुस्से में वापस पवेलियन लौटे। उनके गुस्से का कारण रविन्द्र जडेजा का एक गलत फैसला था, जिसकी वजह से हार्दिक को अपना विकेट गंवाना पड़ा।

ट्रॉफीः भारत को फाइनल में 180 रन से मात देकर पहली बार चैंपियन बना पाकिस्तान



TOC NEWS

पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को 180 रन से हराकर पहली बार जीता खिताब

पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हराकर जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब (icc)
पाकिस्तान ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को 180 रन से हराकर पहली बार खिताब जीत लिया. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 338 रन बनाए और जवाब में भारत को महज 30.3 ओवरों में ही 158 रन पर समेट दिया. पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को खेल के हर क्षेत्र में मात देते हुए बड़ी जीत दर्ज की. ये किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में किसी भी टीम की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2003 के वर्ल्ड कप में 125 रन से हराया था..
भारत के लिए हार्दिक पंड्या को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं सका. पंड्या ने 43 गेंदों पर 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 76 रन की तूफानी पारी खेली. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर और हसन अली ने 3-3 और शादाब खान ने 2 विकेट और जुनैद खान ने 1 विकेट लिया..
जीत के लिए मिले 339 रन के बड़े लक्ष्य के जवाब में भारतीय बैटिंग लाइन अप पूरी तरह बिखर गई और हार्दिक पंड्या को छोड़कर कोई और बल्लेबाज टिक नहीं पाया. मोहम्मद आमिर ने 9 ओवर के अंदर ही भारत के लिए ये मैच खत्म कर दिया..

मोहम्मद आमिर ने 3 विकेट झटकते हुए पाकिस्तान भारतीय बैटिंग की कमर तोड़ दी (icc)

उन्होंने तीसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा को जीरो रन पर एलबीडब्ल्यू किया. तीसरे ओवर में विराट कोहली (5) को एक बेहतरीन गेंद पर शादाब खान के हाथों कैच आउट कराया और फिर नौवें ओवर में शिखर धवन (21) को आउट करके भारत का स्कोर 33/3 कर दिया और भारत की चुनौती लगभग खत्म कर दी..
इसके बाद तो भारत ने लगातर विकेट गंवाए, युवराज सिंह (22) 54 के स्कोर पर शादाब खान का शिकार बने, इसी स्कोर पर धोनी भी 4 रन बनाकर हसन अली की गेंद पर आउट हो गए. 72 के स्कोर पर केदार जाधव 9 रन बनाकर शादाब खान का दूसरा शिकार बने. इसके बाद पंड्या ने धुआंधार बैटिंग की और शादाब खान के एक ओवर में तीन लगातार छक्के जड़ते हुए 23 रन ठोक डाले. उन्होंने महज 32 गेंदों में ही अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की..

हार्दिक पंड्या ने 43 गेंदों पर 76 रन की तूफानी पारी खेली (icc)

लेकिन वह जब भारत का स्कोर 152 रन था तो 76 रन बनाकर रन आउट हो गए. इसके बाद भारतीय टीम को सिमटते देर नहीं लगी और पूरी टीम 158 रन बनाकर सिमट गई. जडेजा, अश्विन और बुमराह 1-1 रन बनाकर आउट हुए जबकि भुवनेश्वर 1 रन बनाकर नॉट आउट रहे..
इससे पहले पाकिस्तान ने फखर जमान (114) के शतक और अजहर अली (59) और मोहम्मद हफीज (57) के अर्धशतकों की मदद से टॉस हराकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 338 रन बनाए. टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी पाकिस्तानी टीम को ओपनरों फखर जमान और अजहर अली ने सधी शुरुआत दिलाई. जमान नअजहर अली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 23 ओवर मे 128 रन की जोरदार साझेदारी की..
इसी स्कोर पर अजहर अली 59 रन बनाकर रन आउट हो गए. लेकिन जमान ने बाबर आजम के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी जारी रखी और अपना 92 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्के की मदद से अपनी शतक पूरा किया. जमान 200 रन के स्कोर पर पंड्या की गेंद पर जडेजा के हाथों कैच आउट हुए. उन्होंने 106 गेंदों में 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 114 रन बनाए.
.


फखर जमान ने पाकिस्तान के लिए 114 रन की शानदार पारी खेली (icc)

पाकिस्तान का तीसरा विकेट 247 के स्कोर पर शोएब मलिक के रूप में गिरा. मलिक 16 गेंदों में 12 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने. इसके बाद 267 के स्कोर पर बाबर आजम 52 गेंदों में 46 रन बनाकर केदार जाधव की गेंद पर आउट हुए..
पाकिस्तान ने इसके बाद हफीज और इमाद वसीम की पांचवें विकेट के लिए हुई 45 गेंदों में 71 रन की नाबाद साझेदारी की मदद 50 ओवर में 4 विकेट पर 338 रन का स्कोर बना लिया. हफीज 34 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 57 और इमाद 21 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 25 रन बनाकर नाबाद रहे..

अगर पाकिस्तान ने 250 से ज्यादा रन बनाए तो गावस्कर मुंडवा देंगे 'मूंछ'?



TOC NEWS

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

सुनील गावस्कर भारत पाकिस्तान मैच के दौरान ना केवल क्रिकेट प्रशंसक बल्कि कभी कभी पूर्व क्रिकेटरों पर भी खेल का जुनून सवार हो जाता है। ऐसा ही कुछ आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के दौरान देखने को मिला। टॉस जीतकर कप्तान विराट कोहली ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसी दौरान पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने मजाक में कह दिया कि अगर पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 250 रन बना लेता है तो वह अपनी मूंछे मुडवा लेंगे। दरअसल गावस्कर मूंछे रखते ही नहीं इसलिए उन्होंने आगे कहा कि वो अपनी नकली मूंछे मुड़वाएंगे।

अब गावस्कर की नकली मूंछे बचाने का जिम्मा भारतीय गेंदबाजों पर है। गावस्कर ने एक और पूर्व भारतीय खिलाड़ी रवि शास्त्री के सामने ये बात कही। शास्त्री ने भी मैच को लेकर भविष्यवाणी की, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान 48 रनों के अंदर दो विकेट गंवा देगी। हालांकि उनकी यह भविष्यवाणी को गलत साबित हो गई क्योंकि इस समय पाकिस्तान ने बिना विकेट खोए 48 से ज्यादा रन बना लिए हैं। हालांकि चौथे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने फखर जमान को महेंद्र सिंह धोनी के हाथों विकेट के पीछे कैच करा दिया था लेकिन बुमराह का पैर लाइन के काफी आगे था इसलिए अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया। गावस्कर या शास्त्री की भविष्यवाणी सच हो ना हो लेकिन मैच जीतने के लिए भारत को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

Saturday, June 17, 2017

AAP ऑफिस के बाहर चिपकाए गए कुमार विश्वास के विरुद्ध पोस्टर, बताया- गद्दार



TOC NEWS
नई दिल्ली : दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी में अंदरुनी कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. चंद दिनों पहले ही आप नेता दिलीप पांडे ने कुमार विश्वास पर सवाल उठाए थे. लेकिन आप दिल्ली में आम आदमी पार्टी के ऑफिस के बाहर कुमार विश्वास के विरुद्ध पोस्टर चिपकाए गए हैं. इन पोस्टरों में कुमार विश्वास को गद्दार बताया गया है.
आप ऑफिस के बाहर चिपकाए गए पोस्टरों में लिखा है कि " भाजपा का यार है कवि नहीं गद्दार है, छिप-छिप हमला करता है वार पीठ पर करता है, ऐसे धोखेबाजों को बाहर करो-बाहर करो'' इन पोस्टरों में निवेदक के तौर पर दिलीप पांडे का नाम दिया गया है.

बता दें कि इससे पहले दिल्ली के पूर्व प्रभारी दिलीप पांडेय ने कुमार विश्वास की भूमिका पर सवाल उठाए थे. दिलीप पांडे ने ट्विटर पर लिखा है 'भैया, आप कांग्रेसियों को खूब गाली देते हो, पर कहते हो कि राजस्थान में वसुंधरा के खिलाफ नहीं बोलेंगे? ऐसा क्यों?'
दिल्ली विधानसभा में मार-पीट, AAP नेताओं ने कपिल मिश्रा को घूंसे मारे

पिछले दिनों राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कुमार विश्वास ने स्थानीय नेताओं के साथ बैठक की थी. बैठक में कुमार विश्वास की ओर से नेताओं को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत किसी नेता पर निजी टिप्पणियां नहीं करने के निर्देश दिए थे. विश्वास ने पदाधिकारियों को निजी टिप्पणी करने के बजाए मुद्दों पर आधारित प्रचार करने की सलाह दी थी.

वहीं दूसरी ओर दिलीप पांडेय ने एक टीवी को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि कुमार विश्वास पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. उनके साथ किसी भी तरह का कोई मतभेद नहीं है. लेकिन उनके द्वारा बीजेपी नेताओं पर नरम रुख एख्तियार करने की सलाह कार्यकर्ताओं में संशय पैदा करती है.
दिलीप पांडेय ने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा से कांग्रेस और बीजेपी के बीच के गठजोड़ के खिलाफ आवाज उठाती रही है. ऐसे में विश्वास की ओर से यह संदेश देना कि बीजेपी नेताओं के खिलाफ नहीं बोलना है, कार्यकर्ताओं में संशय पैदा करता है.

मिस यूपी 9 दिन से हैं लखनऊ जेल में बंद, जानिए किया है क्या क्राइम?



TOC NEWS
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काले झंडे दिखाना 12 छात्रों को महंगा पड़ गया. दरअसल, पिछले बुधवार को मुख्यमंत्री लखनऊ यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में गए थे. जब उनके काफ़िले को छात्रों ने काले झंडे दिखाए. उन छात्रों को गिरफ़्तार कर लिया गया. 12 छात्रों में 2 छात्राएं भी शामिल थीं. उनमें से एक थी मिस यूपी रह चुकीं 22 साल की अपूर्वा शर्मा. वह काला झंडा लेकर सीएम के गाड़ी के आगे आ गई थीं, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.


कौन है अपूर्वा शर्मा

अपूर्वा के 2 भाई राहुल और आकाश हैं. मां मधु वर्मा सिंगल पैरेंट हैं. वह बताती हैं, सिंगल पैरेंट होने के बावजूद मैंने तीनों बच्चों की परवरिश में कोई कसर नहीं छोड़ी. मैं सरकारी स्कूल में टीचर हूं. बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में कोई समझौता नहीं किया. साल 1995 में लखनऊ में जन्मी अपूर्वा की शुरुआती पढ़ाई भाऊराव देव रस, अलीगंज से हुई. केंद्रीय विद्यालय से इंटर करने के बाद उसने आईटी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. वर्तमान में वह लखनऊ यूनिवर्सिटी से मास्टर्स कर रही है.
मॉडलिंग का शौक

बचपन से ही अपूर्वा को मॉडलिंग का शौक था. गरीब-असहायों को लेकर वो हमेशा भावुक हो जाती थी. राह चलते अगर कोई भूखा या गरीब मिल जाता था, तो उसे अपना लंच बॉक्स दे देती थी. जैसे-जैसे वो बड़ी हुई, उसके अंदर भावनाएं बढ़ती चली गई.


2016 में मिस यूपी का जीता खिताब

इस दौरान अन्ना हजारे के प्रोटेस्ट ने उसे बहुत इंस्पायर किया और समाज की कुरीतियों के खिलाफ उसने आवाज उठानी शुरू कर दी. वह अखिलेश यादव की फैन है. अपूर्वा उनकी कार्यशैली से इतनी इंप्रेस हुई कि उसने सपा पार्टी ज्वाइन कर ली. पिछले दिनों सहारनपुर में हुए दंगे को लेकर अपूर्वा ने अपने साथियों के साथ प्रोटेस्ट करते हुए सीएम योगी के सामने काले झंडे दिखाकर अपना विरोध जताया था. जिसके बाद हजरतगंज पुलिस ने अपूर्वा को उसके साथियों समेत गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि अपूर्वा ने 2016 में मिस यूपी का खिताब जीता था.

Friday, June 16, 2017

1 जुलाई से ATM ट्रांजैक्‍शन और लोन लेना होगा महंगा, इनका रखें ध्‍यान ​



TOC NEWS
नई दिल्‍ली। 1 जुलाई से देश में वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू हो रहा है। इसका असर बैंकिंग सेवाओं पर भी होगा। हम आपको बता रहे हैं कि 1 जुलाई के बाद कौन सी बैंकिंग सेवाएं महंगी हो जाएंगी।

एटीएम से पैसा निकालना होगा महंगा

1 जुलाई से आपके लिए एटीएम से पैसा निकालना महंगा हो जाएगा। जीएसटी के तहत 1 जुलाई से एटीएम ट्रांजैक्‍शन चार्ज पर 18 फीसदी टैक्‍स लगेगा जो कि अब तक 15 फीसदी था। मौजूदा समय में अपने बैंक के एटीएम से महीने में 5 ट्रांजैक्‍शन और दूसरे बैंक के एटीएम से 3 ट्रांजैक्‍शन फ्री हैं। हालांकि देश के छह बड़े शहरों में अपने बैंक के एटीएम से 3 ट्रांजैकशन फ्री है। इससे अधिक ट्रांजैक्‍शन करने पर प्रति ट्रांजैक्‍शन 20 रुपए और सर्विस टैक्‍स देना होता है।

लोन लेना होगा महंगा

1 जुलाई से आपके लिए बैंक से हर तरह का लोन लेना महंगा हो जाएगा। बैंक हर तरह के लोन के लिए लोन प्रोसेसिंग फीस लेते हैं। लोन प्रोसेसिंग फीस में सर्विस टैक्‍स भी शामिल होता है। ऐसे में टैक्‍स अब 15 फीसदी से बढ़ कर 18 फीसदी लगेगा।

ब्रांच में कैश ट्रांजैक्‍शन भी होगा महंगा

कई बैंकों ने होम ब्रांच से एक माह में फ्री कैश ट्रांजैक्‍शन की लिमिट तय कर दी है। भारतीय स्‍टेट बैंक में यह लिमिट 3 है। होम ब्रांच में एक माह में 3 से अधिक बार कैश लेन देन करने पर प्रति ट्रांजैकशन 50 रुपए और सर्विस टैक्‍स लिया जाता है। ऐसे अब आपको प्रति ट्रांजैक्‍शन अधिक पैसा देना होगा।

ऑनलाइन फंड ट्रांसफर होगा महंगा

मौजूदा समय में बैंक ऑनलाइन फंड ट्रांसफर के लिए रकम के आधार पर 2 रुपए से 5 रुपए प्रति ट्रांजैकशन चार्ज करते हैं। 1 जुलाई से आपको आनलाइन फंड ट्रांसफर के लिए अधिक पैसे देने होंगे।

बैंक से चेक लेना होगा महंगा

बैंक चेक जारी करने के बदले 50 या 100 रुपए चार्ज करते हैं। ऐसे में 1 जुलाई से अगर आप बैंक से चेक इश्‍यू कराते हैं तो इसके लिए आपको अधिक पैसे देने होंगे।

अबू सलेम समेत 6 आरोपियों पर क्या आरोप हुए साबित? सजा कौन सी जाने


TOC NEWS

12 मार्च, 1993 को मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में विशेष टाडा अदालत ने गैंगस्टर अबू सलेम समेत 6 आरोपियों को दोषी ठहराया. सोमवार से दोषियों की सजा पर सुनवाई की जाएगी. जानिए, अबू सलेम समेत 6 आरोपी किन आरोपों के तहत हुए करारः


1- अबू सलेमः मुख्य साजिशकर्ता. हमले की साजिश में शामिल. हत्या का भी दोषी पाया गया. धमाकों की साजिश, हथियार और विस्फोटक भरुच से मुंबई लाने का आरोप.

2- मुस्तफा दोसाः दुबई से हथियार और विस्फोटक मुंबई भिजवाए. धमाकों की साजिश की पहली मीटिंग इसी के घर पर हुई.

3- मोहम्मद दोसाः अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी और हमले की साजिश को अंजाम देने में मददगार.

4- ताहिर मर्चेंटः धमाकों के लिए पैसा जुटाया. कई आरोपियों को ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान भिजवाया.

5- फिरोज अब्दुल राशिद खानः दुबई में साजिश के लिए मीटिंग में शामिल हुआ. हथियार और विस्फोटक लाने में मदद की.

6- करीमुल्लाह शेखः अपने दोस्त को पाकिस्तान में आतंकी ट्रेनिंग दिलवाई. हथियार और विस्फोटक लाने में मदद की.

7- अब्दुल कय्यूम- बाइज्जत बरी. (दाऊद इब्राहिम के दुबई दफ्तर में मैनेजर था).

क्या था मामला
12 मार्च, 1993 को मुंबई में एक के बाद एक 12 बम धमाके हुए थे. बम धमाके में 257 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. बताया जाता है कि में 27 करोड़ रुपये संपत्ति नष्ट हुई थी. इस मामले में 129 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया गया था.

100 दोषियों को सजा
धमाकों के मामलों में अदालत ने दूसरे चरण में आरोपियों पर यह फैसला दिया. इससे पहले, धमाकों के केस में शुरुआती 123 आरोपियों का ट्रायल 2006 में खत्म हुआ था, जिसमें 100 दोषियों को सजा सुनाई गई थी. सजा पाने वालों में अभिनेता संजय दत्त भी शामिल थे. सलेम ने माना था कि उसने संजय दत्त को हथियार दिए थे. वहीं साल 2015 में याकूब मेमन को दोषी मानते हुए फांसी की सजा दी गई थी. वहीं ब्लास्ट का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम 1995 से फरार है.

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news