TOC NEWS
सिडनी। विदेश में जाने के लिए या दुनिया घूमने के लिए सबसे जरूरी चीज होती है पासपोर्ट। बिना पासपोर्ट के आप देश से बाहर नहीं जा सकते। लेकिन अब वह वक्त दूर नहीं जब बिना के आप दुनिया की सैर कर सकेंगे। जी हां यह क्लाउड तकनीक के जरिए संभव हो सकेगा। दुनिया में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में इसका ट्रायल शुरू हो गया है।
ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप का कहना है कि अब के लोग जल्द ही बिना पासपोर्ट दुनिया की सैर कर सकेंगे। इसमें यात्रा दस्तावेजों को क्लाउड पासपोर्ट से जोड दिया जाएगा। इससे यात्री बिना पासपोर्ट के ही दुनिया की सैर कर सकेगा। लेकिन इस पूरी कवायद में यात्री के निजी डेटा की सुरक्षा सबसे बडा मुद्दा रहेगा।
क्लाउड तकनीक में पासपोर्टधारक की निजी जानकारी और बायोमेट्रिक डेटा ऑनलाइन स्टोर किया जाएगा। इसमें पासपोर्टधारक की संपूर्ण जानकारी जैसे डिजिटल फोटो, फिंगर प्रिंट यहां तक की पासपोर्ट की एक्सपायरी डेट भी होगी। कस्टम के अधिकारी इस डेटा को देख पाएंगे।
No comments:
Post a Comment