TOC NEWS
नरसिंहपुर. नरसिंहपुर जिले की मेधावी छात्रा स्वेता पटैल और सौम्या सोनी का करेगा सम्मान और देगा उच्च शिक्षा के लिए 50 हजार की स्वर्ण शारदा स्कालरशिप
सामाजिक सरोकार के दायित्व का निर्वहन करते हुए हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले की बारहवीं की टॉपर मेधावी छात्रा का करने जा रहा है जिसमे प्रत्येक जिले की मेधावी छात्रा को उच्च शिक्षा के लिए 50 हजार रुपये की स्कालरशिप देगा नरसिंहपुर से समान अंक के साथ स्वेता पटैल जो झोतेश्वर के स्वरूपानंद बाल निकेतन की छात्रा है एवं सौम्या सोनी जो उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल चीचली की छात्रा है दोनों को ही पचास पचास हजार की स्कालरशिप देगा एवं दोनों छात्राओ का सम्मान करेगा ...
इंदौर में 7 जुलाई को आयोजित कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन एंव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एवं मंत्रिमंडल के तमाम मंत्री शिरकत करेंगे जिनके समक्ष प्रदेश की इन बेटियों को सम्मान किया जाएगा 7 जुलाई को आयोजित इस सम्मान समारोह का आईबीसी 24 पर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा.....
हम आपको बता दे कि आईबीसी 24 देश का ऐसा एकमात्र चैनल है तो मेधावी छात्राओ को सम्मानित कर उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रत्येक बर्ष स्कालरशिप देता है साथ ही इस बर्ष से प्रत्येक संभाग के टॉपर छात्र को भी आईबीसी 24 स्वर्ण शारदा स्कालरशिप देने जा रहा है
*पढ़ेंगी बेटियां तभी तो आगे बढ़ेगी बेटियां*
No comments:
Post a Comment