TOC News
भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें। बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी ने दावा किया कि आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति अधिनियम के तहत तेजस्वी परिवार की 175 करोड़ की 14 बेनामी संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया है।
राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर आयकर विभाग ने 14 बेनामी संपत्ति रखने का मामला सही पाया है। मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, तो क्या तेजस्वी एवं तेजप्रताप से इस्तीफा लेंगे या उन्हें बर्खास्त करेंगे। आरोप लगाया कि बिहार एक बार फिर 1996 के चारा घोटाले के दौर में पहुंच गया है।
मोदी ने कहा कि सीएम कहते थे कि भाजपा के लोग सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं यदि सबूत है तो केंद्र सरकार कार्रवाई करें, अब जब केंद्र ने कार्रवाई कर दी है तो मुख्यमंत्री भी कार्रवाई करें। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा नेता प्रेमरंजन पटेल, देवेश कुमार मौजूद थे।
भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन करने के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है। उन्होंने कुमार से आग्रह किया कि उन्हें राजद व कांग्रेस को भी समर्थन के लिए तैयार करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment