TOC NEWS
हॉलीवुड से आया ये ‘कपिंग थेरेपी’ क्रेज आजकल हर कोई स्टार अपना रहा है कई बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पर इसका जूनून सवार है और ये कई बार देखा गया है।
बॉलीवुड में भी दर्दनाक कपिंग थेरेपी को लेकर रुझान बढ़ा है कई मॉडल्स को पिछले दिनों से इस चाइनीज थेरेपी का सहारा लिया था इसकी शुरुआत 1550 ईसा पूर्व में हुई थी और अब नयी तस्वीरों से साथ अब एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने इस दर्दनाक थेरेपी का सहारा लिया है उर्वशी ने अपनी इस तस्वीरो को सोशल मिडिया पर शेयर किया है इस थेरेपी के जरिए शरीर के अंदर की गंदगी को बाहर निकाला जाता है और ये रियो ओलंपिक के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में आई थी।
आपको बता दे की उर्वशी ने भी इसे दर्दनाक बताया है और अपनी फिल्लिंग शेयर की कुछ दिनों पहले बानी जे ने भी इस थेरपी का सहारा लिया था और बताया की इसके बाद आप फ्रेश महसूस करते हैं भले ही बॉलीवुड ये थेरपी अभी आयी हो लेकिन हॉलीवुड में ये पहले से ही चर्चित है आप सोच सकते है ये कितना दर्दनाक होता है
इस थेरपी में एक्यूपेंचरिस्ट रूई के गोले को पहले शराब में भिगोते हैं ग्लास या कप में रखकर इसमें आग लगा दी जाती है उसके बाद इस आग को बुझाकर गर्म बर्तन को तुरंत ही स्किन पर रखा जाता है जिसे स्किन खींचती है और अंदर की गंदगी बाहर आ जाती है इससे थेरपी से माइग्रेन के कारण पीठ और गर्दन में होने वाली अकड़न से आराम मिलता है क्योकि इसे स्किन टिश्यू और बर्तन के बीच में एक वैक्यूम बन जाता है इससे शरीर का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है और मांसपेशियों को आराम मिलता है इसके जरिए स्किन में कसाव, मुहांसे, एक्जिमा आदि की समस्या भी दूर होती है
आइये जानते है और किस किस ने इस थेरेपी का सहारा लिया है
बानी जे
जस्टिन बीबर
No comments:
Post a Comment