TOC NEWS
मुम्बई: बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी का कहना है कि भाई-भतीजावाद हर जगह मौजूद है, लेकिन यह बॉलीवुड में बाहरी लोगों के रास्ते बंद नहीं करता|
कियारा ने कहा, किसी भी इंडस्ट्री में यह आसान नहीं होने जा रहा| भाई-भतीजावाद हर जगह मौजूद है| किसी भी क्षेत्र में, संपर्को के द्वारा काम मिलने में आसानी रहती है| लेकिन मैं महसूस करती हूं कि यहां कई कलाकार ऐसे हैं, जिन्होंने खुद से अपनी पहचान बनाई है|
कियारा ने कहा, उदाहरण के लिए प्रियंका चोपड़ा को ही ले सकते हैं| उन्होंने जो प्राप्त किया है, वह फिल्म कलाकारों के बच्चे नहीं कर पाए| इसलिए, मैं सोचती हूं कि सबकी अपनी यात्रा होती है| जब आप एक कलाकार के बच्चे होते हैं, तब आपकी पहली फिल्म आसान हो जाती है, लेकिन इसके अलावा आपकी पूरी सफलता दर्शकों और उनके द्वारा आपकी स्वीकार्यता पर निर्भर होती है|
No comments:
Post a Comment