TOC NEWS
राजनीति में कब क्या हो सकता है, इसका अंदाजा लगाना तो मुश्किल है लेकिन सूत्रों की माने तो बीजेपी के पितामह लालकृष्ण आडवाणी BJP के लिए मुसीबत बन सकते हैं ।
2014 के लोकसभा चुनाव के बाद जिस प्रकार BJP ने आडवाणी को दरकिनार किया है, उससे आडवाणी काफी आहत हैं लेकिन वह खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं। अब उनके पास एक बेहद शानदार विकल्प है।
आडवाणी राष्ट्रपति उम्मीदवारी के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं और अगर आडवाणी ऐसा करते हैं तो बीजेपी दो गुटों में बैठ जाती है एक गुट आडवाणी और दूसरा मोदी गुट। आडवाणी बीजेपी के कद्दावर नेता हैं और RSS एवं बीजेपी के बड़े नेता आडवाणी को सपोर्ट करते हैं। सूत्रों की माने तो अगर आडवाणी ऐसा करते हैं तो कांग्रेस सहित विपक्षी दल आडवाणी के साथ नजर आएंगे, क्योंकि विपक्ष हर संभव बीजेपी को तोड़ने की कोशिश करेगा देश में जब से मोदी की लहर चली है, उसके बाद सभी दल मोदी के सामने हवा हुए जा रहे हैं ऐसे में मोदी को रोकना एक विपक्ष के पास आडवाणी एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं अगर ऐसा होता है तो अमित शाह और मोदी के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद चुनाव हार सकते हैं।
विपक्ष लगातार बीजेपी को रोकने के लिए आडवाणी को डाल बनाने की कोशिश कर रहा है इसलिए यह खबर और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।
No comments:
Post a Comment