TOC NEWS // 11 जून 2017,
नई दिल्ली । मवेशियों के खरीद फरोह को लेकर केंद्र सरकार के नोटिफिकेशन के खिलाफ दो पूर्व बीजेपी नेताओं ने बीफ फेस्टिवल का आयोजन किया। इसका आयोजन शनिवार को मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स के जिला हेडक्वॉटर्स के टुरा में किया गया। इस फेस्टिवल में सैकड़ों लोग शामिल हुए। खबर है कि पड़ोसी जिलों में भी इसका आयोजन किया जाएगा।
बीजेपी वेस्ट गारो हिल्स के जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले बर्नार्ड एन मारक ने कहा कि यह फेस्टिवल वेस्ट गारो हिल्स के जिला हेडक्वॉटर्स के टुरा में आयोजित किया गया और आने वाले हफ्तों में और भी पड़ोसी जिलों में आयोजित किए जाएंगे।
बर्नार्ड ने बताया कि रात 8 बजे तक 500 लोग इसमें शामिल हुए थे। हमें उम्मीद है कि कई और लोग भी इसमें शामिल होंगे। बता दें कि इसके बाद नॉर्थ गारो हिल्स के जिला अध्यक्ष बच्चू सी मारक के पार्टी से इस्तीफा दिया, जिसके बाद इलाके के 500 युवा विंग के कार्यकर्ताओं ने भी इस्तीफा दे दिया।
इतना ही नहीं, बर्नार्ड ने कहा कि इस बिछी-बीफ उत्सव का मकसद हमारे स्थानीय कानूनों और परंपराओं का अनादर करने को लेकर बड़े नेताओं को चेतावनी देना है। बीफ खाना हमारा अधिकार है और इसका सभी को सम्मान करना चाहिए। केंद्र सरकार का नोटिफिकेशन यहां के लोगों को पसंद नहीं आया।
इसे भी पढ़ें :- कुकर्म के दोषी नाबालिग को मिली रौंगटे खड़ी करने वाली सजा, सुन अापका भी मन होगा विचलित
वहीं, एक और पूर्व नेता ने कहा कि मैंने पार्टी इसलिए छोड़ा, क्योंकि वह हम लोगों पर हिंदुत्व विचारधारा थोपना चाहती है। हमें पार्टी में अलग-थलग सा महसूस हो रहा था। बीफ खाना हमारी परंपरा का हिस्सा है और फेस्टिवल का आयोजन का मकसद यही दिखाना है।
No comments:
Post a Comment