TOC NEWS
नई दिल्ली। 1 जुलाई से देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू हो रहा है। इसका असर बैंकिंग सेवाओं पर भी होगा। हम आपको बता रहे हैं कि 1 जुलाई के बाद कौन सी बैंकिंग सेवाएं महंगी हो जाएंगी।
एटीएम से पैसा निकालना होगा महंगा
1 जुलाई से आपके लिए एटीएम से पैसा निकालना महंगा हो जाएगा। जीएसटी के तहत 1 जुलाई से एटीएम ट्रांजैक्शन चार्ज पर 18 फीसदी टैक्स लगेगा जो कि अब तक 15 फीसदी था। मौजूदा समय में अपने बैंक के एटीएम से महीने में 5 ट्रांजैक्शन और दूसरे बैंक के एटीएम से 3 ट्रांजैक्शन फ्री हैं। हालांकि देश के छह बड़े शहरों में अपने बैंक के एटीएम से 3 ट्रांजैकशन फ्री है। इससे अधिक ट्रांजैक्शन करने पर प्रति ट्रांजैक्शन 20 रुपए और सर्विस टैक्स देना होता है।
लोन लेना होगा महंगा
1 जुलाई से आपके लिए बैंक से हर तरह का लोन लेना महंगा हो जाएगा। बैंक हर तरह के लोन के लिए लोन प्रोसेसिंग फीस लेते हैं। लोन प्रोसेसिंग फीस में सर्विस टैक्स भी शामिल होता है। ऐसे में टैक्स अब 15 फीसदी से बढ़ कर 18 फीसदी लगेगा।
ब्रांच में कैश ट्रांजैक्शन भी होगा महंगा
कई बैंकों ने होम ब्रांच से एक माह में फ्री कैश ट्रांजैक्शन की लिमिट तय कर दी है। भारतीय स्टेट बैंक में यह लिमिट 3 है। होम ब्रांच में एक माह में 3 से अधिक बार कैश लेन देन करने पर प्रति ट्रांजैकशन 50 रुपए और सर्विस टैक्स लिया जाता है। ऐसे अब आपको प्रति ट्रांजैक्शन अधिक पैसा देना होगा।
ऑनलाइन फंड ट्रांसफर होगा महंगा
मौजूदा समय में बैंक ऑनलाइन फंड ट्रांसफर के लिए रकम के आधार पर 2 रुपए से 5 रुपए प्रति ट्रांजैकशन चार्ज करते हैं। 1 जुलाई से आपको आनलाइन फंड ट्रांसफर के लिए अधिक पैसे देने होंगे।
बैंक से चेक लेना होगा महंगा
बैंक चेक जारी करने के बदले 50 या 100 रुपए चार्ज करते हैं। ऐसे में 1 जुलाई से अगर आप बैंक से चेक इश्यू कराते हैं तो इसके लिए आपको अधिक पैसे देने होंगे।
No comments:
Post a Comment