TOC NEWS
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
सुनील गावस्कर भारत पाकिस्तान मैच के दौरान ना केवल क्रिकेट प्रशंसक बल्कि कभी कभी पूर्व क्रिकेटरों पर भी खेल का जुनून सवार हो जाता है। ऐसा ही कुछ आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के दौरान देखने को मिला। टॉस जीतकर कप्तान विराट कोहली ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसी दौरान पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने मजाक में कह दिया कि अगर पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 250 रन बना लेता है तो वह अपनी मूंछे मुडवा लेंगे। दरअसल गावस्कर मूंछे रखते ही नहीं इसलिए उन्होंने आगे कहा कि वो अपनी नकली मूंछे मुड़वाएंगे।
अब गावस्कर की नकली मूंछे बचाने का जिम्मा भारतीय गेंदबाजों पर है। गावस्कर ने एक और पूर्व भारतीय खिलाड़ी रवि शास्त्री के सामने ये बात कही। शास्त्री ने भी मैच को लेकर भविष्यवाणी की, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान 48 रनों के अंदर दो विकेट गंवा देगी। हालांकि उनकी यह भविष्यवाणी को गलत साबित हो गई क्योंकि इस समय पाकिस्तान ने बिना विकेट खोए 48 से ज्यादा रन बना लिए हैं। हालांकि चौथे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने फखर जमान को महेंद्र सिंह धोनी के हाथों विकेट के पीछे कैच करा दिया था लेकिन बुमराह का पैर लाइन के काफी आगे था इसलिए अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया। गावस्कर या शास्त्री की भविष्यवाणी सच हो ना हो लेकिन मैच जीतने के लिए भारत को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
No comments:
Post a Comment