मुख्यमंत्री के सचिव एस के मिश्रा |
- *मंदसौर किसान हत्या : मुख्यमंत्री के सचिव एस के मिश्रा के कहने पर गोलिया दागी, हत्या का आरोपी बनाने हाईकोर्ट में याचिका पेश*
- *मंदसौर 6 व्यक्तियों की गोली मारने के मामले मैं हत्या का प्रकरण दर्ज करने हाईकोर्ट में याचिका पेश*
TOC NEWS @ विनय जी डेविड
15 जून 2017
भोपाल, मंदसोर 6 किसानों की हत्या का मामला दिनपर दिन गरमाता जा रहा है, इस मामले को लेकर आज इंदौर हाईकोर्ट में एक पत्रकार ने इस हत्या के विरोध में हत्या का प्रकरण दर्ज करने के लिए माननीय न्यायालय के यहां याचिका प्रस्तुत कर आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करने की माँग है.
टीओसी न्यूज़ को बताया कि प्रस्तुत याचिका में याचिकाकर्ता ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सचिव एस के मिश्रा के निर्देश पर मंदसौर के एसपी ओपी त्रिपाठी ने गोली चलाने के आदेश दिए थे जिस पर पुलिस प्रशासन ने निहत्थे आंदोलनरत किसानों के ऊपर गोलियों की बौछार कर उन लोगों को लाशों के ढेर में बदल दिया, सोची-समझी राजनीति के पीछे हत्या करवाने के षड्यंत्र के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज करने हेतु याचिका प्रस्तुत की गई है की इनको हत्या का आरोपी बनाया जाए।
साथ ही याचिका में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा इस मामले में 1-1 करोड़ रूपए की मुआवजा राशि बांटने की घोषणा की है उस पर तत्काल रोक लगाई जाए क्योंकि सरकार और प्रशासन ने खुद ही मारे गए लोगों की जो रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है उसमे किसानों की मृत्यु नहीं वरन मारे गए लोगों को तस्कर बताया गया था. ऐसे मैं इन लोगों के परिजनों को एक एक करोड़ की राशि दिया जाना उचित नहीं होगा इस पर रोक लगाई जाये।
उक्त याचिका को याचिकाकर्ता अवधेश भार्गव की ओर से अधिवक्ता यावर खान ने पेश की। शीघ्र सुनवाई की माँग निवेदन पर न्यायालय में प्रकरण की सुनवाई सोमवार तक करने हेतु नियत की है
No comments:
Post a Comment