सांस्कृतिक एवं सूचना केन्द्र स्मार्टसिटी परिसर के विघुत सब स्टेशन से कॉपर पट्टियॉ चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार, चुराई हुई कॉपर पट्टियॉ जप्त |
जबलपुर. थाना ओमती में दिनांक 19/7/25 को सौरभ दीक्षित उम्र 38 वर्ष निवासी ब्यौहार बाग बेलबाग ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह नेताजी सुभाष चन्द्र बोस सांस्कृतिक एवं सूचना केन्द्र स्मार्टसिटी मे कार्यालय प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। उक्त बिल्डिंग मे बिद्युत सबस्टेशन में ट्रान्सफार्मर एवं जनरेटर लगा हुआ है। दिनांक 12/07/2025 को बिल्डिंग में ड्यूटी पर उपस्थित कर्मचारी रवि शंकर विश्वकर्मा जो मैनेजर है ने बताया कि सांस्कृतिक एवं सूचना केन्द्र मे लगे बिद्युत सबस्टेशन में स्थित ट्रान्सफार्मर एवं जनरेटर मे लगी कपर अर्थिग की पट्टी कोई अज्ञात व्यक्ति दिनांक 10-11/07/2025 की दरमियानी रात चोरी कर ले गया है। उसने आकर देखा तो सांस्कृतिक एवं सूचना केन्द्र मे लगे बिद्युत सबस्टेशन में स्थित टान्सफार्मर एवं जनरेटर मे लगी 11 कपर पट्टी नहीं थी। रिपोर्ट पर धारा 303(2) बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये मिले फुटेज के आधार पर चिन्हित युवक को घंटाघर के पास घेरांबंदी कर पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम राज साकेत उम्र 19 वर्ष निवासी चेरीताल खेरमाई के पास कोतवाली बताया जिससे सघन पूछताछ करने पर दिनॉक 11-7-25 की रात्रि में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस सांस्कृतिक एवं सूचना केन्द्र स्मार्टसिटी से कॉपर पट्टिा चुराना स्वीकार करते हुये चुराई हुई कापर पट्टियों को घंटाघर के पास स्थित नाले के किनारे छिपाकर रखना बताया, आरोपी की निशादेही पर चुराई हुई कॉपर पट्टियॉ जप्त करते हुये आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार करते हुये मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया।
पकडा गया आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध 4 अपराध चोरी के पंजीबद्ध है।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को गिरफ्तार कर चुराई हुई कॉपर पट्टियॉ जप्त करने में थाना प्रभारी ओमती श्री राजपाल सिंह बघेल के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक देवेन्द्र उपाध्याय, महेन्द्र शुक्ला, आरक्षक सुनील, मनीष, राजवीर सुनील सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment