Sunday, June 30, 2019

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों के लिए महत्वपूर्ण : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों के लिए महत्वपूर्ण : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
मुख्यमंत्री ने किया संत माइकेल अंग्रेजी माध्यम स्कूल के नये विद्यालय भवन का उद्घाटन
रायगढ़, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज रामभांठा में संत माइकेल अंग्रेजी माध्यम स्कूल के नये विद्यालय भवन का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखती है। 
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यक्ति को बेहतर इंसान बनाती है एवं व्यक्ति जीवन में नई ऊंचाईयां प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को जिस क्षेत्र में रूचि हो उस क्षेत्र में उन्हें बढ़ावा देने का कार्य अभिभावक एवं समाज करें। बच्चों के व्यक्तित्व विकास का बेहतर अवसर प्रदान करें ताकि वे प्रदेश एवं देश की सेवा कर सकें। उन्होंने कहा कि बच्चों के पढऩे के लिए अच्छे पढ़ाई का वातावरण होना जरूरी है।

उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आज एक अच्छा स्कूल कैम्पस बच्चों के लिए मिला है, जहां उन्हें अच्छी शिक्षा मिलेगी और वे अच्छे नागरिक बनेंगे। उन्होंने बालिकाओं द्वारा किए गए शास्त्रीय नृत्य की सराहना की। उन्होंने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल ने कहा कि एक अच्छा स्कूल नगरवासियों को मिला है। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक श्री प्रकाश नायक ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस अवसर पर विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया, श्री चक्रधर सिदार, श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, कलेक्टर श्री यशवंत कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल, बिशप पतरस मिंज, बिशप पाल टोप्पो एवं श्री सरजियस मिंज सहित बड़ी संख्या में बच्चें एवं नागरिक उपस्थित थे।

गांजा बिक्री करने की फिराक में घुम रहे दो व्यक्तियों को पूंजीपथरा पुलिस ने पकड़ा

TOC NEWS @ www.tocnews.org
संबंधित इमेज
गांजा बिक्री करने की फिराक में घुम रहे दो व्यक्तियों को पूंजीपथरा पुलिस ने पकड़ा
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़ । थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक अमित सिंह को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम गेरवानी बस स्टैण्ड में दो व्यक्ति अवैध रूप से गांजा बैग में रखकर बिक्री के लिये ग्राहक तलाश करते हुए बस का इंतजार कर रहे हैं ।
सूचना पर थाना प्रभारी हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ गेरवानी बस स्टैण्ड के पास पहुंचे । जहां संदेही *बल्लभ चौहान पिता स्व0 द्रिप साय चौहान उम्र 54 वर्ष सा0 डीपापारा बेंगची थाना बरमकेला जिला रायगढ (छ0ग0)* एवं *राजेश चौहान पिता करमू चौहान उम्र 37 वर्ष सा0 घुचापाली थाना बरमकेला जिला रायगढ* को एक बैग के साथ पकडे ।
बैग के अंदर मिले  02 पैकेट में 480 ग्राम एवं 420 ग्राम मादक पदार्थ गांजा *कुल 900 ग्राम किमती 1800 रूपये* को जप्त किया गया है । आरोपियों के विरूद्ध थाना पूंजीपथरा में अप.क्र. 116/19 धारा 20(B) NDPS ACT की कार्यवाही की गई है ।

सिटी बस सड़क किनारे गड्ढे में गिरी, घायलों के लिए मदद के लिए पहुंचा सरिया, बरमकेला, चंद्रपुर ERV वाहन

सिटी बस सड़क किनारे गड्ढे में गिरी, घायलों के लिए मदद के लिए पहुंचा सरिया, बरमकेला, चंद्रपुर ERV वाहन
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़।  आज दिनांक 30. 06 .2019 के दोपहर 15:42 बजे कमांड कंट्रोल रायपुर द्वारा डायल 112 अंतर्गत चलने वाली सरिया, बरमकेला, चंद्रपुर ERV वाहन को विश्वासपुर, सरिया  रोड एक्सीडेंट के इवेंट पर रवाना किया गया क्योंकि आज दोपहर बरमकेला से रायगढ़ आ रही सिटी बस को बस का चालक विश्वासपुर सरिया के पास सड़क किनारे गड्ढे में घुसा दिया था
जिससे वाहन में बैठे लगभग 15 लोग घायल हो गए थे घायल पंजू सारथी उम्र 35 वर्ष , दुलार सारथी 44 वर्ष , विकास सारथी 12 वर्ष सभी  निवासी मिट्ठू मोड़ा सुंदरी भट्ट 32 साल , कमल भट्ट 39 साल,  बिपाश भट्ट 12 वर्ष सभी निवासी कोसमपाली को चोटे आई थी जिन्हें डायल  स्टाफ द्वारा  सीएससी बरमकेला में भर्ती कराया गया है ।

भूमाफिया ने एसडीएम कार्यालय में पटवारी के साथ मारपीट की, पुलिस को चकमा दे आरोपी फरार

भूमाफिया ने एसडीएम कार्यालय में पटवारी के साथ मारपीट की, पुलिस को चकमा दे आरोपी फरार 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा : एसडीएम कार्यालय में साप्ताहिक अवकाश के दिन विधानसभा की जानकारी तैयार कर रहे पटवारी के साथ भूमाफिया के एक युवक ने मारपीट की। युवक ने मारपीट कर शासकीय दस्तावेज फाड़ दिए, बिरलाग्राम पुलिस ने मारपीट करने वाले युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
आपदा प्रबंधन की बैठक में शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को पुख्ता सुरक्षा प्रबंध उपलब्ध कराने का दावा करने वाले एसडीएम आरपी वर्मा के कार्यालय में साप्ताहिक अवकाश के दिन पटवारी के साथ मारपीट हो गई। जिससे शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। विधानसभा की आवश्यक जानकारी बनाने के लिए पटवारी अनिल शर्मा रविवार को एसडीएम कार्यालय की नाजीर शाखा में बैठकर जानकारी बनान रहे थे।
इसी दौरान सीमांकन करने की बात को लेकर भूमाफिया दिनेश कुमार मीणा मौके पर पहुंचे और पटवारी शर्मा के साथ बहस करने लगा। इसी दौरान मीणा ने शर्मा के  साथ मारपीट करना शुरु कर दी, अन्य कर्मचारियों ने बीच बचाव को दोनों को अलग अलग कर दिया। मारपीट के दौरान मीणा ने शासकीय दस्तावेज भी फाड़ दिए।
बिरलाग्राम पुलिस ने पटवारी शर्मा की शिकायत पर आरोपी मीणा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। पटवारी शर्मा बिरलाग्राम थाने में बैठक आरोपी मीणा के खिलाफ प्रकरण दर्ज करा रहे थे वहीं आरोपी एसडीएम कार्यालय के आसपास दोबारा मारपीट करने के लिए चक्कर लगा रहा था। सूचना मिलने पर बिरलाग्राम पुलिस ने दबिश भी दी, लेकिन आरोपी मीणा फरार हो गया।

रामपुरा- एक महिला ने की आत्महत्या दूसरे यूवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

रामपुरा- एक महिला ने की आत्महत्या दूसरे यूवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ नीमच  // विश्वजीत भट्ट  : 9575888891 
रामपुरा नगर के बादी पूरा मोहल्ला में रहने वाली महिला सोहन भाई पति किशोर जाती रेगर उम्र 26 वर्ष ने कल शाम करीब 4:30 बजे घर के छत पंखे से लटक कर आत्महत्या की सूत्रों के मुताबिक घटना के दौरान महिला  घर पर अकेली  थी और महिला की यह दूसरी शादी  थी.
खबर लिखे जाने तक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया पुलिस प्रशासन की जानकारी वही नगर के भानपुरा दरवाजा मोहल्ला में रहने वाले एक युवक का नाम  करणसिंह पिता देवीलाल कुशवाहा उम्र 40 वर्ष ने जहरीली दवा पीकर आत्महत्या की कोशिश की लेकिन समय पर अस्पताल ले जाने पर जान बच गई पुलिस द्वारा आत्महत्या के प्रयास के कारणों की जांच शुरू की गई.

विधायक के कार्यालय के बाहर किए पांच फायर, क्षेत्र में फैली सनसनी

भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय समर्थकों ने स्वागत में गोलियां चला के लिए इमेज परिणाम
विधायक के कार्यालय के बाहर किए पांच फायर, क्षेत्र में फैली सनसनी
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
इंदौर। भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय आज सुबह जब जेल से रिहा हो गए तो खुशी मनाते हुए उनके समर्थकों ने स्वागत में गोलियां चला दी। विधायक के कार्यालय के बाहर पांच फायर किए गए जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
नगर निगम के एक अदने अधिकारी को बैट से मार देने के कारण जेल की यात्रा पर जाने को मजबूर हुए विधायक विजयगर्वीय की रविवार सुबह रिहाई की गई। जिला जेल से हुई रिहाई के बाद वे सीधे भाजपा के कार्यालय पर पहुंचे। वहां भाजपा के नेताओं के साथ बंद कमरे में एक बैठक की। इस समय वहीं भाजपा कार्यालय के दूसरी ओर बने विधायक कार्यालय पर जश्न शुरू हो गया। विधायक के समर्थक जमा हो गए थे। इन समर्थकों को अपने नेताजी की रिहाई की खुशी थी। यह खुशी सिर चढ़कर बोल रही थी। इस खुशी में इन समर्थकों ने कार्यालय के बाहर हर्ष फायर किया। एक के बाद एक पांच गोलियां चलाई गई। गोलियों की आवाज क्षेत्र में गूंज गई जिसके साथ ही गोली चलने से निकलने वाला धुआं भी आसमां की ओर बढ़ता हुआ नजर आने लगा।
इस हर्ष फायर के द्वारा भाजपाइयों ने अपनी खुशी का इजहार किया तो वहीं फायर की इस आवाज ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। नागरिक हड़बड़ा गए, यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां पूरा आवासीय क्षेत्र लगा हुआ है।  रविवार का दिन होने के कारण अधिकांश नागरिक अपने घरों में थे, कोई अलसा रहा था तो कोई सुस्ता रहा था। इसी बीच धड़ाधड़ गोलियों की आवाज गूंजने लगी। इससे नागरिक हड़बड़ा गए और यह जानने की कोशिश करने में लग गए कि आखिर क्या हो गया जो जावरा कंपाउंड के शांत क्षेत्र में गोलियां चल रही है।
पुलिस को नहीं मालूम
इस मामले में जब पुलिस थाने से जानकारी लेने के लिए संपर्क किया गया तो पुलिस थाना संयोगितागंज के अधिकारियों का कहना था कि अभी हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है। ऐसे में यह प्रश्न मौजू हो जाता है कि क्या पुलिस के द्वारा विधायक की सुरक्षा के लिए बल नहीं लगाया गया था। पुलिस के अधिकारी तो जानकारी के ना होने के नाम पर अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे थे।

मुस्लिम होकर माँग सिंदूर लगाने से विवाद में फंसी तृणमूल सांसद नुसरत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां के लिए इमेज परिणाम
मुस्लिम होकर माँग सिंदूर लगाने से विवाद में फंसी तृणमूल सांसद नुसरत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
मुंबई: तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां मंगलवार यानि 25 जून को पहली बार संसद पहुंचीं और उन्होंने शपथ ली। इस दौरान नुसरत के लुक ने सबको इंप्रेस किया। इस दौरान उनकी मांग का सिंदूर और वन्दे मातरम चर्चा का विषय बना हुआ है। शपथ के दौरान नुसरत मांग में सिंदूर, हाथ में मेहंदी, लाल चूड़ा और साड़ी… इंडियन स्टाइल में संसद पहुंचीं। लेकिन कुछ लोगों को नुसरत का यह अंदाज पसंद नहीं आया। नुसरत अपनी मांग में भरे सिंदूर को लेकर लोगों के निशाने पर आईं।
दरअसल, लोगों का कहना था कि नुसरत एक मुस्लिम महिला हैं तो वो सिंदूर कैसे लगा सकती हैं।मुस्लिम महिलाएं मांग में सिंदूर नहीं भरती हैं ऐसे में मांग में सिंदूर देख नुसरत से ये सवाल किया जा रहा है कि क्या उन्होंने अपना धर्म बदल लिया है।

नुसरत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

इस मामले पर नुसरत ने कहा कि जैन शख्स से शादी करने का मतलब यह नहीं है कि उन्होंने अपनी मुस्लिम पहचान छोड़ दी है। टीएमसी सांसद ने एक इंग्लिश न्यूजपेपर से बातचीत करते हुए कहा कि हिंदू से शादी करने का मतलब वास्तव में यह नहीं है कि मैं अपना धर्म बदल लूंगी।
मैं मुसलमान पैदा हुई थी और आगे भी रहूंगी। दूसरे धर्मों के अनुष्ठानों का सम्मान करने में कोई बुराई नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मैं सभी धर्मों के अनुष्ठानों साथ खड़ी हूं और सभी धर्मों का सम्मान करती हूं। मेरा धर्म मुझे किसी अन्य धर्म के खिलाफ खड़े होने के लिए नहीं कहता।
बता दें कि नुसरत ने ब‍िजनेसमैन न‍िख‍िल जैन संग 19 जून को टर्की के बोडरम स‍िटी में शादी की। नुसरत ने हिन्दू और क्रिश्चन रीति रिवाज से शादी रचाई थी।

जंगली नीलगाय से सामने आने से एक महिला की मौत और दो व्यक्ति घायल

जंगली नीलगाय से सामने आने से एक महिला की मौत और दो व्यक्ति घायल
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ नीमच  // विश्वजीत भट्ट  : 9575888891 
नीमच - मन्दसौर जिले गुराडिया बायपास पर आज कार से इन्दौर से नीमच की और जा रहे थे जिसमें तीन लोग सवार थे की अचानक बायपास पर जंगली जानवर जिसका नाम नीलगाय सामने आने से कार पलटी खा गई जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई 
विशाल नामक युवक जोकि इन्दौर तेजाजी नगर का निवासी है अन्य आमन नामक युवक घायल खबर की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों की मौके पर पहुंच गई हैं और घायल व्यक्ति को और मृतकों मन्दसौर जिला चिकित्सालय भेजा गया है जहाँ दोनों का उपचार चल रहा है 
वही घायल व्यक्ति के घर वालों को पुलिस ने सूचना देदी गई हैं देखो वहीं पुलिस इस मामले में जाँच चल रही और भी खबर आनें वाली इंतजार करों आखिरकार क्या है पुरा मामला पुलिस जांच चल रही

BJP विधायक आकाश विजयवर्गीय जेल से छूटे, भाजपा कार्यालय में हुई फायरिंग

BJP विधायक आकाश विजयवर्गीय जेल से छूटे, भाजपा कार्यालय में हुई फायरिंग 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ, जिला इंदौर // मनोज मिश्रा  : 9907289069
  • आकाश विजयवर्गीय जेल से बाहर आये 
  • आकाश ने कहा जेल में उन्हें कोई तकलीफ नही हुई
  • मजदूर के बेटे है हर परिस्थिति में रहने की आदत 
  • आकाश जैसे ही घर पहुँचे उनकी नजर उतारी गई 
  • समर्थकों ने जुलूस निकाला
इंदौर. इंदौर के बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय को जमानत की खबर सुनकर इंदौर बीजेपी ऑफिस में उनके समर्थकों ने एक बार फिर कानूनी की धज्जियां उड़ाई. इंदौर नगर निगम के अधिकारी धीरेंद्र बायस को क्रिकेट बैट से पीटने के आरोपी आकाश विजयवर्गीय के समर्थकों ने खुले आम हवाई फायरिंग कर खुशी का इजहार किया, और ये सब हुआ इंदौर में बीजेपी दफ्तर के सामने. इसके अलावे आकाश विजयवर्गीय के समर्थकों ने आतिशबाजी और नारेबाजी भी की.
मध्यप्रदेश के इंदौर में निगम अफसर की बैट से पिटाई करने के मामले में आरोपी भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय रविवार को जमानत पर रिहा हो गए। उन्होंने कहा, 'मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मुझे दोबारा बल्लेबाजी करने का अवसर न दे।
अब गांधीजी के दिखाए रास्ते पर चलने की कोशिश करूंगा।' इंदौर जेल से बाहर आने पर समर्थकों ने माला पहनाकर आकाश का स्वागत किया। शनिवार शाम जमानत मिलने पर उनके समर्थकों ने भाजपा कार्यालय के बाहर हर्ष फायरिंग भी की। 26 जून को गिरफ्तारी के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।
आकाश ने मीडिया सेकहा, ''जब पुलिस के सामने ही एक महिला को खींचा जाता है, मुझे उस समय कुछ और करने की बात समझ में नहीं आई। मैंने जो भी किया मुझे उसका अफसोस नहीं। लेकिन भगवान मुझे दोबारा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं दे।''
रविवार को जेल प्रशासन ने आकाश को तय समय से डेढ़ घंटे पहले यानी साढ़े सात बजे ही रिहा कर दिया, ताकि जेल के बाहर भीड़ एकत्रित न हो।

आकाश विजयवर्गीय कांड : म.प्र. स्तर पर विरोध प्रदर्शन ज्ञापन, नगर पालिका अधिकारीयों ने मांगी पुलिस सुरक्षा

आकाश विजयवर्गीय कांड : म.प्र. स्तर पर विरोध प्रदर्शन ज्ञापन, नगर पालिका अधिकारीयों ने मांगी पुलिस सुरक्षा

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
खाचरोद । म.प्र. मे नगर निगम नगर पालिका व नगर पालिका के सीएमओ व कर्मचारीयों के साथ हो रही प्राणघात हमले की घटना के वीरोध मे सुरक्षा हेतु म.प्र. स्तर के सभी मुख्यालय स्तर ज्ञापन दिये, उसी कड़ी में खाचरौद नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार सुनील जयसवाल को ज्ञापन प्रेषीत किया।
आपको बतादे कि पिछले दिनो इंदौर में आकाश विजयवर्गीय ने झोनल अधिकारी के साथ और सतना जीले के रामनगर परीषद के सीएमओ देवरतन सोनी के साथ मारपीट की घटना हुई थी।

इसी के चलते म.प्र. के साथ खाचरौद में विरोध ज्ञापन दिया और आवश्यकतानुसार पुलीस सुरक्षा की माग करी है तथा 1 जुलाई 2019 को कालीपट्टी बाधकर कलमबंद कर विरोध प्रदर्शीत करेगे, शहरो मे जलप्रदाय सतत रहेगा।

पाटन न्यायालय परिसर में दिन दहाडे़ फायर कर प्राणघातक हमला करने वाले एवं उनके सहयोगी आरोपी गिरफ्तार

पाटन न्यायालय परिसर में दिन दहाडे़ फायर कर प्राणघातक हमला करने वाले एवं उनके सहयोगी आरोपी गिरफ्तार


TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर। दिनॉक 11-4-19 को ग्राम सगडा निवासी श्री रामजी श्रीपाल के खाली पडे मकान के गलियारे मे प्लास्टिक की बोरी के अंदर अपहृत बालक बादल गिरी गोस्वामी उम्र 10 वर्ष का शव मिला था। अज्ञात आरोपी के द्वारा मुंह दबाकर हत्या करना पाया जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 364,302,201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी करते हुये प्रकरण में आरोपी 1-मोहनलाल उर्फ गुडडु तिवारी 2-मुकेष श्रीपाल 3-अनिल उर्फ अन्नू गोस्वामी  तीनों निवासी ग्राम सगडा थाना चरगवॉ को दिनॉक 18-4-19 को गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के आदेशानुसार उप जेल पाटन मे निरूद्ध कराया गया था।

आज दिनॉक 28-6-19 को 1-मोहनलाल उर्फ गुडडु तिवारी 2-मुकेष श्रीपाल 3-अनिल उर्फ अन्नू गोस्वामी   पाटन उप जेल से पाटन न्यायालय पुलिस अभिरक्षा में शासकीय वाहन से कोर्ट परिसर ले जाया गया था , दोपहर लगभग 3-30 बजे न्यायालय परिसर में अचानक 3-4 युवक पहुंचे जिसमें से एक युवक के द्वारा पिस्टल से मोहनलाल उर्फ गुड्डू तिवारी एवं मुकेश श्रीपाल  पर 4-5 राउंड फायर किये, जिसमें से 1 गोली गुड्डू तिवारी के सिर के पीछे के तरफ तथा 1 बोली मुकेश श्रीपाल के कंधे में लगी, दोने गिर पडे तो सभी भागने लगे, पेशी पर ले जाये गये, आरक्षक जितेन्द्र कटारे, विजय सोनी एवं होमगार्ड सैनिक हरि प्रसाद झारिया के द्वारा पकडने का प्रयास किया गया, आरक्षक विजय सोनी पर भी भाग रहे आरोपी के द्वारा फायर किया गया,



बहादुरी का परिचय देते हुये फायर करने वाले आरोपी एवं उसके अन्’य दो साथियों को पकडा गया, जिन्होंने पूछताछ पर अपने नाम 1-राजा यादव उम्र 19 वर्ष निवासी अनवर गंज मस्जिद के पास थाना हनुमानताल, 2- दिलीप गोस्वामी उम्र 20 वर्ष निवासी कुदवारी अमखेरा, 3-विश्वनाथ कोल उम्र 24 वर्ष निवासी कुदवारी अमखेरा बताये , तीनों को अभिरक्षा मे लेकर थाना पाटन ले जाया गया, फायर करने वाले आरोपी राजा यादव के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल जप्त की गयी, वहीं दोनो घायलों को तत्काल पाटन अस्पताल ले जाया गया जहॉ से प्राथमिक उपचार बाद मैट्रो अस्पताल मे लाकर भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी लगते ही, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. राय सिंह नरवरिया मैट्रो अस्पताल पहुंचे ।

घटना की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री विवेक शर्मा (भा.पु.से.),  एवं पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर श्री भगवत सिंह चौहान (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) को तत्परता पूर्वक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

तत्काल पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर श्री भगवत सिंह चौहान (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) थाना पाटन पहुंचे, घटना स्थल का निरीक्षण कर पकडे गये आरोपियों से पूछताछ कर घटना में अन्य आरोपियों के बारे मे भी बारीकी से पतारसी कर गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया।

पकडे गये आरोपी राजा यादव से बारिकी से पूछताछ की गयी एवं दिलीप गोस्वामी के मोबाईल फोन को चैक किया गया जिसमे पाया गया कि दिलीप द्वारा आटोमैटिक कॉल रिकार्डर लगाया गया है, और उसमें वारदात से पहले की सारी कॉल्स रिकार्ड है, जिसमे उसने मुख्य आरोपी उत्तम गिरी का नाम मौसाजी के नाम से सेव कर रखा है, दोनो की घटना से पूर्व की योजना के संदर्भ मे बातचीत कॉल रिकार्डिंग मे उपलब्ध है, जिसके आधार पर थाना चरगवॉ के गॉव सगडा से 1-अजय उर्फ अज्जू , 2-विवेक , 3-सतमन गिरी, 4-रवि गिरी, को पुलिस हिरासत मे लिया गया है।

पकडे गये आरोपी राजा यादव ने बताया कि उसे 2 लाख रूपये की सुपारी उत्तम गिरी ने दी थी जिसमे से 50 हजार रूपये एडवांस तथा 30 हजार रूपये पिस्टल खरीदने हेतु दिये थे तथा शेष रूपये काम होने के बाद देने हेतु कहा था  एवं बताया था कि गुड्डू तिवारी एवं मुकेश श्रीपाल को कोर्ट ले जाते समय गोली मारना है, तुम्हारी मदद के लिये अमखेरा कुदवारी मे रहने वाले दिलीप गोस्वामी एवं विश्वनाथ कोल साथ में जायेंगे, उसने अपने दोस्त दीपू उर्फ दीपक जैन से बात की, एवं योजना के मुताबिक आज चारों लोग, पाटन पहुॅचे, जैसे ही वाहन से उतरकर जाने लगे उसने फायर कर दिया ।

थाना पाटन में आरक्षक विजय सोनी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 396/19 धारा 353,332,307,34 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट, एवं घायल मोहनलाल उर्फ गुड्डू तिवारी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 397/19 धारा 307,34 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किये गये है, तथा अभी तक घटना में पुलिस के द्वारा 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित िंसंह (भा.पु.से.) द्वारा आरक्षक जितेन्द्र कटारे, विजय सोनी एवं होमगार्ड सैनिक हरि प्रसाद झारिया के द्वारा अदम्य साहस एवं बहादुरी का परिचय देते हुये मुख्य शूटर एवं दो आरोपियों को घटना स्थल के पास ही पकडने पर तीनों को 5-5 हजार रूपये नगद पुरूस्कार से पुरस्कृत एवं प्रशस्तिपत्र दिया गया।

थाना पाटन अपराध क्रमांक 396/19 धारा 353,332,307,34 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट
थाना पाटन अपराध क्रमांक 397/19 धारा 307,34 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट

गिरफ्तार आरोपी-


  • 1-राजा यादव पिता सतीष यादव उम्र 19 वर्ष निवासी अनवर गंज मस्जिद के पास थाना हनुमानताल ,
  • 2-दिलीप गोस्वामी पिता उमेश पुरी गोस्वामी उम्र 20 वर्ष निवासी कुदवारी अमखेरा,
  • 3-विश्वनाथ कोल पिता बद्री प्रसाद कोल अमखेरा उम्र 24 वर्ष निवासी कुदवारी अमखेरा
  • 4-अजय उर्फ अज्जू गोस्वामी पिता जागे गोस्वामी उम्र 21 वर्ष निवासी सगडा चरगवॉ
  • 5-विवेक गोस्वामी पिता सहदेव गोस्वामी उम्र 21 वर्ष  निवासी सगडा चरगवॉ
  • 6-सतमन गिरी गोस्वामी पिता चंदन गिरी गोस्वामी उम्र 50 वर्ष  निवासी सगडा चरगवॉ
  • 7-रवि गिरी गोस्वामी पिता सतमन गिरी गोस्वामी उम्र 21 वर्ष  निवासी सगडा चरगवॉ


फरार  आरोपी-


  • 1-उत्तम गिरी गोस्वामी पिता चंदन गिरी गोस्वामी निवासी सगडा चरगवॉ
  • 2-दीपक उर्फ दीपू जैन निवासी बडे जैन मंदिर के पास हनुमानताल
  • 3-सौरव विश्वकर्मा  निवासी कुदवारी अमखेरा


जप्ती- 1 पिस्टल,  9 जिंदा कारतूस, एवं चले हुये कारतूस के 2 खोखे घटना स्थल से जप्त किये गये

पुलिस अधीक्षक जबलपुर घायल कु. वैष्णवी से घर जाकर मिले, कॉम्पटीशन एग्जाम की तैयारी हेतु दिया लैपटाप

पुलिस अधीक्षक जबलपुर घायल कु. वैष्णवी से घर जाकर मिले, कॉम्पटीशन एग्जाम की तैयारी हेतु दिया लैपटाप

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर । वंदना नगर अमखेरा निवासी कु. वैष्णवी उर्फ सोनम परिहार उम्र 23 वर्ष की दिनॉक 16-5-19 को रात 11 बजे अपने घर के सामने खडी थी तभी हुण्डई वर्ना कार के चालक ने तेज रफतार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये टक्कर मार दी थी जिससे कु. वैष्णवी परिहार के पैरो में गम्भीर चोटे आयी थी, 
जिन्हें तत्काल उपचार हेतु मैट्रो अस्पताल मे भर्ती कराया गया था, दौरान उपचार के बायां पैर काटना पडा था, कुमारी वैष्णवी परिहार बाद उपचार के अपने घर पर रह रही है, आज पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) कुमारी वैष्णवी परिहार से मिलने वंदना नगर स्थित घर पहुंचे तथा कु. वैष्णवी एवं वैष्णवी के परिजनों से मिलकर हालचाल जाना ।
उल्लेखनीय है इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) घायल कु. वैष्णवी से मिले थे, जिन्होंने कहा था यदि कोई जरूरत हो तो मुझे जरूर बताना, जिस पर कु. वैष्णवी ने कहा था कि वह कॉम्पटीशन एग्जाम की तैयारी करना  चाहती है, इसके लिये उसे लैपटाप की आवश्यकता है।
आज आपने काम्पटीशन की कैसी तैयारी चल रही है, के सम्बंध में चर्चा करते हुये  कु. वैष्णवी को एक लैपटाप भेंट किया तथा कॉम्पटीशन की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण टिप्स दिये , साथ ही आपने पीड़ित प्रतिकर  योजना के तहत दो लाख रुपए की सहायता राशि भी दिलवाने का आश्वासन दिया l
इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक दक्षिण डॉ. संजीव उइके, थाना प्रभारी गोहलपुर श्री संजय सिंह, रक्षित निरीक्षक श्री सौरव तिवारी एवं परिवार के सदस्यगण उपस्थित थे। 

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 3 माह में कोतरारोड पुलिस ने दिलाई 20 साल की सजा

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 3 माह में कोतरारोड पुलिस ने दिलाई 20 साल की सजा

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़ । माननीय न्यायालय एवं  पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा नाबालिग बालिकाओं से दुष्कर्म/छेड़डाड के आरोपियों को छ: माह के भीतर सजा दिलाए जाने के लिए पुलिस को शीघ्रातिशीघ्र विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है । 
आज कोतरारोड़ पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत घटित नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में अपराध पंजीबद्ध के 15 दिनों के अंदर ही आरोपी गिरफ्तार कर चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया, जिसमें आरोपी दोष सिद्ध हुआ और माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को 20 साल के कठोर कारावास के दंड से दंडित किया गया है ।
माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार पास्को एक्ट के प्रकरण में 6 माह के भीतर आरोपी को सजा दिलाए जाने का प्रावधान है जिस पर पुलिस मुख्यालय द्वारा 02 माह के भीतर पास्को एक्ट के प्रकरण में अनिवार्यत: चालान प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है । साथ ही पुलिस महानिदेशक महोदय छत्तीसगढ़ द्वारा चिन्हित अपराध योजना के नाम की प्रत्येक जिले में कमेटी गठन करने का आदेश सभी पुलिस अधीक्षकों को दिया गया है ।
इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा जिले में चिन्हित अपराध योजना का गठन किया गया है जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (IUCAW) श्री राजेंद्र प्रसाद भैया, उप पुलिस अधीक्षक (IUCAW) श्रीमती गरिमा द्विवेदी एवं सहायक उपनिरीक्षक गिरधारी साव शामिल है । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा न केवल दुष्कर्म बल्कि गंभीर एवं संवेदनशील प्रकरणों को चिन्हित कर एफ.आई.आर. से प्रकरण के निराकरण तक स्वयं अपने प्रत्यक्ष मार्गदर्शन एवं सतत निगरानी में प्रकरण की मॉनिटरिंग/विवेचना कार्य कराते हैं ।
चिन्हित अपराध योजना के तहत थाना कोतरारोड़ के अप.क्र. 61/19 धारा 342, 376, 506 IPC, 4 Pocso Act का चयन किया गया था जिसमें अनुसंधान की जिम्मेदारी थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक रूपक शर्मा को दी गई । इस संवेदनशील प्रकरण में स्वयं रूचि दिखाते हुये निरीक्षक श्री रूपक शर्मा द्वारा अपराध पंजीबद्ध के दूसरे दिन ही दिनांक 25.03.19 को आरोपी पितांबर चौहान पिता स्वर्गीय नंदलाल चौहान निवासी इंदिरा नगर कुसमुरा थाना कोतरारोड को गिरफ्तार कर 15 दिनों के भीतर सम्पूर्ण विवेचना कार्य कर चालान माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया । 
माननीय न्यायाधीश श्रीमती सरोज नंद दास के न्यायालय में प्रकरण की सुनवाई पूर्ण हुई । न्यायालय विचाराण दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से प्रस्तुत दलिलों एवं साक्ष्य के आधार पर आरोपी को दोषी पाया गया ततउपरांत उसे 20 वर्ष के सश्रम कारावास के दंड से दंडित किया गया है ।

Saturday, June 29, 2019

SBI बैंक चोरी का असफल प्रयास करने वाला शातिर चोर पकड़ा गया, चोरी के मामलों में पहले भी जेल जा चुका है आरोपी

SBI बैंक चोरी का असफल प्रयास करने वाला शातिर चोर पकड़ा गया, चोरी के मामलों में पहले भी जेल जा चुका है आरोपी

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़।  आज दिनांक 29.06.19 को गत मार्च माह में थाना चक्रध्रनगर अन्तर्गत SBI बैंक में चोरी का असफल प्रयास करने के बहुचर्चित घटना का खुलासा जिला पुलिस द्वारा किया गया है ।
ज्ञात हो कि दि. 27.03.19 के दरमियानी रात डिग्री कॉलेज के सामने स्थित भारतीय स्टेट बैंक में किसी अज्ञात चोर द्वारा बैंक के गेट व दरवाजे में लगे ताले को तोड़कर चोरी का असफल प्रयास किया गया था जिस पर एसबीआई बैंक मैनेजर श्री अशोक कुमार शर्मा की रिपोर्ट पर थाना चक्रधरनगर में अपराध क्रमांक 99/19 धारा 457,380,511 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
विवेचना दरमियान चक्रधरनगर पुलिस द्वारा बैंक में स्थित सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जिसके एक सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति महिला का पोशाक घाघरा, चुन्नी पहना हुआ बैंक में चोरी का प्रयास करते नजर आ रहा था जिसके कद काठी एवं चाल चलन का आंकलन कर हर संभावित व्यक्ति से चक्रधरनगर पुलिस द्वारा पूछताछ कर तलाश किया गया तथा साइबर सेल द्वारा भी टावर डम एनालिसिस किया गया था किन्तु कुछ खास जानकारी हाथ नहीं लगी ।
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर घटना दिनांक के पहले 03 दिनों में शहर के होटलों में रुके बाहरी व्यक्तियों की जानकारी की जुटाई गयी तथा सक्रिय मुखबिरों से लगातार संदेही के संबंध में जानकारी लिया जा रहा था । प्रकरण के शुरूवाती जांच के समय ही कुछ मुखबिरों ने सीसीटीवी फुटेज को दिखकर *मुन्ना शर्मा निवासी जुटमिल* के चोरी में होने की संभावना व्यक्त किए थे जिस पर चक्रधरनगर पुलिस निगाह रखे हुये थी किंतु मुन्ना शर्मा लगातार पुलिस से लुकता-छिपता फिर रहा था ।
दिनांक 28.06.2019 को मुखबिर द्वारा मुन्ना शर्मा को रेलवे स्टेशन के पास घूमते देखने की सूचना चक्रधरनगर पुलिस को दिया जिस पर चक्रधरनगर पुलिस ने संदेही मुन्ना शर्मा को धर दबोचा । पूछताछ में पुलिस को गुमराह करने के लिए मुन्ना शर्मा इधर-उधर की बातें करता रहा । जिसे एक एक कर जुडकर पुलिस ने हिकमत अमली से पूछताछ किया तो मुन्ना स्वयं ही फंसता गया और अंत में उसने अपना जुर्म स्वीकार किया ।
घटना के संबंध में आरोपी *मुन्ना शर्मा पिता फत्तेलाल शर्मा उम्र 48 वर्ष निवासी बजंरगपारा चौकी जूटमिल थाना कोतवाली रायगढ़* ने बताया कि घटना दिनांक को ओवरब्रिज जूटमिल के पास से महिला का कपड़ा चोरी कर उसे पहन कर चोरी की योजना बनाई और विनोबानगर तरफ रेल्वे पटरी के रास्ते चोरी करने की फिराक में जा रहा था जिसने SBI स्टेट बैंक को देखा और मोटी रकम चोरी की लालच में चोरी का मन बना कर चोरी का असफल प्रयास किया ।
आरोपी मुन्ना शर्मा आदतन चोर है , इसके खिलाफ अलग-अलग थानों में चोरी का रिकार्ड है । आरोपी से बैंक के दरवाजे से तोड़े गए 05 ताले, 01 लेडीस गाउन ब्राउन रंग का जप्त किया गया है ।

उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने किया वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ


TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने पांच गांवों के लिए नया सब स्टेशन बनाने की घोषणा की
रायगढ़, उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल ने खरसिया परिक्षेत्र के ग्राम नवागांव में आज वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं वन महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने कहा कि यह क्षेत्र हरियाली से परिपूर्ण क्षेत्र है। हम सभी को वन विभाग की समितियों को सहयोग करना है।
उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रदेश में सभी जिलों में होना है। यह खुशी कि बात है कि इसकी शुरूआत खरसिया के नवागांव से हो रही है। उन्होंने कहा कि इस बात पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है कि जो पौधे लगाये वह सुरक्षित भी रहें। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि कुनकुनी से सरायपाली जाने के लिए रास्ते का सर्वे कर लें एवं वन विभाग से सड़कों के लिए अनुमति प्रदान करें।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने घोषणा की है कि पामगढ़, नवागांव, आड़पथरा, बड़े डूमरपाली एवं छोटे डूमरपाली के लिए एक नया सब स्टेशन बनायेंगे। उन्होंने यह घोषणा गर्मी के दिनों में इन गांवों में लो-वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए की है। इस अवसर पर उन्होंने वन प्रबंधन समितियों के सदस्यों को सीड बॉल का वितरण किया। 
वनमंडलाधिकारी श्री मनोज पाण्डेय ने कहा कि कैम्पा मद में चयनित 1100 पौधे प्रति हेक्टेयर में लगाए जा रहे है। 110 हेक्टेयर में 1 लाख 21 हजार पौधे लगाए जा रहे है जिनमें सागौन, शीशम, खम्हार, नीम की प्रजाति शामिल है। संयुक्त वन प्रबंधन समिति द्वारा क्षेत्र को हरा-भरा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तेन्दूपत्ता संग्राहकों को 20 करोड़ की राशि का भुगतान किया गया है।
तेन्दूपत्ता सीजन वर्ष 2018 में शिक्षा सहयोग योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति का वितरण भी तेन्दूपत्ता संग्राहकों को वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जंगली हाथी की समस्या रायगढ़ वनमंडल में कम है, लेकिन ऐसी समस्या आने पर स्टॉफ सूचित करते है। इस अवसर पर बीडीसी, सरपंच, अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्य वन संरक्षक श्री एच.एल.रात्रे एवं बड़ी संख्या में जनसामान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन एसडीओ श्री एच.आर.खूंटे ने किया।

नागदा : चाकूबाजी कर फरार तीन में से दो आरोपी फिर हुए गिरफ्तार, एक फरार

नागदा : चाकूबाजी कर फरार तीन में से दो आरोपी फिर हुए गिरफ्तार, एक फरार 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा सब्जी मण्डी में प्रापर्टी को लेकर हुवे विवाद मे एक वर्ग विशेष के पांच युवकों द्वारा प्रेम राजावत पर चाकूओं से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
हमला करने वाले वर्ग विशेष के पांच आरोपियों में से आरोपि सद्दाम पिता याकूब व युनुस उर्फ कालू को मंडी पुलिस ने जावरा बस स्टैंड से पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। और बाकी तीन आरोपीयो को पुलिस द्वारा टीम गठित कर तलास जारी थी ।
अन्य तीन आरोपियों के ठिकानों पर छापे मार की कार्यवाही निरंतर जारी थी। चाकूबाजी की घटना के बाद एएसपी अंतरसिंह कनेश द्वारा चार टीमों का गठन किया गया था। टीमे राजस्थान, गुजरात, इंदौर व उज्जैन में आरोपियों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी सचिन अतुलकर भी एक दल के साथ नागदा पहुंचे थे ।

थाना प्रभारी श्री श्याम चरण शर्मा के कथनानुसार-

29 जून 4.30 बजे मण्डी थाना प्रभारी श्याम चारण शर्मा के पास मुखबिर द्वारा सुचना मिलती है की जिन आरोपियो को पुलिस तलास रही है वो नागदा मोटरसाइकिल से आये है ओर आमिर के ही घर मे घुसे है।पुलिस को जानकारी मिलते ही श्री शर्मा ने अपने उच्च अधिकारियों से चर्चा कर तत्काल अपनी टीम के सदस्य रामनारायण ,नीरज,सुनील और धर्मेन्द्र को लेकर बालाराम की कुटिया पाल्या रोड स्थित गली के पास पहुंचे ।
आमिर के घर को देखा तो दरवाजा थोडा खुला दिखा । श्री शर्मा अपनी टीम के साथ घर मे घुसे दुसरे कमरे मे आमिर व गुल्फाम को बैठे देख धरदबोचा व थाने ले आये।थाने लाने के बाद जब पूछताछ की तो दोनो ने अजमेर से नागदा मोटरसाइकिल से आना बताया।दोनो का यह भी कहना था की ये चाकू वाली घटना के बाद अजमेर भागे थे ओर रुपये लेने नागदा आये थे । पुलिस अभी दोनो से पूछताछ कर रही है ।
पुलिस ने इन आरोपियों के रिकॉड भी खंगाल लिए है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शाद्दाम पिता यासीन शाह पर 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं । वही गुल्फाम पिता मुन्ना खा पर 14 आपराधिक मामले है । एवं सलमान पिता शेरु लाला पर 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं आमिर पर 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं ।

ओवरलोड लोड हाईवे ने खेला खेल, वाहन को चौकी में जप्त करा की कार्रवाई

ओवरलोड लोड हाईवे ने खेला खेल, वाहन को चौकी में जप्त करा की कार्रवाई

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मालथौन, जिला सागर // अनिल तिवारी : 7693931564
ढ़ीमरखेड़ा. कटनी जिले के जनपद ढीमरखेड़ा के अंतर्गत सिलौंडी चौकी में पुलिस विभाग की सक्रिता के चलते गिट्टी से भरा ओवरलोड हाईवा अधिकारियों ने किया.
जप्त तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम  सिलौंडी पुलिस चौकी के पास में शनिवार दोपहर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण के दौरान ओवरलोड हाईवा वाहन को चौकी में जप्त करा कर कार्रवाई की गई.
दौरान तहसीलदार स्वाति आर सूर्या थाना प्रभारी रेखा प्रजापति नायब तहसीलदार एलपी अहिरवार आर आई रामलाल हल्ड्कार चौकी प्रभारी बीजी चतुर्वेदी रामेश्वर पटेल सुजीत सिंह सुरेंद्र सिंह  सौरभ जैन उपस्थित रहे रामेश्वर

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news