कोरोना के साथ जुआरियों का भी संक्रमण रोकने में लगी है पुलिस, दो क्षेत्रों से पकड़े 12 जुआरी |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा पुलिस ने मारी दबिस,दो क्षेत्रों से पकड़े 12 जुआरी
नागदा. औद्योगिक शहर नागदा में कोरोना के कारण कर्फ्यू लगा हुवा है शासन और प्रसासन इस त्रासदी को नियंत्रण करने मे जुटा हुवा है फिर भी लोग अपराध करने से बाज नहीं आ रहे है। पुलिस कर्फ्यू की व्यवस्था को देखते हुवे भी ऐसे लोगों पर अपनी नजर बनाये हुवे है । सोमवार की रात मंडी पुलिस को मुखबिर से सूचना के आधार पर जुआ पकड़ने में सफलता मिली ।
पुलिस ने दो अलग अलग क्षेत्रो मे दबिस दे कर कुल 12 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा है। दोनो जगहो से कुल नकदी 11430 रुपए और जुआ सामग्री ताशपत्ती जब्त कर जुआ एक्ट मे कार्यवाही की गई।
इसे भी पढ़ें :- जनसंपर्क अधिकारी आनंद जैन के खिलाफ पत्रकारों का गुस्सा, मनपसंद पत्रकारों को ख़बर बाकी को बाबाजी का ठुल्लू
इसे भी पढ़ें :- जनसंपर्क अधिकारी आनंद जैन के खिलाफ पत्रकारों का गुस्सा, मनपसंद पत्रकारों को ख़बर बाकी को बाबाजी का ठुल्लू
मंडी थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा के द्वारा दी गई जानकारी अनुसार सोमवार की शाम मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस की दो टीमे एक किल्लीपुरा के गफुर बस्ती क्षेत्र के नाले के पास और दुसरी टीम चेतन पुरा क्षेत्र मे भगतसिंह स्कूल के पास विजय के मकान के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे थे । गफुर बस्ति से 7 लोगो के साथ रकम 4230 रुपये ओर चेतन पुरा क्षेत्र से 5 लोगो के साथ रकम 7200 के साथ तास पत्ती जप्त कर थाने ले आई।
जुआ खेल रहे सद्दाम पिता हुसैन शाह , वसीम पिता कय्यूम कुरेशी , सादिक पिता शाबीर शाह , आशिक पिता हुसैन शाह , शाबीर पिता नासीर शाह , इब्राहिम पिता हुसैन शाह , हकीम पिता निसार शाह निवासी किल्कीपुरा क्षेत्र के निकले । वही चेतन पुरा क्षेत्र के कामरान पिता गफ्फार बाबू ,प्रमोद पिता कन्हैया लाल मरमठ , सलीम पिता मोहम्मद हुसैन, रवि पिता शंकर लाल हनोतीया, विजय पिता जगन्नाथ । सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज किया है।
No comments:
Post a Comment