चौकी खरसिया की अंजोरीपाली में शराब रेड कार्यवाही, 06 आरोपियों से 17.5 लिटर कच्ची महुआ शराब जप्त |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
रायगढ़ . लाक डाउन में सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज दिनांक 12.04.2020 को चौकी खरसिया प्रभारी उपनिरीक्षक नंदकिशोर गौतम व हमराह स्टाफ एएसआई कमल राजपूत, प्रधान आरक्षक अशोक देवांगन, चित्रांगद चंद्रा, उमाशंकर धृतांत महेंद्र खरे एवं महिला आरक्षक सलीमा टोप्पो के हमराह शराब बिक्री की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया ।
जिसमें 06 लोगों से प्लास्टिक पाउच एवं जरकिन में रखें करीब 17.5 लीटर कच्ची शराब जप्त किया गया है । आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (1-क )आबकारी एक के तहत कार्यवाही की गई है ।
इन पर हुई कार्यवाही, आरोपीगण का नाम-
1. चंद्रकांती सिदार
2. तिलकराज
3. अगहन बाई
4. मनोज जोल्हे
5. दल बादल सिदार
6. वेद राठिया
2. तिलकराज
3. अगहन बाई
4. मनोज जोल्हे
5. दल बादल सिदार
6. वेद राठिया
No comments:
Post a Comment