पुलिसकर्मियों के साथ-साथ अन्य अधिकारी भी पहुंचे बर्थडे पार्टी में, लॉकडाउन के नियमों की उड़ाई धज्जियां
कोरोना काल मे जिम्मेदारों द्वारा उड़ाई जा रही नियम-कायदों की धज्जियाँ
नरसिंहपुर। एक तरफ कलेक्टर-एसपी लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने मास्क न लगाने वाले गरीब-आम आदमी के खिलाफ भारी-भरकम जुर्माना ठोंक रहे हैं। जरा सी फिजिकल डिस्टेंसिंग कम होने पर दुकानें सील हो रहीं हैं, आम नागरिकों के खिलाफ धारा 151, 188 का मामला कायम किया जा रहा है।
वहीं बात जब पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की बात आती है तो सारे नियम-कानून धरे के धरे रह जाते हैं। ऐसा ही नजारा गाडरवारा थाने में शनिवार दोपहर देखने को मिला। यहां थाना प्रभारी अर्चना नागर का जन्मदिन धूम-धड़ाके के साथ मनाया गया।
इस दौरान पार्टी में न तो कोई मास्क पहने था, न किसी ने फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का अंश मात्र भी पालन किया। हैरत की बात ये है कि शादी व शवयात्रा में अधिकतम 20 लोगों के तय नियम के विपरीत इस बर्थडे पार्टी में 70-80 लोगों का जमघट लगा।
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान : 9595917473
पांढुरना ( छिंदवाड़ा ), पांढुरना से करीब चार किलो मीटर की दूरी पर नीमगांव में करीब 6:00 बजे अचानक गांव के पास खेत में आग लग गयी।जैसे ही स्थानीय गांव वालों को पत्ता चला तो गांव के छोटे बड़े गांव वालों ने अपने-अपने घरों से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया.
पांढुरना निवासी अनुज अग्रवाल अपने खेत से लौटते समय गांव में अफरा-तफरी दिखी तो गांव वालों ने जानकारी दी कि गांव के पास आग लगी उसी समय अनुज ने पांढुरना फायर स्टेशन पर करीब 6:30 को इसकी सूचना दी गयी.
नगर फायर स्टेशन से फायर गांव में पहुच कर आग बुझाने के कार्य मे लगी ठीक 7:00को आग बुझाई गयी,तब जाकर गांव वालों ने राहत की सांस ली।गांव वालों ने फायर ब्रिगेट के कर्मचारी एवम अनुज अग्रवाल का धन्यवाद व्यक्त किया है ।
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा: 8305895567
भोपाल । पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर जाने वाली स्पेंशल गाडि़यों में आपातकालीन कोटा हेतु आवेदन वाणिज्य विभाग में व्हाट्सएप पर लेने की व्यवस्था की जा रही है।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ताप ने बताया कि 01 जून 2020 से रतलाम मंडल से होकर 12 जोड़ी स्पेशल गाडि़यों का परिचालन किया जाएगा।
कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए रतलाम मंडल पर आवेदन लेने की कॉन्टेाक्टग लेस व्यवस्था की जा रही है। उक्त गाडि़यों जिसमें आपातकालीन कोटा पूर्व से उपलब्ध है उसमें आपातकालीन कोटा हेतु आवेदन फार्म जमा करने की व्यवस्था व्हाट्सएप के माध्योम से की जा रही है।
जो भी यात्री आपात स्थिति में यात्रा करना चाहते हैं और वो यात्रा का पूरा विवरण, मोबाइल नम्ब र, अपना पता, यात्रा का कारण मोबाइल नम्बर 9752494550 पर व्हाट्सएप करें या पूर्ण रूप से भरे हुए आपातकालीन कोटा फार्म का फोटो व्हा्ट्सअप करें।
उक्त नम्बटर पर यात्री द्वारा आवेदन यात्रा आरंभ समय से 24 घंटें पहले तक भेजना होगा अन्य था उनके आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। सीट का आवंटन प्राथमिकता के अनुसार होगा।
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा: 8305895567
नागदा जं.। हिंदू सेना ने गरीबों पर हो रहे लगातार अत्याचार को लेकर अनुविभागीय अधिकारी श्री आर पी वर्मा को हिंदू सेना के नगर अध्यक्ष सुनील गुर्जर द्वारा हस्त लिखित ज्ञापन सौपा गया जिसमे सब्जी एव फल बेच रहे गरीबों से नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा सब्जियां और फलों को छिन कर अन्य गरीबों मे बांट दिया जाता है.
जिसकी वजह से सब्जी बेचने वाले गरीबों को आर्थिक हानी हो रही है गरिब सब्जी बेच कर अपने परिवार का पेट भरना चाहता है उसे किसी सहायता के लिये हाथ ना फैलाना पड़े इसी वजह से वह सुबह 4 बजे उठ कर किसान के खेतो तक जा कर सब्जी ओर फ़ालो को लाकर घर घर बेचते है जिसे नगर पालिका द्वारा परेशान किया जाता है जिसकी उचित जांच कर गरीबों को राहत दी जाये।
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा: 8305895567
नागदा जं.। बलात्कार और हत्या भारत मे भी एक सामान्य सी बात हो गई है। अपहरण कर बलात्कार करने का ऐसा ही मामला नागदा थाने मे आया है।
24 मई 2020 की दोपहर 2 बजे के तकरीबन 17 वर्ष की नाबालिक बच्ची अपने परिजनों को नाना-नानी के घर जाने का कह कर सुबह अपने घर से निकली थी जो शाम तक घर वापस नहीं आई। परिजनों ने बच्ची को सभी जगह तलास किया जहाँ वह जा सकती थी किन्तु वह कही नही मिली । आखिर परेशान हो कर बच्ची की माँ ने रात तक बच्ची की कोई खोज खबर ना मिलने पर थाने पहुच बच्ची की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिस पर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 363 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर तेजपाल यादव पिता चंदन यादव निवासी मेहतवास द्वारा गुमराह करके लड़की को अपने साथ ले जाने का पता चला। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सामने आए तथ्यों के आधार पर तथा मुखबिर की सूचना पर जानकारी मिली कि कल रात को देवास जिले के नारायणी पुर गांव से नाबालिक बच्ची के साथ आरोपी तेजपाल पिता चंदन यादव उम्र 21 वर्ष निवासी मेहतवास को पकड़ लिया गया है.
और दोनों को नागदा थाने पर लाया गया। वही नाबालिक बच्ची से दस्तयाब कर मेडिकल परीक्षण कराया गया तथा अपराध में धारा 376 आईपीसी तथा पास्को एक्ट की धाराएँ बढ़ाई गई। आरोपी तेजपाल पिता चंदन यादव उम्र 21 साल निवासी मेहतवास को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे न्यायालय मे पेश किया जावेगा।
बच्ची को दस्तयाब करने व आरोपी को पकड़ने में उपनिरीक्षक हेमंत सिंह जादौन, उप निरीक्षक प्रीति कनेश, आरक्षक ईश्वर सिंह परिहार, महिला आरक्षक श्रद्धा, आरक्षक जितेंद्र सिंह राठौर की सराहनीय भूमिका रही।.....
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल. थाना हनुमानगंज में फरियादी मनु गुप्ता पिता संजय गुप्ता उम्र- 21 साल निवासी अरेरा कालोनी भोपाल नें आकर लिखित शिकायत किया कि ऋषभ नाम का लडका नकली सेनेटाईजर बनाकर और उस पर उनकी कंपनी हेण्ड सैफ प्रोडक्ट का स्टीकर लगाकर बाजार मे सस्ते दाम में बेच रहा है जिससे आज मैने भी आज ग्राहक बनकर माल बुलवाया तो वो मनोहर डेरी के पास दो 5 लीटर के सेनेटाईजर भरे केन लेकर आया ।
जिसकी पहचान करने पर नकली होना पाये लडके से नकली सेनेटाईजर के सबंध में पूछा तो वो अपनी एक्टीवा छोडकर भाग गया। कुछ देर बाद एक व्यक्ति वहाँ पर आये और हमसे झुमा झटकी करके गाडी लेकर चले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना हनुमानगंज में अप.क्र- 601/2020 धारा 420,120 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त घटना से वरिष्ठ अधिकारीगण उप पुलिस महानिरीक्षक शहर भोपाल श्री इरशाद वली, पुलिस अधीक्षक उत्तर क्षेत्र भोपाल श्री शेलेन्द्र सिंह चौहान, श्रीमान् अति. पुलिस अधीक्षक जोन – 3 श्री मुन व्यास को अवगत कराकर उनके दिशा निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गोपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में फरियादी की निशादेही पर आरोपी ऋषभ को मनोहर डेरी के पास से पकडा गया।जिसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई,
तो जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी लगभग 10-12 दिन आरोपी नें बाजार में जाकर हेड सैफ कंपनी के असली सेनेटाईजर की 5 केन खरीद कर लाया था और लांबा खेडा स्थित एक फेक्ट्री से 84 केन 5 लीटर की प्लास्टिक की केन खरीद कर लाया था। असली सेनेटाईजर में पानी मिलाकर 50 केन नकली सेनेटाईजर अपने घर व गोदाम में तैयार किया और बाजार किसी को 400 रूपये में तो किसी को 500 रूपये में बेच दिया।
आरोपी की गिरफ्तारी कर उसके घर से नकली सेनेटाईजर के 5 और केन तथा हेड सैफ कंपनी का स्टीकर बनाने में उपयोग किया गया प्रिटर तथा घटना में उपयोग की गई एक्टीवा जप्त की गई है । आरोपी को समय रहते है कि गिरफ्तार कर लिया गया अन्यथा कई अन्य लोगो को नकली सेनेटाईजर बनाकर बेचता जिससे लोगो के स्वास्थ पर गंभीर प्रभाव पडता। प्रकरण में शेष सह आरोपी, आरोपी का पिता सुखविंदर लांबा फरार है। जिसकी तलाश पतारसी की जा रही है। आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लेकर पूछताछ की जा रही है ।
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल । मुखबिर सूचना पर थाना रातीबड़ पुलिस द्वारा सफेद सेलेरियो कार में कुल 92 क्वार्टर देशी एवं 2 बॉटल अंग्रेजी शराब जिसकी बिक्री उपरांत कुल कीमत करीब 15 हज़ार रुपए है आरोपी जय सिंह नि नीलबड़ को मय कार के गिरफ्तार किया ।
एक अन्य प्रकरण में थाना रातीबड़ पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर आरोपी नासिम खान नि जहांगीराबाद, गोविंद प्रजापति नि जहांगीराबाद को मय 18 क्वार्टर अवैध शराब के गिरफ्तार किया।
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा: 8305895567
नागदा. नगर पालिका परिषद नागदा के 5 कर्मचारियों का विदाई समारोह नपा कम्युनिटी हाल में रखा गया। जिसमे मुख्य रूप से लोकडॉउन के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस, हेड सेनेटाइज करवाये गए और 20 से कम व्यक्तियों का ही प्रवेश रखा गया ।
कम समय मे ही समारोह को किया गया। सर्वप्रथम मुख्य नपा अधिकारी श्री सतीश मटसेनिया ने सहायक राजस्व निरीक्षक श्री राजेन्द्र शर्मा, श्री मुमताज खा, को शाल श्री फल मिठाई व अवकाश नगदीकरण राशि का भुगतान आदेश भेट कर सम्मानित किया इसी तारतम्य में श्रीमती इंद्रा बाई, मुन्नी बाई, लीला बाई जनसेवक को साड़ी श्री फल मिठाई एक मुश्त अवकाश नगदीकरण राशि का भुगतान आदेश भेंट कर सम्मानित किया व विदाई दी गयी ।
मुख्य नपा अधिकारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि नपा का कर्मी कभी सेवानिवृत्त नही होता है उन्हें सिर्फ कार्यालय से मुक्त किया जाता है ये हमेशा समाज मे रहकर समाज के लोगो का मार्गदर्शन करते रहेंगे ।
इस दौरान नोडल अधिकारी बसन्त रघुवंशी नपा इंजीनियर आबिद अली ,शाहिद मिर्जा , मनोज पंवार, संगीता बैरागी, राकेश पंवार, सहायक स्वास्थ्य निरीक्षक कुशल धौलपुरे, रईश कुरेशी, बालकिशन धौलपुरे, पवन भाटी, लालचंद कंडारे, सूरज भाटी, पप्पू नाहर, पिंटू कल्याणे, दीपक मकवाना , हरि कुमार बोयत, आदि उपस्थित थे
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा: 8305895567
नागदा. ज लक्षकार समाज के अध्य्क्ष मनोहर लाल सोलंकी कद नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी श्री आर पी जी वर्मा को मा मुख्यमंत्री जी के नाम का ज्ञापन सौपा ओर ज्ञापन के माध्यम से लक्षकार समाज के लिए आर्थिक मदद मांग की गई समाज के अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि लॉकडाउन के कारण समाज के ऊपर वित्तीय संकट आया हुआ है.
और ऊपर से सोशल डिस्टेंस का पालन भी करना है जो कि हमारे व्यवसाय में सम्भव नही है घर की महिलाएं समाज की महिलाओं को हाथ पकड़ कर ही चूड़ियां पहना सकती है । ऐसे में नियमो का पालन कर हम अपना परिवार कैसे चलाये।
इस दौरान समाज के गौवर्धन लाल, बद्रीलाल , शांतीलाल, राजेंद्र वाड़ेला, जगदीश चौहान, राकेश वाड़ेला, नरेंद सोलंकी, आदि उपस्थित थे
फर्ज को अंजाम देने के साथ बटालियन जवानों का आम जनता से मानवीय संगम
बालाघाट. वर्दीधारियों का जिक्र आते ही जेहन में एक अलग ही रौबदार किरदार उभर आता है लेकिन वर्दी के पीछे भी एक इंसान ही होता है जनता के बीच वर्दी और वर्दीधारियों की समाज सेवा वाकई में एक अलग ही भरोसा पैदा करता है.
बालाघाट जैसे नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात पुलिस बल हो या फिर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल समय समय पर जनता के दुःख दर्द में मानव सेवा करना वर्दीधारियों के प्रति नजरिया ही बदल देता है कोरोना काल मे भी अपने फर्ज के साथ साथ जरूरत मंद लोगो की सेवा में वर्दीधारियों ने कोई कसर नही छोड़ी है।
मध्यप्रदेश के नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में वैश्विक कोरोना संक्रमण के समय जंहा एक ओर पुलिस अधिकारी और जवान अपने फर्ज के अलावा गाने के माध्यम से,संवाद करके और जरूरत मंद लोगो की मदद करके कोरोना की जंग से लोगो को लड़ना सीखा रहे है वंही बालाघाट भरवेली में 123 वी सी.आर.पी.एफ.बटालियन कैम्प के अधिकारियों और जवानों ने सिविक एक्सन प्रोग्राम के तहत हीरापुर ग्राम पंचायत में ग्रामीणों को आवश्यक सामग्री वितरण की यंहा कमांडेंट कमलेश कुमार और अन्य अधिकारियों ने मास्क, हैंड सेनिटाइजर, चमनप्राश,और अन्य सामग्री वितरण की साथ ही यंहा कोरोना काल मे अधिकारियों ने बचाव,सावधानी के गुर सिखाकर ग्रमीणों को जागरूक किया।
वॉक थ्रू एंड पी टी सी....
मध्य प्रदेश के अतिनक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में फर्ज के साथ जनसेवा का जज्बा लिए वर्दीधारियों की हमदर्दी से जंहा गांव के ग्रामीणों में कोरोना काल के समय गजब की चमक और आत्मविश्वास दिख रहा है । वंही जरूरत की सामग्रियों को पाकर लोग वर्दी धारियों को साधुवाद दे रहे है।नक्सली उन्मूलन में लगे सभी फोर्स के जवानों का पहले भी आम जनता से बेहतर तालमेल के लिए अनेको तकलीफों में साथ दिया है यही कारण है कि तैनात बल के जवान, नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बाशिंदों को भी वर्दी के पीछे बुरे समय मे मरहम लगाने वाले मददगार मसीहा दिखाई दे रहे है।
गाडरवारा, विगत दिवस नगर परिषद साईखेडा की सीवरेज समस्या और प्रधानमंत्री आवास के द्वितीय और तृतीय किस्त के आबटन को लेकर नगर के जागरूक जनो ने नगर प्रशासक के नाम सीएमओ को ज्ञापन सौपा।नगर परिषद सीएमओ और सीवरेज प्लांट के ठेकेदार से चर्चा कर अधूरे काम से नगर की सभी सडको की खुदाई से जगह जगह गड्ढे हो गए है.
लोगों को पैदल और दुपहिया वाहनों से निकलना दूभर हो गया की समस्या से अवगत कराया।बरसात पूर्व सभी सडको को सुधार करने की माग की ।ठेकेदार ने कुछ सडक़ो पर शीग्र काम करने का आवश्वासन दिया।लाकडाऊन के कारण बाहरी मजदूरों का आना असभव है, लेकिन स्थानीय मजदूरो के सहयोग से काम शुरू किया जावेगा।
नगर परिषद सीएमओ को प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को दूसरी और तीसरी किस्त के शीघ ही आवटन की मांग की, तब उन्होंने बताया की अभी तक ऑबटित प्रधानमंत्री आवास की किस्ते पोर्टल पर अपडेट न होने के नये आबटन मै परेशानी हो रही हैं। पूर्व मैं बिना पोर्टल पर लिक किये बिना किस्तें पूर्व मैं आबटित कर दी गई हैं जिससे भोपाल और दिल्ली में पोर्टल पर नहीं दिख रहा है, जिससे शेष आबटन नहीं आ रहा है।
अब अपडेट कार्य शुरू कर दिया गया।यह बात सुनकर सभी भौचक्के रह गये और आक्रोश वयक्त किया।इसमें तत्कालीन जनप्रतिनिधि और अधिकारी को सिर्फ हितग्राहियों को लाभ पहुचना की मशा ही रही हैं, उनकी गलती की बजह.से आज हितग्राही परेशान है।
इस मौके पर नगर परिषद के कीरत सिंह पटेल, ब्रजेन्द्र सिहं पटेल, सतोष अबधिया, कमल सोनी, गिरीश अग्रवाल, मिलन दुबे, पत्रकार दीपक अग्रवाल सचिन जोशी सचिन अग्रवाल, आशीष तिवारी, निशाँत बसेडिया, गौवरधन चौकसे और विकास शर्मा तुलसी पटवा मौजूद थे।
बालाघाट. जिले में एक लाख 23 हजार 64 मजदूरों को रोजगार मिल रहा है। मनरेगा के अंतर्गत इतनी अधिक संख्या में ग्रामीण जाबकार्ड धारकों को रोजगार देने के मामले में बालाघाट जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। इतनी अधिक संख्या में प्रदेश के किसी अन्य जिले में मजदूरों को काम नहीं मिला है। चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में मनरेगा के कार्यों में मजदूरी पर 20 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा चुकी है।
17 लाख मानव दिवसों का रोजगार सृजित
आपको बता दें कि जिले में 30 मई 2020 की स्थिति में बालाघाट जिले की 684 ग्राम पंचायतों में कुल 5246 कार्य प्रगति पर है। इनमें 4520 कार्य हितग्राही मूलक कार्य है और 726 कार्य सामुदायिक कार्य है। इन कार्यों में 2076 कार्य जल संरक्षण, एवं जल संवर्धन से जुड़े है। मनरेगा के अंतर्गत चल रहे इन कार्यों से जिले के एक लाख 23 हजार 64 मजदूरों को रोजगार मिला हुआ है। कोरोना महामारी संकट के दौर में जिले में 20 अप्रैल से मनरेगा के कार्यों को प्रारंभ किया गया है। 20 अप्रैल से 30 मई 2020 तक जिले में मनरेगा से 17 लाख मानव दिवसों को रोजगार सृजित किया जा चुका है।
जिले में एक लाख 04 हजार मजदूर बालाघाट जिले में अन्य राज्यों से वापस आये है। बाहर से आये मजदूरों के जाबकार्ड बनाकर उन्हें भी मनरेगा में काम दिया जा रहा है। बालाघाट जिले में मनरेगा से प्रदेश में सबसे अधिक एक लाख 23 हजार 64 मजदूरों को काम मिल रहा है।
एक लाख 8 हजार मजदूरों को मास्क का किया गया वितरण
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए मनरेगा के कार्यों में पूरी सावधानी बरती जा रही है। सभी मजदूरों को मास्क लगाकर या मुंह पर गमछा बांधकर काम करने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही काम के दौरान दो व्यक्तियों के बीच कम से कम की दूरी बनाये रखने की भी सलाह दी गई है । मनरेगा में काम कर रहे एक लाख 08 हजार मजदूरों को मास्क का वितरण किया जा चुका है। मनरेगा के कार्य स्थल पर मजदूरों के लिए पीने के पानी की भी व्यवस्था की गई है।
रायगढ़, नोवेल कोरोना वायरस ( कोविड-19 ) के संक्रमण के प्रसार एवं रोकथाम हेतु शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश के परिपेक्ष्य में 8 मई 2020 के पश्चात माह मई में आने वाले प्रत्येक शुक्रवार रात्रि 11 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक ( दिन शनिवार एवं रविवार ) पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया था उस आदेश को निरस्त कर नया आदेश जारी किया गया है।
नवीन आदेश अनुसार ऐसी दुकानें और प्रतिष्ठान जिनको सप्ताह में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार तक संचालन की अनुमति दी गयी थी वह पूर्व में निर्धारित समयानुसार ही शनिवार को भी खोली जा सकेंगी तथा साप्ताहिक अवकाश के रूप में दिन रविवार को एक दिन बंद रहेंगे।
इसके साथ ही वे अनुमति प्राप्त अत्यावश्यक गतिविधियां जिन्हें सप्ताहांत में शनिवार और रविवार के लॉक डाउन के दौरान संचालन की अनुमति थी वे पूर्व में निर्धारित किये गए समयानुसार ही शनिवार और रविवार को संचालित होंगी।
राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश एवं एडवायजरी पूर्ववत लागू रहेंगे। उक्त आदेश के अनुक्रम में अत्यावश्यक गतिविधियों को छोड़कर व्यक्तिगत आवाजाही संपूर्ण रायगढ़ जिला में रात्रि कफ्र्यू के रूप में शाम 7 बजे से प्रात: 7 बजे तक पूर्णत: बंद रहेगी।
रायगढ़, जिले में मई माह में अन्य राज्य से कुल 10515 यात्री आये है, जिसमें से 6117 यात्रियों का होम आईसोलेशन में रखा गया है एवं सतत् निगरानी की जा रही है। जिले में कुल 3176 व्यक्तियों का सेम्पल संग्रहण कर आर.टी.पी.सी.आर से जांच हेतु भेजा गया है। जिसमें से 2778 व्यक्तियों का रिपोर्ट निगेटिव एवं 13 व्यक्तियों का रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुआ है शेष 385 का रिपोर्ट अप्राप्त है।
अन्य राज्य से आये क्वारेंटीन सेंटर में रह रहे प्रवासी, मजदूर बरमकेला-513, सारंगढ़-3874, पुसौर-185, रायगढ़ (लोईंग)-136, खरसिया-623, तमनार-97, घरघोड़ा-41, लैलूंगा-473 एवं धरमजयगढ़ 643 कुल 6585 है। सभी का स्क्रीनिंग कर 14 दिन के लिए क्वारेंटीन में रखा गया है एवं सतत् निगरानी की जा रही है। जिले में 7 व्यक्तियों को आईसोलेशन सेंटर में एवं 135 व्यक्तियों को क्वारेंटाईन सेंटर में रखा गया है। उनकी नियमित जांच एवं निगरानी की जा रही है।
समस्त विकासखण्डों को निर्देशित किया गया है कि सभी गर्भवती महिलाओं के लिए पृथक से क्वारेंटाईन सेंटर चिन्हांकित कर रखा जाये एवं प्रसव केन्द्र का भी चिन्हांकन किया जाये एवं विशेष रूप से गर्भवती एवं बच्चों की देखभाल की व्यवस्था किया जावे। क्वारेंटाईन सेंटर में रखे जा रहे बच्चों की जानकारी भी पृथक से संधारित किया जावे.
वर्तमान में जिले में 100 बिस्तरीय मातृ एवं शिशु अस्पताल रायगढ़ कोविड-19 हॉस्पिटल में रायगढ़ जिले से 13 एवं जशपुर से 14 कोरोना पीडि़त कुल 27 सक्रिय मरीज है। जिनका उपचार कोविड-19 हॉस्पिटल में किया जा रहा है।
सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी ने जिले के सभी निवासियों से अपील है कि यदि किसी को सर्दी, खांसी, बुखार एवं सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत नजदीकी शासकीय/निजी चिकित्सालय में अपनी जांच करावें एवं कोरोना के नि:शुल्क जांच के लिए भी सहयोग करें। जिले में यदि ऐसे किसी भी संदिग्ध प्रवासी की जानकारी उन्हें प्राप्त होती है.
तो टोल फ्री नंबर 104 पर एवं अंतर्विभागीय समन्वय हेतु दोनों नंबर 95893-56700 तथा 99818-11582 पर एवं जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल सूचना देवें। शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण के विरूद्ध लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करें और अफवाहों से दूर रहें।
साईं खेड़ा. पुलिस थाना साईं खेड़ा के अंतर्गत नरसिंहपुर और रायसेन बॉर्डर पर झिकोली चेक पोस्ट पर विगत 29 मार्च 2020 से लगातार पुलिस विभाग पंचायत विभाग स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग और राजस्व विभाग के के कर्मचारियों द्वारा निरंतर सेवाएं दी जा रही हैं.
पूरी लगन और निष्ठा के साथ चेक पोस्ट पर ड्यूटी की जा रही है जिसमें बाहर से आने जाने वाले व्यक्तियों की रजिस्टर में एंट्री की जाती है और भोपाल इंदौर उज्जैन व एमपी से बाहर से आने वाले व्यक्तियों को कौन सा टाइम सेंटर भेजा जाता है उक्त जानकारी रामपाल सिंह राजपूत सचिव द्वारा दी गई.
कोरोना वायरस महामारी की इस लड़ाई में नरसिंहपुर के पूरे जिले में जिला कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना के निर्देश पर चेक पोस्ट सीमाओं पर चेकिंग अभियान जारी है नरसिंहपुर जिला की आखिरी सीमा 2 जिलों के अंतर्गत आती है इस तरफ नरसिंहपुर जिला उस तरफ रायसेन जिला जिसके बीच में मांनर्मदा पर पुल बना हुआ है एस एच 44 पर यह आता है जहां पर विगत महीनों से चेकिंग अभियान चलता है नए नियम बदलाव होते ही अलग-अलग ड्यूटी पुलिस सैनिकों शिक्षकों की लगती है.
आज सुबह चेक पोस्ट पर महिला बेटियां भी ड्यूटी पर तैनात लगातार अपनी सेवाएं दे रही हैं चाहे वह पुलिस सैनिक हो या शिक्षक या पटवारी चेक पोस्ट पर पटवारी एकता गुप्ता द्वारा बताया गया कि रोजाना 200 वाहन का आना जाना लगातार हो रहा है प्रशासन के नियमों के तहत सभी अधिकारी कर्मचारी कार्य कर रहे हैं जिससे नगर शहर ग्राम में कोरोना वायरस महामारी से बचा जाए
वन परिक्षेत्र उत्तर उकवा सा. परिक्षेत्र में प्रकरण पंजीबद्ध
बालाघाट. दिनांक 28/05/2020 की दरमियानी रात में उकवा निवासी एवंत/ तुलसराम सा. उकवा तथा विशाल/ नाजुक द्वारा रेंज परिसर में आकर सूचना दी गई कि छिंदीटोला निवासी संजय/ इंकार खरे के घर की बाड़ी में चीतल का चमड़ा और सिंग पक्के में मिलेगा आप लोग जाकर देखो।
तत्पश्चात श्रीमान बृजेन्द्र श्रीवास्तव वनमण्डलाधिकारी उत्तर बालाघाट सामान्य के मार्गदर्शन तथा श्री डी. एल भगत उपवनमंडलाधिकारी उकवा सा. के निर्देशन में श्री सिद्धार्थ कांबले परिक्षेत्र अधिकारी उत्तर उकवा सा द्वारा एक टीम का गठन किया गया और छिंदीटोला निवासी संजय के घर की बाड़ी में देखा गया तो मुख्य सड़क के तरफ की बाउंड्री के पास एक बोरी के नीचे खाल और चीतल का एक सिंग बरामद किया गया किन्तु वस्तु स्थिति से यह बिल्कुल भी सही जानकारी नहीं थी.
तत्पश्चात सूचना देने वाले को वन परिक्षेत्र उत्तर उकवा कार्यालय में बुलाकर बयान दर्ज किए गए तो उनके द्वारा बलराम/ संपत के साथ अपराध कारित करना स्वीकार किए सूचना के आधार पर बलराम से पूछताछ किया गया तब उसके द्वारा बताया गया कि विगत एक माह पहले धानू/ रमझर और वीरसिंह/ लखन के साथ चीतल को कुत्तों से खेदा कर कुल्हाड़ी से मरना स्वीकार किया गया बाद सभी मिलकर काट पीट कर मास का बटवारा के मास पकाकर खाएं थे और शेष बचे अवशेष को बलराम के खेत में ही गढ्डा खोदकर गड़ा दिया गया था।
28/05/2020 को वन विभाग से इनाम पाने के उद्देश्य से एवंत, विशाल, और बलराम द्वारा प्लान बनाया गया और गड्डे से चमड़ा और सिंग निकालकर छिंदीटोला में संजय/इंकार के बाड़ी में डाला गया है।
सभी आरोपियों में अपना अपना अपराध स्वीकार किए बाद वन अपराध प्रकरण क्रमांक 2615/52 दिनांक 29/05/2020 पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी बलराम, बीरसिंग, धानु, एवंत तथा विशाल को वन जीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत गिरफ्तार कर माननीय न्यायिक दंडाधिकारी महोदय प्रथम श्रेणी बैहर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। माननीय न्याधीश महोदय द्वारा प्रकरण नी गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को जेल रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए गए।
आरोपियों द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के चलते ग्राम से दूर अन्य गाव में जाकर भारत सरकार द्वारा किए गए लाकडाउन के आदेश की अवहेलना करते हुए दोहरी प्रवृत्ति का अपराध किया गया है।
इनका रहा सहयोग
श्री चौबे सर नवागत वन क्षेत्रपाल, श्री भेजन लाल गौतम परिक्षेत्र सहायक उकवा, श्री अरविन्द मडावी परिक्षेत्र सहायक किनारदा , मोतिन मडावी, सुनीता उ ई के, राजेश कुमार रोकड़े व.र., सचिन पदमे व.र., कन्हैयालाल मडावी, प्रकाश बोपचे, चंद्रशेखर मरकाम, महेश प्रसाद मिश्र, राजेश मिश्रा, सुरेश शरणागत, बजारिसिंह ठाकरे, निमिषा शर्मा, ममता मरकाम, नदीम हुसैन, राधेलाल पंचतिलक एवं समस्त कर्मचारी।
भोपाल : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वितीय कार्यकाल का प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी सहित पूरे राष्ट्रवासियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सिर्फ एक नाम नहीं है बल्कि वे देश की करोड़ों-करोड़ जनता के हृदय के हार हैं।
वे दिलों पर राज करते हैं। भारत वर्ष की मुकुट मणि हैं। लोगों का उनके प्रति अनन्य प्रेम झलकता है। महान नेता प्रधानमंत्री श्री मोदी ने गत छह वर्ष में एक भी अवकाश नहीं लिया। वे हमेशा भारत माता तथा अपनी जनता के लिए घनघोर और अथक परिश्रम करते रहते हैं। राष्ट्र को ऊँचाईयों तक पहुँचाने का प्रयास करते हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मोदी नाम में ही संदेश छिपा है। एम से मोटीवेशनल और मेहनती, ओ से ओजस्वी और भारत में छिपी अपार्च्युनिटी को पहचानकर उसे निखारने का प्रयास करने वाले नेता। कोरोना की चुनौती को उन्होंने अवसर में बदला।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मोदी के डी का अर्थ है दूरदर्शिता रखने वाले, डायनमिक लीडरशिप और डेवलपमेंट की ओर ले जाने वाले नेता। आई से आशय है, इंस्पायर करने वाले, दृढ़ इच्छा-शक्ति से इंडिया को अलग पहचान देने वाले नेता। वे सभी को ऊर्जा और विश्वास से भरने का कार्य करते हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि दुनिया प्रधानमंत्री श्री मोदी को विकास पुरुष के नाम से जानती है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पूरा देश श्री मोदी के आव्हान पर जुटा है। मोदी नाम नहीं एक मंत्र है, जो ऊर्जा भरता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं जो हमें प्रधानमंत्री श्री मोदी के रूप में नेतृत्व करने वाला एक ऐसा नेता मिला है जिसने कश्मीर से धारा-370 की समाप्ति, नागरिकता कानून, अयोध्या मंदिर निर्माण, तीन तलाक के कानून के साथ ही आत्मनिर्भर भारत के लिए बीस लाख करोड़ के विशेष पैकेज से सभी के कल्याण के कदम उठाये हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आशा व्यक्त की कि प्रधानमंत्री श्री मोदी इसी तरह राष्ट्रवासियों को प्रेरित करते रहेंगे, मनोबल बढ़ाते रहेंगे और दिलों पर राज करते रहेंगे।
बालाघाट । शराब के नशे में हत्या मामला बालाघाट के थाना रूपझर अंतर्गत चौकी बिठली का । इस ग्राम आमनाला में एक शराबी पति ने नशे की हालत में अपनी पत्नी की लात मारकर हत्या कर दी ।
आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार 29 मई को मोहन तेकाम का अपनी 42 वर्षीय पत्नी दुरप्ता बाई से शराब पीने को लेकर विवाद हो गया। जिसने मृतिका को लात घूसों से मारकर घायल कर दिया।
जिसकी कुछ देर बाद मौत हो गई। पुलिस को शाम को घटना की खबर लगते ही मौके में पहुचकर लाश बरामद कर मामले को जाच में लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए बालाघाट मुख्यालय से एफ एस एल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया।
जहा एफ एस एल टीम जिसमे ए एस आई मनोज तरवरे एवं पुलिस फोटोग्राफर लोकेश चौकसे द्वारा मौके पर पहुच कर घटना स्थल एवं आस पास का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं फोटोग्राफ्स लिये गये।
‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।
कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )
पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )
कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।
http://tocnewsindia.blogspot.com
यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा. हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com