महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र छीनने वाली महिलायें गिरफ्तार, छीना हुआ सवा तोला वजनी मंगलसूत्र जप्त |
jabalpur :
थाना केण्ट में श्रीमती त्रिवेणी रैकवार उम्र 49 वर्ष निवासी लोक सागर तालाब के पास बरेला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 16-1-25 को शाम के असम अपनी जैठानी उमा रैकवार के साथ बरेला से मण्डला जबलपुर बस में बैठकर एम्पायर टाकीज जा रही थी शाम लगभग 7-30 बजे एम्पायर टाकीज के पास बस खड़ी हुयी थी.
हम दोनेां बस से उतर रहे थे उस बस से 4 महिलाओं में से 2 महिला हमसे पहले एंव 2 महिला हमारे बाद उतरी जिनकी उम्र लगभग 25-29 वर्ष होगी एक महिला दुबली पतली जिसने लाल रंग की साड़ी पहनी हुयी थी देखने मे गर्भवती लग रही थी उक्त महिला ने उसकी जेठानी को पीछे से धक्का देते हुये उनके गले मे पहना सोने का मंगलसूत्र वजन लगभग सवा तोला रूपये का छीन लिया तथा अन्य 3 महिलाओं के साथ आटो में बैठकर भाग गयी। रिपोर्ट पर धारा 309(4), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रदीप कुमार शेण्डे एवं नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्री उदयभान बागरी के मार्गनिर्देशन में क्राईम ब्रांच एवं थाना कैंट टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा पतासाजी करते हुये अंधमूक बाईपास स्थित डेरे मे दबिश देते हुये घटना कारित करने वाली श्रीमति धनकुमारी गोस्वामी पति टिंकू गोस्वामी उम्र 25 वर्ष, श्रीमति सुनीता गोस्वामी पति स्व. बलवीर गोस्वामी उम्र 27 वर्ष, श्रीमति सुनीता गिरी पति दलवीर गिरी उम्र 26 वर्ष, श्रीमति संतोषी गिरी पति राजकुमार गिरी उम्र 26 वर्ष, चारों निवासी ग्राम कुनकुना जिला कोरबा छत्तीसगढ को अभिरक्षा में लेते हुये आरोपियों की निशादेही पर छीना हुआ सवा तोला वजनी मंगलसूत्र जप्त करते हुये चारों आरोपी महिलाओं को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र छीनने वाली महिलाओ को पकडने में उप निरीक्षक जोगेश्वरी, प्रधान आरक्षक राजा बाबू, आरक्षक बलराम, महिला आरक्षक गीता की सराहनीय भूमिका रही।