पितरो के श्राद्ध के लिए नेता ने माँगा चन्दा..????
""""""""""""""""""""""""""""""""""
गुना/लोग अपने पूर्वजो को तारने के लिए श्राद्ध पछ में अपनी हैसियत के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन कर पितरो को पिंडदान करते हे/लेकिन जिले के एक भाजपाई नेता के द्वारा अपने पितरो को तारने के लिए चन्दा करना चर्चा का विसय बना हुआ हे//
राजनेतिक गलियारो और प्रशासन के हल्कों के सूत्रो के अनुसार नेता जी के फोन के वाद उनके वाहक वसूली के लिए लगातार पेशो के लिए दवाव बना रहे थे जिसके चलते एक अधिकारी इतने परेसान हो गए की उन्होंने डट के मारे कुछ दिन के लिए फोन ही बंद कर दिया//अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर अपना दर्द बयान करते हुए कहा की पितरो के श्राद्ध के लिए चन्दा अपनी नोकरी में पहली बार गुना में वशुला जाता देखा हे/अगर बात 2_5 हजार की होती तो ठीक मामला एक बड़ी रकम का था//इशलिये फोन बंद करा ही उचित समझा//इधर बता दे उन नेता जी को अभी अभी नेतागीरी के चारचाँद लगे हे और एक समिति में नवाजे गये हे
""""""""""""""""""""""""""""""""""
गुना/लोग अपने पूर्वजो को तारने के लिए श्राद्ध पछ में अपनी हैसियत के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन कर पितरो को पिंडदान करते हे/लेकिन जिले के एक भाजपाई नेता के द्वारा अपने पितरो को तारने के लिए चन्दा करना चर्चा का विसय बना हुआ हे//
राजनेतिक गलियारो और प्रशासन के हल्कों के सूत्रो के अनुसार नेता जी के फोन के वाद उनके वाहक वसूली के लिए लगातार पेशो के लिए दवाव बना रहे थे जिसके चलते एक अधिकारी इतने परेसान हो गए की उन्होंने डट के मारे कुछ दिन के लिए फोन ही बंद कर दिया//अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर अपना दर्द बयान करते हुए कहा की पितरो के श्राद्ध के लिए चन्दा अपनी नोकरी में पहली बार गुना में वशुला जाता देखा हे/अगर बात 2_5 हजार की होती तो ठीक मामला एक बड़ी रकम का था//इशलिये फोन बंद करा ही उचित समझा//इधर बता दे उन नेता जी को अभी अभी नेतागीरी के चारचाँद लगे हे और एक समिति में नवाजे गये हे