Saturday, August 18, 2018

लूट की वारदातो का खुलासा, 05 शातिर लूटेरे गिरफ्तार, बन्दूक कारतूस मोटरसाइकिल बरामद

Image may contain: 4 people, people sitting and people standing
लूट की वारदातो का खुलासा, 05 शातिर लूटेरे गिरफ्तार, बन्दूक कारतूस मोटरसाइकिल बरामद  P : ANI NEWS INDIA
TOC NEWS @ www.tocnews.org
अमेठी । पुलिस कप्तान अनुराग आर्य के मागॅदशॅन मे एव एएसपी बीसी दुबे के नेतृत्व मे थाना गौरीगंज की पुलिस टीम ने पाच शातिर लुटेरो  को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई 2 मोटरसाईकिल , 1 आधार कार्ड , 1 वोटर आईडी, 1पासबुक , राशन कार्ड व 03 तमंचा, 03 जिन्दा कारतूस 02 अदद मिस कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर आदि बरामद किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि टिकरिया सम्भावां मार्ग पर ग्रा0 कोटवा सम्भावां थाना गौरीगंज के धर्मराज यादव पुत्र रामभरोसे जनपद अमेठी तथा 15.07.2018 को रात्रि में टिकरिया सम्भावां मार्ग पर मनोज कुमार मौर्य पुत्र रामदत्त नि0 सम्भावां मोटरसाइकिल की लूट हुई थी । इस सम्बन्ध में थाना गैरीगंज में मु0अ0सं0 246/18 व मु0अ0सं0 287/18 का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
घटना के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु कडे निर्देश निर्गत किये गये थे जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी,  बी0सी0 दूबे के पर्यवेक्षण में उ0नि0  शिव प्रसाद शुक्ला मय हमराही थाना गौरीगंज अमेठी तलाश वांछित अपराधी,चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में मामूर थे कि टिकरिया सम्भावां मार्ग पर नाले के पास  अखिलेश कुमार गुप्ता प्रभारी स्वाट टीम मय अपनी टीम के साथ पहुंचे कि अपराध व अपराधियों के बारे में बातचीत हो रही थी.
कि टिकरिया फैक्टरी की तरफ से दो मोटर साइकिल पर 05 लडके आते दिखाई दिये बदमाश होने के शक पर नजदीक आने पर रुकने का इशारा किया गया तो पीछे बैठे दो व्यक्तियो में से एक ने तमंचा निकालकर पुलिस वालों पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया पुलिस के लोग बाल-बाल बचे घेर-घार कर आवश्यक बल प्रयोग कर समय करीब 05:30 बजे सुबह पकड लिया गया। नाम पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो एक ने अपना नाम संजय यादव बताया। तलाशी से 01 अदद तमंचा 01 अदद जिन्दा कारतूस 01 अदद मिस कारतूस 315 बोर 01 आधार कार्ड बरामद हुआ।
2. अमित यादव तलाशी से 01 अदद तमंचा 01 अदद जिंदा व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर 01 अदद वोटर आईडी बरामद हुआ। 3. रोहित राय तलाशी से 01 अदद आधार कार्ड 4. नीरज पाण्डेय कब्जे से 01 अदद राशन कार्ड,01 अदद मोटरसाइकिल यूपी 36 बी 7561 बरामद हुई। 5.राजेश यादव जामा तलाशी से एक अदद तमंचा 01 अदद जिंदा व 01 अदद मिस कारतूस व 01 अदद पासबुक केनरा बैंक बरामद हुआ। मो0 साइकिल व कागजात के बारे में पूछा गया तो अभियुक्त गण उपरोक्त ने बताये कि टिकरिया सम्भावां मार्ग पर रात्रि मे मो0साइकिल लूट लिये थे जिसकी डिग्गी में आधार कार्ड व वोटर आईडी था।

गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण निम्नवत हैः-गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पताः-

  • 1.संजय यादव पुत्र जगत पाल यादव नि0 सम्भावां थाना गौरीगंज जनपद अमेठी
  • 2. अमित यादव पुत्र राजाराम यादव नि0 सुन्दरपुर थाना अमेठी जनपद अमेठी।
  • 3. रोहित राय पुत्र अवधेश राय नि0 पूरे बदनसिंह मजरे वलीपुर खुर्दवा थाना गौरीगंज अमेठी
  • 4. नीरज पाण्डेय पुत्र राम आसरे पाण्डेय नि0 पूरे दुर्गाभान पुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी।
  • 5.राजेश यादव पुत्र शीतला प्रसाद यादव नि0 आसरे तिवारी का पुरवा मजरे बसायतपुर थाना अमेठी जनपद अमेठी।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाहीः-

  • 1. मु0अ0सं0 303/18 धारा 147,148,149,307,भादवि थाना गौरीगंज अमेठी
  • 2. मु0अ0सं0 304/18 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना गौरीगंज अमेठी
  • 3. मु0अ0सं0 305/18 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना गौरीगंज अमेठी
  • 4. मु0अ0सं0 304/18 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना गौरीगंज अमेठी
  • 5. मु0अ0सं0 246/18 धारा 379,411, भादवि थाना गौरीगंज अमेठी
  • 6. मु0अ0सं0 287/18 धारा 394,411,420,467,468 भादवि थाना गौरीगंज अमेठी;01अदद मो0साइकिलद्ध
बरामदगीः- 03 अदद तमंचा,03 जिन्दा कारतूस 02 अदद मिस कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 01अदद मो0साइकिल 02 अदद आधार कार्ड 01 अदद वोटर आईडी,01अदद पासबुक 01 अदद राशन कार्ड बरामद|

गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण:-

  • 1. उ0नि0 शिव प्रसाद शुक्ला थाना गौरीगंज अमेठी।
  • 2. उ0नि0 गणेश सिंह थाना गौरीगंज अमेठी
  • 3. उ0नि0 अखिलेश कुमार गुप्ता प्रभारी स्वाट टीम
  • 4. का० यशवंत यादव स्वाट टीम जनपद अमेठी।
  • 5. का० नरेन्द्र नाथ मिश्र स्वाट टीम जनपद अमेठी।
  • 6. का० अमरीश गोस्वामी स्वाट टीम जनपद अमेठी।
  • 7. का० रमेश तिवारी स्वाट टीम जनपद अमेठी।
  • 8. का० धीरेन्द्र कुमार स्वाट टीम जनपद अमेठी।
  • 9. का० मतलूब अहमद स्वाट टीम जनपद अमेठी।
  • 10. का0 विजय भान सिंह स्वाट टीम जनपद अमेठी।
  • 11. का० अमित मिश्र सर्विलांस सेल जनपद अमेठी।
  • 12. का0 सतीश गुप्ता सर्विलांस सेल जनपद अमेठी।
  • 13. का0 पवन कुमार पंकज थाना गौरीगंज अमेठी।
  • 14. का0 प्रदीप अवस्थी थानाc गौरीगंज जनपद अमेठी।
उपरोक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को उत्साहवर्धर्न हेत रु0 10000 नकद पुरस्कार की घोषणा की गयी ।

वैश्याएं भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बेहतर : कांग्रेस विधायक सुंदरलाल तिवारी

कांग्रेस विधायक सुंदरलाल तिवारी के लिए इमेज परिणाम
वैश्याएं भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बेहतर : कांग्रेस विधायक सुंदरलाल तिवारी

बिगड़े बोल कांग्रेस विधायक सुंदरलाल तिवारी ने सीएम पर फिर कसा: कहा वैश्याएं भी शिवराज सिंह से बेहतर


TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोपालl मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पिछले दिनों वैश्या से तुलना कर घिरे गुड विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक सुंदरलाल तिवारी अपने बयान पर कायम हैं, उन्होंने एक बार फिर मुख्यमंत्री पर हमला बोला है, कांग्रेस विधायक ने तंज कसते हुए कहा वैश्याएं शिवराज से बेहतर हैं,
उन्होंने अपने पर कहा मुझे कोई अफ़सोस नहीं है, वैश्या का अर्थ गलत तरीके से देखा जा रहा हैl राजधानी भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक सुंदरलाल तिवारी ने शिवराज सरकार पर गायों की मौत को लेकर सवाल उठाये और कई गंभीर आरोप लगाएl इस दौरान विधायक तिवारी से जब सीएम को लेकर दिए गए बयान के बार में पुछा गया तो उन्होंने साफ़ कहा मुझे कोई अफ़सोस नहीं हैl सीएम को वैश्या कहने पर सुंदरलाल तिवारी ने फिर अपना बयान दोहराते हुए कहा वैश्या भी सीएम शिवराज से बेहतर हैंl
उन्होंने कहा वैश्या का अर्थ गलत तरीके से देखा जा रहा है, सी एम कोई नारी है क्याl सुंदरलाल तिवारी ने पी सी में डिक्शनरी दिखते हुए कहा कहा इसमें प्रोस्टयूट यानी वैश्य का अर्थ 'अपने काम को निंदित काम में लगाना है'l दरअसल, पिछले दिनों रीवा जिले में कांग्रेस विधायक सुंदरलाल तिवारी ने शिवराज सिंह को 'वैश्या' कहा था, तिवारी ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह वोट हासिल करने के लिए नियमों को दरकिनार करते हुए घोषणाएं करते जा रहे हैं।
इसके बाद उन्होंने पूछा कि वैश्या किसे कहते हैं पता है। फिर खुद ही इसका जवाब देते हुए बोले कि जो पैसे के लिए अपनी आत्मा बेच दे वो वैश्या है, इसी तरह सीएम शिवराज ने वोट हासिल करने के लिए अपनी आत्मा बेच दी है और वे किसी भी स्तर पर जा सकते हैं।तिवारी के इस बयान की भाजपा ने कड़ी निंदा की, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज ने जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा 'कांग्रेस के नेताओं ने मुझे वेश्या कहा है, लेकिन शिवराजसिंह चौहान वेश्याओं को भी अपनी बहन मानता है।
उनके भी पाँव धोएगा। उन्होंने कहा कि मैं नारी जाति का सम्मान करता हूँ, इज्जत करता हूँ। किसी मजबूरी में ऐसे दलदल में फंसी बहनों को भी दलदल से निकालूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह स्वामी विवेकानद और स्वामी रामकृष्ण परमहंस ने वेश्या को माँ कहा था, मेरे लिए भी वह माँ है, बहन है और बेटी है। मैं माताओं, बहनों और बेटियों का सम्मान कम नहीं होने दूंगा'।

कन्या प्राथमिक शाला मुरवारी में तिरंगे झंडा का हुआ अपमान ग्रामवासियों ने किया शिक्षकों का विरोध

Image may contain: 3 people, including Anuj Agnihotri, people standing
कन्या प्राथमिक शाला मुरवारी में तिरंगे का हुआ अपमान ग्रामवासियों ने किया शिक्षकों का विरोध

TOC NEWS @ www.tocnews.org
कटनी ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुरारी के कन्या प्राथमिक शाला में 15 अगस्त स्वातंत्रता दिवस के अवसर में समय लगभग आठ बजे तिरंगा झंडा फहराया गया परन्तु तिरंगा झंडा फहराते समय हो गया उल्टा ग्रामवासियों ने देखा की तिरंगा झंडा उल्टा है
तो शिक्षकों का विरोध करते हुए कहा गया कि महोदय जी आप तिरंगा झंडा का अपमान करते हैं तो शिक्षकों ने अपनी सफाई में ग्रामवासियों से कहा कि तिरंगा झंडा पाइप में ग्राम के हि मनोज,विष्नु से ही बधवाये है हमारा इसमें कोई दोष नहीं है। यदि शिक्षकों कहना है कि इनका कोई दोष नहीं है तो किसका दोष है एवं तुरन्त ही शिक्षकों ने एक छात्र को तिरंगा झंडा सीधा करने के लिए आदेशित किया गया छात्र ने अपने गुरु के आदेश का पालन करते हुए तिरंगा झंडा वाले पाइप पर चढ़कर एवं जान जोखिम डालकर झंडा को सीधा करने में भरपूर प्रयास किया परन्तु तिरंगा झंडा सीधा नहीं हुआ 
आखिर कार शीघ्र ही तिरंगा झंडा पाइप सहित नीचे उतार कर सीधा किया गया एवं  तिरंगा झंडा वंदन करते हुए फहराया गया। उपस्थित ग्रामवासी सतीश हल्दकार,दीपू बैरागी, लल्लू साहू, संतोष विश्वकर्मा, धनंजय, सुरेश,दालचंद,अज्जू,समनू,नरेश,नारायण अन्य अत्यधिक मात्रा में मौजूद थे।

आखिर कौन दोषी है

तिरंगा झंडा फहराने में शिक्षकों के शब्दों को सुनकर ग्रामवासियों ने किया शिकायत ढीमरखेड़ा में पदस्थ बी आर सी  चतुर्वेदी शिक्षा विभाग को फोन के माध्यम से जानकारी दी गई जानकारी मिलते ही बी आर सी चतुर्वेदी 16 अगस्त को लगभग समय 3 बजे कन्या प्राथमिक शाला मुरवारी पहुंच कर मामले का पूरा जायजा लेते हुऐ समझाईस देते हुए कहा दुबारा ऐसा नहीं होना चाहिए अन्यथा आपके के ऊपर नियम के तहत कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
इस बीडियो को देखिए बी आर सी शिक्षकों को समझाइश देते हैं एवं शिक्षक अपनी सफाई में क्या कहते हैं।

पुलिस कर रही अवैध वसूली, नगर पंचायत द्वारा स्थापित दुकानों की जबरजस्ती चालानी कार्रवाई

Image may contain: 2 people, including Sameer Fakira, people sitting
TOC NEWS @ www.tocnews.org
रामपुर बघेलान . मामला रामपुर बघेलान थाना का रामपुर बाघेलान -जिले की रामपुर बाघेलान में स्थित हनुमान गंज चौराहे में नगर परिषद रामपुर द्वारा रीवा सतना मार्ग पर हॉकर जोन बना कर दुकानों को स्थापित कराया गया है जिसकी  नगर परिषद द्वारा व्यवस्थित नाप कर व्यापारियों की टीन सेट की दुकानो को स्थापित कराई गई हैं जिन पर पुलिस प्रशासन जबरजस्ती अवैध वसूली का जरिया बनाने के चक्कर धारा 34 के तहत चलानी कार्रवाई कर रही है
वहीं इस कार्रवाई में एएसआई शैलजा तिवारी व एसआई राजेन्द्र सिंह कुशवाहा  द्वारा दूकान दारो से अबैध वसूली की जा रही है और इससे पहले भी कई बार इन दोनों पुलिस अधिकारियों द्वारा हनुमानगंज चौराहे में कई छोटे दुकानदारों से अवैध वसूली करते हुए देखा जा चुका है लेकिन इन दोनों पुलिस बालो द्वारा कानून को अपनी जेब मे रख कर कार्य किया जा रहा है जबकि इस बात की शिकायत पूर्व में भी थाना पप्रभारी द्वारा की जा चुकी है
साथ ही इस बात का विरोध करने पर व्यापारियों को खुलेआम धमकी दी जा रही है जबकि नाप करके ही नगर पंचायत द्वारा दुकानें रखीई गई है और यह दुकान है एक भी इंच बाहर नहीं किये हुए है वही नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण के नाम पर कई बार झूठी हिला हवेली कार्रवाई करके अपनी पीठ थपथपाई जा चुकी है इसके विरोध में कई बार युवा संगठन द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर व्यवस्थित दुकानों को कराये जाने की बात की थी लेकिन इसके बावजूद भी नगर पंचायत द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई और ना ही कोई शासन प्रशासन द्वारा उचित कदम उठाया गया इसके बावजूद कई छोटे व्यापारियों के व्यवसाय प्रभावित होकर बंद हो गए हैं
साथ ही छोटे-मोटे व्यापार कर रहे गरीबों को सताने के लिए पुलिस ने एक नया जरिया खोज निकाला है  जिसके चलते काम करने वाले व्यापारियों का चालान 600 रु की जा रही है वही अबैध अनाज खरीदी कर रहे कई बड़े व्यापारी जो रोड तक अधिक्रमण किये हुए  हैं उनके ऊपर किसी भी प्रकार की कारवाई करने से पुलिस कतरा रही है यह बात अलग है कि सत्ता के नेताओं का संरक्षण प्राप्त है
जिस कारण बड़े व्यापारियों पर हाथ डालने से बच रहे हैं छोटे व्यापारी जो किसी प्रकार से अपना परिवार चलाते हैं उनको हमेशा परेशान करने का कार्य एएसआई शैलजा तिवारी व एसआई राजेन्द्र सिंह कुशवाहा द्वारा किया जा रहा है जो न्याय संगत नही है सवाल उठता है कि नगर पंचायत के सक्षम अधिकारियों का अतिक्रमण हटाने में कोई दिलचस्पी नहीं है तो पुलिस प्रशासन के पास ऐसा कौन सा आदेश है जिसके तहत चलानी कार्रवाई की जा रही है
इनका कहना
मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नही है मैं अभी बाहर हूँ जानकारी लेकर कार्यवाही बंद कराता हूँ
यसवंत सिंह बघेल
सीएमओ नगर पंचायत रामपुर बघेलान
धारा 34 के तहत रोड़ से सटे व्यापारियों के ऊपर कार्यवाही करने का दिशनिर्देश दिया गया है अगर वो लोग हॉकर जोन की दुकानों से चलानी कार्यवाही कर रहे है तो मैं अभी रुकबाता हूँ
राजेन्द्र मिश्रा
थाना प्रभारी रामपुर बघेलान

जिला बनाओ अभियान को गति देने का संकल्प लिया

Image may contain: 17 people, including Jayant Verma and Rmp Singh, people smiling
TOC NEWS @ www.tocnews.org
गंज बासौदा - नगर की लंबे समय से चली आ रही जिला बनाने की मांग को  उस समय बड़ा महत्व पूर्ण बल मिला जब गंज बासौदा के अनेक गणमान्य नागरिकों ने  जिला बनाओ अभियान के समर्थन में रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से गंज बासौदा को जिला बनाओ अभियान को गतिशील करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष समाजसेवी कांति भाई शाह ने की। नगर के प्रमुख व्यापारी हरि बाबू अग्रवाल एवँ उन्नतिशील उच्च शिक्षित कृषक रवीन्द्र उपाध्याय के आतिथ्य में सम्पन्न हुई बैठक में वरिष्ठ समाज सेवी सदशिवराव पिंगले सेवा समिति के अध्यक्ष  सुनील बाबू पिंगले एवँ मशीनरी एवँ हार्ड वेयर एशोसियेशन के अध्यक्ष सुरेश तनवानी ने जिले की मांग को वर्तमान समय में गंज बासौदा की महती आवश्यकता बतलाया। अध्यक्षता कर रहे समाज सेवी कांति भाई शाह ने कहा कि नगर इतना विकास की ओर अग्रसर है कि अब जिला बनाना गर्व की बात होगी इस से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सम्मान बढ़ेगा ।
उन्होंने अभियान के सभी रचनात्मक कार्यक्रमों मे सहयोग व समर्थन का विचार सभी के समक्ष रखा तथा स्वयं भी पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया उन्होँने कहा कि वे शुरु से ही जिला बनाओ अभियान के प्रबल समर्थक हैं। बैठक में अतिथि हरि बाबू अग्रवाल एवँ रवीन्द्र उपाध्याय ने विश्वास जताया कि गंज बासौदा शीघ्र जिला बनेगा श्रम व्यर्थ नहीं जायेगा।
बैठक में श्री रामायण मंडल ट्रस्ट के  कोषाध्यक्ष  बृज किशोर सुहाने सेवा निवृत प्रधान अध्यापक जय नारायण श्रीवास्तव तुलसीराम नामदेव  नाटू भाई पटेल श्रीमती जया बेन पटेल , विनीत अरोरा, कृपाराम दीक्षित, प्रेम नारायण पांडे ,कान्हा नेमा ,शोभाराम शर्मा पूरनचंद रैकवार, कामताप्रसाद तिवारी, नेतराम मिश्रा, एल. एन. शुक्ला , संतोष शर्मा, देवीलाल कुशवाह सहित  अनेक गणमान्य नागरिक  उपस्थित थे। अंत में गंज बासौदा को जिला बनाओ अभियान समिति के संयोजक शैलेन्द्र सक्सेना ने सभी उपस्थितों का जिले की मांग को समर्थन हेतु आभार व्यक्त किया।

आगामी विधानसभा चुनाव 2018 को दृष्टीगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने ली बैठक


TOC NEWS @ www.tocnews.org

जबलपुर। दिनॉक 17-8-18 को दोपहर 3-30 बजे पुलिस कन्ट्रोलरूम में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों की बैठक ली गयी, बैठक में आगामी विधान सभा चुनाव 2018 के सम्बंध मे विस्तार से चर्चा की गयी तथा  सभी को आदेशित किया गया कि क्रिटिकल  एवं वल्नरबल मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन अपने सम्बंधित कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के साथ संयुक्त रूप से भ्रमण कर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तत्काल करें। अपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, के साथ साथ जिला बदर, एनएसए,  की कार्यवाही की जाये,  थानों में लंबित स्थाई एंव गैर म्यादी वारंटो की हर सम्भव प्रयास कर अधिक से अधिक तामीली की जाये, जुआ सट्टा खिलाने वालों एवं मादक पदार्थ बेचने वालों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाये।

अवैध शराब का कारखाना पकडा, दो आरोपी गिरफ्तार, 693 बल्क लीटर अवैध शराब, शराब बनाने के उपकरण, स्कार्पियो, मारूती गाडी जप्त



TOC NEWS @ www.tocnews.org
रतलाम । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौरव तिवारी के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप शर्मा ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मानसिह चौहान रतलाम ग्रामीण के मार्गदर्शन में आज दिनांक 14.08.18 को अवैध शराब की धरपकड़ अभियान के तहत थाना नामली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम नयापुरा मे मुखबीर सूचना पर दबिश दी गयी आरोपीयो के कब्जे से शराब बनाने की फैक्ट्री उपकरण सहित आरोपी जितेन्द्रसिंह पिता भगवानसिंह उम्र 20 साल नि. राम मंदिर के पास नयापुरा, गट्टुसिंह पिता भगवानसिंह उम्र 28 साल नि. राम मंदिर के पास नयापुरा तथा जप्तशुदा स्कार्पियो गाड़ी क्र एमपी 14 सीसी 1766 कीमती 8 लाख में भरी हुई .
16 पेटी देशी मसाला शराब तथा सिल्वर कलर की ओमनी गाड़ी क्र एमपी 13 सीबी 6036 कीमती 3 लाख में 18 पेटी देशी मसाला शराब तथा रणजीतसिंह पिता रतनसिंह के मकान से जप्तशुदा 17 पेटी लाल मसाला शराब एवं 26 पेटी सफेद देशी शराब कुल 693 बल्क लीटर शराब कीमती दो लाख अठ्टारह हजार तथा शराब के ढ़क्कन सील करने की मशीन एवं शराब बनाने के अन्य उपकरण कार्टुन बनाने के पुष्टे 160 तथा एक कार्टुन में पीले ढक्कन तथा एक छोटी केन में 10 लीटर शराब बनाने का सफेद तरल पदार्थ आरोपीयो के कब्जे से व उनके मकान से जप्त किये गये है । 
उक्त शराब पकडने की कार्यवाही मे उप निरीक्षक दिनेश राठौर ,प्रधान आरक्षक शिवनारायण नामदेव, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण, प्रधान आरक्षक दीपक बौरासी , आरक्षक मनमोहन शर्मा, आरक्षक हिम्मत सिंह, आरक्षक रितेशसिह , आर. अनिल , आर. जुझारसिह , आर. बहादुरसिह , आर. विजय पंजाबी , आरक्षक बुदन,  आरक्षक बलराम पाटीदार , आर. चालक मुकेश भास्कर व डीआरपी लाईन के नव आरक्षको की अहम भूमिका रही |आरोपी के विरूद्द अपराध क्र. 198/18 धारा 34(2), 49 आब. अधि. व 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया तथा आरोपीयो का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर उनके साथी आरोपीयो की तलाश की जावेगी ।






उत्तर प्रदेश की नदियों में विसर्जित होगी अटलजी की अस्थियां

नदियों में विसर्जित होगी अटलजी की अस्थियां के लिए इमेज परिणाम
उत्तर प्रदेश की नदियों में विसर्जित होगी अटलजी की अस्थियां
TOC NEWS @ www.tocnews.org
नई दिल्ली.पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. अब उनकी अस्थियां विसर्जित करने की तैयारी चल रही है. उत्तराखंड के हरिद्वार के साथ उत्तर प्रदेश की नदियों में अस्थियां प्रवाहित करने पर विचार किया जा रहा है. शुक्रवार शाम दिल्ली के राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. गम और आंसुओं के बीच उनकी बेटी नमिता ने कांपते हाथों से वाजपेयी की चिता को मुखाग्नि दी. महान नेता के आखिरी सफर में भारी जनसैलाब उमड़ा.
अब रविवार को उनकी अस्थियों को गंगा नदी में प्रवाहित किया जाएगा. उत्तराखंड के हरिद्वार में हर की पौड़ी पर ब्रह्मकुंड में अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम होने की उम्मीद है. कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ हजारों कार्यकर्ता शामिल हो सकते हैं. अस्थि विसर्जन की तैयारियों के लिए बीजेपी के प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल हरिद्वार पहुंचे और स्थानीय नेताओं के साथ बैठक की.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ऐलान कर चुके हैं कि अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां सूबे की छोटी और बड़ी सभी नदियों में विसर्जित की जाएंगी. उन सभी नदियों में अस्थियों का विसर्जन होगा जो यूपी से निकलती हैं या राज्य से होकर गुजरती हैं. सभी नदियों में अटल जीकी अस्थियां विसर्जित के पीछे मकसद है कि ये नदियां जहां से भी होकर गुजरेगी, वहां के लोग अटल जी के साथ एक जुड़ाव महसूस करेंगे.

नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तानी सेना प्रमुख के गले लगे, भाजपा ने कहा - कांग्रेस माफी मांगे

नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तानी सेना प्रमुख के गले लगे के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
इमरान खान ने पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. शनिवार की सुबह हुए शपथ ग्रहण के इस कार्यक्रम में पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल हुए थे. इस दौरान उनके पाकिस्तानी सेना के प्रमुख कमर जावेद वाजवा के गले लगने को लेकर लेकर सोशल मीडिया पर उनकी निंदा और आलोचना शुरू हो गई है. खबरों के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू की इस ‘हग डिप्लोमेसी’ पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस से माफी मांगने को कहा है. पार्टी सांसद जगदंबिका पाल ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, ‘सिद्धू और कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए.’
नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तानी सेना प्रमुख के गले लगे के लिए इमेज परिणाम
उधर, डेक्कन क्रॉनिकल ने लिखा है कि शपथ ग्रहण के इस कार्यक्रम में नवजोत सिंह सिद्धू को विदेशी मेहमानों के बजाय पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के अध्यक्ष मसूद खान के साथ बैठया गया. पाकिस्तान की तरफ से ऐसा किए जाने को लेकर भी विवाद हो रहा है और सोशल मीडिया पर इसकी जमकर आलोचना की जा रही है.
 
इमरान खान की तरफ से शपथ ग्रहण के इस समारोह में शामिल होने के लिए भारत के दो अन्य दिग्गज क्रिकेटरों सुनील गावसकर और कपिल देव को भी न्योता दिया गया था लेकिन इन दोनों ने निजी कारणों से इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया था. उधर, इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू शुक्रवार को पाकिस्तान रवाना हुए थे. पड़ोसी देश की यात्रा शुरू करने से पहले पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा था कि वे भारत की तरफ से सद्भाव का संदेश लेकर पाकिस्तान जा रहे हैं.

Friday, August 17, 2018

महिला का पर्स छीनने वाले लुटेरे को घेराबंदी कर चंद घंटो में पुलिस ने धर दबोचा सैमसंग मोबाईल सहित नगदी 7100 रूपये बरामद


Image may contain: 7 people, including VInay KUmar SHarma, Harish Rahangdale and Tejbhan Pal, people sitting

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर। थाना कैंट में दिनॉक 16-8-18 को फरियादिया श्रीमति सोनाली सचिन गौतम उम्र 38 वर्ष निवासी सभाजी नगर बाघापुर थाना लोहारा ग्रामीण जिला यवतमाल महाराष्ट्र की शीला टकीज के पास रहने वाली अपनी भांजी डॉ. सीमा हिंग्वे के मकान का उदद्यटन होने से जबलपुर दिनॉक 16-8-18 को सुबह आयी थी, शाम 7 परिजनो के साथ सदर शॉपिंग करने गयी थी जहॉ से रात 8 बजे शापिंग कर वापस जाते समय यादगार चौक से पहलवानबाबा के बीच एक काले रंग की मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एम.एन. 4944 में सवार लडके ने  दाहिने हाथ मे लिया हुआ पर्स जबरदस्ती छीन लिया और तेजी से शीला टाकीज की ओर भाग गया। पर्स के अंदर जे 5 सैमसंग मोबाईल एवं नगदी 11 हजार रूपये तथा अधार  कार्ड रखा था ।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा तत्काल घेराबंदी कर लुटेरे को पकडने हेतु आदेशित किया गया एवं लुटेरे को पकडने वाले को 5 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार करने की घोषणा की गयी। अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री दीपक कुमार शुक्ला (भा.पु.से.), एवं न.पु.अ. गोरखपुर श्री अर्जुन उइके के मार्ग निर्देशन में वाहन नम्बर के आधार पर पतासाजी की गयी तो उक्त नम्बर की मोटर सायकिल आशीष झा निवासी म.न. 216 सीएमएस कम्पाउंड के नाम पर रजिस्ट्रर्ड होना पायी गयी। 

टीम द्वारा तत्काल सीएमएस कम्पाउंड मे दबिश दी गयी, मकान मे उक्त मोटर सायकिल बंद मिली जिसके सम्बंध मे पूछताछ की गयी तो बताया गया कि कुछ ही देर पहले अमन झा लेकर घर आया है। अमन झा पिता संजय झा उम्र 21 वर्ष को अभिरक्षा मे लेकर सघन पूछताछ की गयी तो अमन झा ने महिला का पर्स छीनना स्वीकार किया, जिसे अमन झा की निशादेही पर बरामद किया गया है।

उल्लेखनीय है कि उपरोक्त पकडा गया आरोपी स्मैक का नशा करता है, इसके पूर्व भी थाना लार्डगंज, हनुमानताल, बेलबाग में पकडा जा चुका है। महत्वपूर्ण भूमिका- आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कैंट श्री प्रवीण सिंह धुर्वे, थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री घनश्याम सिंह मर्सकोले, थाना कैंट के प्रधान आरक्षक राजेन्द्र डेनियल, थाना सिविल लाईन के आरक्षक राकेश चौरसिया, रविन्द्र कुशवाहा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 


  • थाना कैंट अपराध क्रमांक 455/18 धारा 392 भा.द.वि 
  • दिनांक समय घटना - 16/8/18 के रात्रि 8 बजे
  • घटना स्थल   -  यादगार चौक से पहलवानबाबा की ओर रोड पर
  • नाम फरियादी  - श्रीमति सोनाली सचिन गौतम उम्र 38 वर्ष निवासी सभाजी नगर  बाघापुर थाना लोहारा ग्रामीण जिला यवतमाल महाराष्ट
  • गिरफ्तार आऱोपी -  अमन झा पिता संजय झा उम्र 21 वर्ष निवासी सी.एम.एस. कम्पाउंड
  • जप्त मशरूका  -  छीना हुआ पर्स, सैमसंग का मोबाईल , नगदी 7100 रूपये 

गाडरवारा स्वतंत्रता दिवस : एक शाम शहीदों के नाम

Image may contain: 27 people, people smiling, people standing
गाडरवारा स्वतंत्रता दिवस : एक शाम शहीदों के नाम 
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
गाडरवारा . स्वामी विद्यानंद आइडियल पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के 72 वी वर्षगांठ पर विद्यालय के संरक्षक सोनादहार आश्रम के संत श्री स्वामी विद्यानंद जी अवधूत के कर कमलों से विद्यालय का ध्वजारोहण हुआ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय समिति के अध्यक्ष भैया राम राजपूत एवं विशिष्ट व मुख्य अतिथि के रुप में श्री स्वामी विद्यानंद जी अवधूत महाराज आश्रम बालों के आतिथ्य में संपन्न हुई।  इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक  आयोजन हुआ। इसी अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से रात्रि 9:00 से 12:00 बजे के बीच एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम नगर व क्षेत्र के संगीतकारों के द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम का संचालन भोलेश्वर बोहरे ने किया
कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद सिंह राजपूत कल्पतरु प्रणेता ने की तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में VIP क्रिकेट क्लब के कप्तान अभिषेक बोहरे ने की पंडित प्रफुल्ल दीक्षित पंडित हरिओम तिवारी ठाकुर योगेंद्र शाह सिमरिया ठाकुर दुर्गेश प्रताप सिंह ठाकुर गजेंद्र सिंह आकाश चोकसे आदि ने अपनी सुरमई मधुरम कंठ से सबका मन मोह लिया । कार्यक्रम स्वामी विद्यानंद आइडियल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में संपन्न हुआ इस अवसर पर राज अग्रवाल विकास शर्मा रामबाबू सिंह राजपूत के अतिरिक्त अन्य को नागरिक उपस्थित रहे।

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनीता रवि शेखर जायसवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई को दी श्रद्धांजलि

GADARWARA ANI NEWS INDIA VAJPEI

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
गाडरवारा  भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के निधन पर नगरपालिका की अध्यक्ष श्रीमती अनीता रवि शेखर जायसवाल पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि श्री वाजपेई देश में सर्वाधिक लोकप्रिय नेता थे उन्होंने देश को गहराई से समझा प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने देश के विकास को एक नई दिशा प्रदान की मैं उन्हें हृदय की गहराइयों से श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं एवं संपूर्ण नगर पालिका परिषद की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देती हूं

मनोरंजन चैनलों ने मानवता की हद पार कर दी वाजपेयी के निधन का शोक नदारत, दिनभर चलते रहे अश्लील गाने

संबंधित इमेज
TOC NEWS @ www.tocnews.org
एसपी मित्तल
सवाल उठता है कि क्या पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन का शोक सिर्फ न्यूज चैनलों के लिए ही था? सरकार वाजपेयी के निधन पर सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया था। 17 अगस्त को दफ्तरों में छुट्टी भी रखी गई। 
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं भी गमगीन दिखे। दिल्ली में लाखों लोगों ने वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। यहां तक कि सभी समारोह भी 22 अगस्त के लिए स्थगित कर दिए गए। 17 अगस्त को अंतिम संस्कार वाले दिन जब देशभर के लोग गमगीन थे, तब हमारे ही देश के मनोरंजन चैनलों पर दिन भर अश्लील गाने प्रसारित होते रहे।
जो चैनल फिल्मों के हैं, उन पर फिल्मे चलती रहीं। कई चैनल तो फूहड़ता से भरे हैं, उन पर भी दिन भर फूहड़ता परोसी जाती रही। ऐसे सभी चैनल हमारे देश के कानून के अंतर्गत भी चलते हैं। माना कि ऐसे चैनलों को स्वतंत्रता मिली हुई है, लेकिन जब पूरा देश गमगीन हो, तब तो ऐसे चैनलों को भी देश के माहौल के अनुरूप प्रसारण करना चाहिए।
इस ओर सरकार को भी ध्यान देना चाहिए, क्योंकि यह मामला राष्ट्र की संवेदनाओं से जुड़ा है। ऐसे कैसे हो सकता है कि जब लाखों लोगों की आंखों में अपने नायक के लिए आसंू हो तब अनेक चैनलों पर मौज मस्ती वाले गानों का प्रसारण हो रहा हो। अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब यह नहीं कि आप देश के माहौल के विपरीत चैनलों पर प्रसारण करें।
अच्छा होता कि मनोरंजन चैनलों पर भी 17 अगस्त को वाजपेयी से जुड़ी घटनाओं का प्रसारण होता। सरकार ऐसा कानून बनाए जिसमें मनोरंजन चैनलों पर भी अंकुश लग सके। चूंकि ऐसे चैनलों का संचालन करने वाले लोग पश्चिमी मानसिकता है। इसलिए उन्हें भारत के माहौल से कोई फर्क नहीं पड़ता। हम सब जानते हैं कि मनोरंजन चैनलों पर हमारी संस्कृति के विरुद्ध क्या - क्या दिखाया जाता है।
इस मामले में हमारे प्रमुख न्यूज चैनलों की प्रशंसा की जानी चाहिए कि 17 अगस्त को अधिकांश न्यूज चैनलों ने दोपहर को सास बहु साजिश जैसे हंसी मजाक के कार्यक्रम भी प्रसारित नहीं किए।
सभी चैनलों ने वाजपेयी जी के अंतिम दर्शनों, शव यात्रा तथा अंतिम संस्कार का लाइव प्रसारण ही दिखाया। किसी भी न्यूज चैनल पर हास्य से संबंधित कोई प्रोग्राम प्रसारित नहीं हुआ। अधिकांश चैनलों ने वाजपेयी के पुराने भाषण भी दिखाए। हालांकि हर न्यूज चैनल का अपना-अपना नजरिया होता है, लेकिन 17 अगस्त को सभी न्यूज चैनलों ने एक सा नजरिया रखा।
(ये लेखक के निजी विचार हैं)

केरल बाढ़ से मरने वालों की संख्या 324 हो गई, हालात का जायजा लेने केरल जा रहे पीएम मोदी

केरल में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 324 हुई के लिए इमेज परिणाम
केरल बाढ़ से मरने वालों की संख्या 324 हो गई, हालात का जायजा लेने केरल जा रहे पीएम मोदी 
TOC NEWS @ www.tocnews.org
नई दिल्ली। केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने ट्वीट कर बताया है कि राज्य में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 324 हो गई है। प्रदेश में 2,23,139 लोग बाढ़ के चलते घर छोड़कर 1500 से ज्यादा राहत कैंपों में रह रहे हैं। केरल में भारी तबाही तो देखते हुए कई राज्यों ने राहत का ऐलान किया है। वहीं पीएम मोदी भी हालात का जायजा लेने केरल जा रहे हैं। शुक्रवार शाम उन्होंने केरल के लिए जाने की जानकारी दी है।
दक्षिणी रेलवे ने 2.8 लीटर पीने का पानी केरल को भेजा है। शुक्रवार शाम चार बजे तमिलनाडु के इरोड से ट्रेन के जरिए ये पानी केरल भेजा गया है। रक्षा मंत्रालय की ओर से बाढ़ प्रभावित केरल में 1300 लाइफजैकेट, 571 लाइफबॉय, 1000 रेनकोट, 1300 गुंबूट, 1200 तैयार खाना, 1500 खाद्य पैकेट, 25 मोटरसाइकिल बोट, 9 गैर मोटर चालित नौकाएं भेजी गई हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य सरकार की ओर से 10 करोड़ की राहत राशि का ऐलान केरल के लिए किया है।
पंजाब सरकार ने बाढ़ से जूझ रहे केरल के लिए 10 करोड़ की राहत राशि का ऐलान किया है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया है कि पांच करोड़ रुपए केरल के मुख्यमंत्री राहत कोष में ट्रांसफर कर दिए हैं। जबकि 5 करोड़ रुपए की खाद्य साम्रगी और रोजाना की जरूरतों के जरूरी सामान केरल भेजे जाएंगे।
केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ और कई दूसरे बड़े नाम भी सामने आए हैं और मदद की अपील की है। क्रिकेटरों के अलावा वरुण धवन, अनुष्का शर्मा और अभिषेक बच्चन जैसी बॉलीवुड हस्तियों से लेकर दक्षिणी फिल्म जगत के दिग्गजों ने न केवल हेल्पलाइन नंबर साझा किए, बल्कि लोगों से केरल के लिए जितनी संभव हो सके, मदद करने का भी आग्रह किया है।
बता दें कि केरल में बाढ़ और बारिश की वजह से भारी नुकसान हुआ है। राहत और बचाव कार्य के लिए सेना, एयरफोर्स, तटरक्षक दल और एनडीआरएफ की टीमें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के काम में लगी हैं। भारी बारिश और बाढ़ के कारण कोच्चि एयरपोर्ट पर पानी भर गया है और वहां परिचालन बंद कर दिया गया है, जबकि कोच्चि मेट्रो सेवा भी अगले आदेश तक रोक दी गई है। बताया जा रहा है कि 50 सालों में ऐसी भीषण त्रासदी का सामना केरल ने नहीं किया था।

स्वतंत्रता दिवस पर महाविद्यालय मे ध्वजारोहण कर किया आगंतुकों का स्वागत


Image may contain: 6 people, people smiling, people standing and outdoor

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
सिहोरा* स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मे शासकीय महाविधालय सिहोरा में ध्वजारोहण प्राचार्य डॉ. हेमंत तनकप्पन द्वारा किया गया तथा तथा राष्ट्रगान के पश्चात प्राचार्य द्वारा छात्र छात्राओं को उद्बोधित किया,गया इस मौके पर उप थाना सिहोरा के प्रभारी अक्र्जय धुर्वे सहित पूरा स्टाफ उपस्थित रहा महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने बाहर से आया आगंतुकों का स्वागत कर धन्यवाद किया तथा कार्यक्रम को मिष्ठान वितरण कर के उपरांत समाप्त किया गया !

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

Popular Posts

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news