लूट की वारदातो का खुलासा, 05 शातिर लूटेरे गिरफ्तार, बन्दूक कारतूस मोटरसाइकिल बरामद P : ANI NEWS INDIA |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
अमेठी । पुलिस कप्तान अनुराग आर्य के मागॅदशॅन मे एव एएसपी बीसी दुबे के नेतृत्व मे थाना गौरीगंज की पुलिस टीम ने पाच शातिर लुटेरो को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई 2 मोटरसाईकिल , 1 आधार कार्ड , 1 वोटर आईडी, 1पासबुक , राशन कार्ड व 03 तमंचा, 03 जिन्दा कारतूस 02 अदद मिस कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर आदि बरामद किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि टिकरिया सम्भावां मार्ग पर ग्रा0 कोटवा सम्भावां थाना गौरीगंज के धर्मराज यादव पुत्र रामभरोसे जनपद अमेठी तथा 15.07.2018 को रात्रि में टिकरिया सम्भावां मार्ग पर मनोज कुमार मौर्य पुत्र रामदत्त नि0 सम्भावां मोटरसाइकिल की लूट हुई थी । इस सम्बन्ध में थाना गैरीगंज में मु0अ0सं0 246/18 व मु0अ0सं0 287/18 का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
घटना के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु कडे निर्देश निर्गत किये गये थे जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी, बी0सी0 दूबे के पर्यवेक्षण में उ0नि0 शिव प्रसाद शुक्ला मय हमराही थाना गौरीगंज अमेठी तलाश वांछित अपराधी,चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में मामूर थे कि टिकरिया सम्भावां मार्ग पर नाले के पास अखिलेश कुमार गुप्ता प्रभारी स्वाट टीम मय अपनी टीम के साथ पहुंचे कि अपराध व अपराधियों के बारे में बातचीत हो रही थी.
कि टिकरिया फैक्टरी की तरफ से दो मोटर साइकिल पर 05 लडके आते दिखाई दिये बदमाश होने के शक पर नजदीक आने पर रुकने का इशारा किया गया तो पीछे बैठे दो व्यक्तियो में से एक ने तमंचा निकालकर पुलिस वालों पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया पुलिस के लोग बाल-बाल बचे घेर-घार कर आवश्यक बल प्रयोग कर समय करीब 05:30 बजे सुबह पकड लिया गया। नाम पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो एक ने अपना नाम संजय यादव बताया। तलाशी से 01 अदद तमंचा 01 अदद जिन्दा कारतूस 01 अदद मिस कारतूस 315 बोर 01 आधार कार्ड बरामद हुआ।
2. अमित यादव तलाशी से 01 अदद तमंचा 01 अदद जिंदा व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर 01 अदद वोटर आईडी बरामद हुआ। 3. रोहित राय तलाशी से 01 अदद आधार कार्ड 4. नीरज पाण्डेय कब्जे से 01 अदद राशन कार्ड,01 अदद मोटरसाइकिल यूपी 36 बी 7561 बरामद हुई। 5.राजेश यादव जामा तलाशी से एक अदद तमंचा 01 अदद जिंदा व 01 अदद मिस कारतूस व 01 अदद पासबुक केनरा बैंक बरामद हुआ। मो0 साइकिल व कागजात के बारे में पूछा गया तो अभियुक्त गण उपरोक्त ने बताये कि टिकरिया सम्भावां मार्ग पर रात्रि मे मो0साइकिल लूट लिये थे जिसकी डिग्गी में आधार कार्ड व वोटर आईडी था।
गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण निम्नवत हैः-गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पताः-
- 1.संजय यादव पुत्र जगत पाल यादव नि0 सम्भावां थाना गौरीगंज जनपद अमेठी
- 2. अमित यादव पुत्र राजाराम यादव नि0 सुन्दरपुर थाना अमेठी जनपद अमेठी।
- 3. रोहित राय पुत्र अवधेश राय नि0 पूरे बदनसिंह मजरे वलीपुर खुर्दवा थाना गौरीगंज अमेठी
- 4. नीरज पाण्डेय पुत्र राम आसरे पाण्डेय नि0 पूरे दुर्गाभान पुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी।
- 5.राजेश यादव पुत्र शीतला प्रसाद यादव नि0 आसरे तिवारी का पुरवा मजरे बसायतपुर थाना अमेठी जनपद अमेठी।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाहीः-
- 1. मु0अ0सं0 303/18 धारा 147,148,149,307,भादवि थाना गौरीगंज अमेठी
- 2. मु0अ0सं0 304/18 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना गौरीगंज अमेठी
- 3. मु0अ0सं0 305/18 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना गौरीगंज अमेठी
- 4. मु0अ0सं0 304/18 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना गौरीगंज अमेठी
- 5. मु0अ0सं0 246/18 धारा 379,411, भादवि थाना गौरीगंज अमेठी
- 6. मु0अ0सं0 287/18 धारा 394,411,420,467,468 भादवि थाना गौरीगंज अमेठी;01अदद मो0साइकिलद्ध
बरामदगीः- 03 अदद तमंचा,03 जिन्दा कारतूस 02 अदद मिस कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 01अदद मो0साइकिल 02 अदद आधार कार्ड 01 अदद वोटर आईडी,01अदद पासबुक 01 अदद राशन कार्ड बरामद|
गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण:-
- 1. उ0नि0 शिव प्रसाद शुक्ला थाना गौरीगंज अमेठी।
- 2. उ0नि0 गणेश सिंह थाना गौरीगंज अमेठी
- 3. उ0नि0 अखिलेश कुमार गुप्ता प्रभारी स्वाट टीम
- 4. का० यशवंत यादव स्वाट टीम जनपद अमेठी।
- 5. का० नरेन्द्र नाथ मिश्र स्वाट टीम जनपद अमेठी।
- 6. का० अमरीश गोस्वामी स्वाट टीम जनपद अमेठी।
- 7. का० रमेश तिवारी स्वाट टीम जनपद अमेठी।
- 8. का० धीरेन्द्र कुमार स्वाट टीम जनपद अमेठी।
- 9. का० मतलूब अहमद स्वाट टीम जनपद अमेठी।
- 10. का0 विजय भान सिंह स्वाट टीम जनपद अमेठी।
- 11. का० अमित मिश्र सर्विलांस सेल जनपद अमेठी।
- 12. का0 सतीश गुप्ता सर्विलांस सेल जनपद अमेठी।
- 13. का0 पवन कुमार पंकज थाना गौरीगंज अमेठी।
- 14. का0 प्रदीप अवस्थी थानाc गौरीगंज जनपद अमेठी।
उपरोक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को उत्साहवर्धर्न हेत रु0 10000 नकद पुरस्कार की घोषणा की गयी ।
No comments:
Post a Comment