TOC NEWS @ www.tocnews.org
रामपुर बघेलान . मामला रामपुर बघेलान थाना का रामपुर बाघेलान -जिले की रामपुर बाघेलान में स्थित हनुमान गंज चौराहे में नगर परिषद रामपुर द्वारा रीवा सतना मार्ग पर हॉकर जोन बना कर दुकानों को स्थापित कराया गया है जिसकी नगर परिषद द्वारा व्यवस्थित नाप कर व्यापारियों की टीन सेट की दुकानो को स्थापित कराई गई हैं जिन पर पुलिस प्रशासन जबरजस्ती अवैध वसूली का जरिया बनाने के चक्कर धारा 34 के तहत चलानी कार्रवाई कर रही है
वहीं इस कार्रवाई में एएसआई शैलजा तिवारी व एसआई राजेन्द्र सिंह कुशवाहा द्वारा दूकान दारो से अबैध वसूली की जा रही है और इससे पहले भी कई बार इन दोनों पुलिस अधिकारियों द्वारा हनुमानगंज चौराहे में कई छोटे दुकानदारों से अवैध वसूली करते हुए देखा जा चुका है लेकिन इन दोनों पुलिस बालो द्वारा कानून को अपनी जेब मे रख कर कार्य किया जा रहा है जबकि इस बात की शिकायत पूर्व में भी थाना पप्रभारी द्वारा की जा चुकी है
साथ ही इस बात का विरोध करने पर व्यापारियों को खुलेआम धमकी दी जा रही है जबकि नाप करके ही नगर पंचायत द्वारा दुकानें रखीई गई है और यह दुकान है एक भी इंच बाहर नहीं किये हुए है वही नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण के नाम पर कई बार झूठी हिला हवेली कार्रवाई करके अपनी पीठ थपथपाई जा चुकी है इसके विरोध में कई बार युवा संगठन द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर व्यवस्थित दुकानों को कराये जाने की बात की थी लेकिन इसके बावजूद भी नगर पंचायत द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई और ना ही कोई शासन प्रशासन द्वारा उचित कदम उठाया गया इसके बावजूद कई छोटे व्यापारियों के व्यवसाय प्रभावित होकर बंद हो गए हैं
साथ ही छोटे-मोटे व्यापार कर रहे गरीबों को सताने के लिए पुलिस ने एक नया जरिया खोज निकाला है जिसके चलते काम करने वाले व्यापारियों का चालान 600 रु की जा रही है वही अबैध अनाज खरीदी कर रहे कई बड़े व्यापारी जो रोड तक अधिक्रमण किये हुए हैं उनके ऊपर किसी भी प्रकार की कारवाई करने से पुलिस कतरा रही है यह बात अलग है कि सत्ता के नेताओं का संरक्षण प्राप्त है
जिस कारण बड़े व्यापारियों पर हाथ डालने से बच रहे हैं छोटे व्यापारी जो किसी प्रकार से अपना परिवार चलाते हैं उनको हमेशा परेशान करने का कार्य एएसआई शैलजा तिवारी व एसआई राजेन्द्र सिंह कुशवाहा द्वारा किया जा रहा है जो न्याय संगत नही है सवाल उठता है कि नगर पंचायत के सक्षम अधिकारियों का अतिक्रमण हटाने में कोई दिलचस्पी नहीं है तो पुलिस प्रशासन के पास ऐसा कौन सा आदेश है जिसके तहत चलानी कार्रवाई की जा रही है
इनका कहना
मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नही है मैं अभी बाहर हूँ जानकारी लेकर कार्यवाही बंद कराता हूँ
यसवंत सिंह बघेल
सीएमओ नगर पंचायत रामपुर बघेलान
धारा 34 के तहत रोड़ से सटे व्यापारियों के ऊपर कार्यवाही करने का दिशनिर्देश दिया गया है अगर वो लोग हॉकर जोन की दुकानों से चलानी कार्यवाही कर रहे है तो मैं अभी रुकबाता हूँ
राजेन्द्र मिश्रा
थाना प्रभारी रामपुर बघेलान
No comments:
Post a Comment