TOC NEWS @ www.tocnews.org
गंज बासौदा - नगर की लंबे समय से चली आ रही जिला बनाने की मांग को उस समय बड़ा महत्व पूर्ण बल मिला जब गंज बासौदा के अनेक गणमान्य नागरिकों ने जिला बनाओ अभियान के समर्थन में रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से गंज बासौदा को जिला बनाओ अभियान को गतिशील करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष समाजसेवी कांति भाई शाह ने की। नगर के प्रमुख व्यापारी हरि बाबू अग्रवाल एवँ उन्नतिशील उच्च शिक्षित कृषक रवीन्द्र उपाध्याय के आतिथ्य में सम्पन्न हुई बैठक में वरिष्ठ समाज सेवी सदशिवराव पिंगले सेवा समिति के अध्यक्ष सुनील बाबू पिंगले एवँ मशीनरी एवँ हार्ड वेयर एशोसियेशन के अध्यक्ष सुरेश तनवानी ने जिले की मांग को वर्तमान समय में गंज बासौदा की महती आवश्यकता बतलाया। अध्यक्षता कर रहे समाज सेवी कांति भाई शाह ने कहा कि नगर इतना विकास की ओर अग्रसर है कि अब जिला बनाना गर्व की बात होगी इस से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सम्मान बढ़ेगा ।
उन्होंने अभियान के सभी रचनात्मक कार्यक्रमों मे सहयोग व समर्थन का विचार सभी के समक्ष रखा तथा स्वयं भी पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया उन्होँने कहा कि वे शुरु से ही जिला बनाओ अभियान के प्रबल समर्थक हैं। बैठक में अतिथि हरि बाबू अग्रवाल एवँ रवीन्द्र उपाध्याय ने विश्वास जताया कि गंज बासौदा शीघ्र जिला बनेगा श्रम व्यर्थ नहीं जायेगा।
बैठक में श्री रामायण मंडल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष बृज किशोर सुहाने सेवा निवृत प्रधान अध्यापक जय नारायण श्रीवास्तव तुलसीराम नामदेव नाटू भाई पटेल श्रीमती जया बेन पटेल , विनीत अरोरा, कृपाराम दीक्षित, प्रेम नारायण पांडे ,कान्हा नेमा ,शोभाराम शर्मा पूरनचंद रैकवार, कामताप्रसाद तिवारी, नेतराम मिश्रा, एल. एन. शुक्ला , संतोष शर्मा, देवीलाल कुशवाह सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। अंत में गंज बासौदा को जिला बनाओ अभियान समिति के संयोजक शैलेन्द्र सक्सेना ने सभी उपस्थितों का जिले की मांग को समर्थन हेतु आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment