कन्या प्राथमिक शाला मुरवारी में तिरंगे का हुआ अपमान ग्रामवासियों ने किया शिक्षकों का विरोध |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
कटनी ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुरारी के कन्या प्राथमिक शाला में 15 अगस्त स्वातंत्रता दिवस के अवसर में समय लगभग आठ बजे तिरंगा झंडा फहराया गया परन्तु तिरंगा झंडा फहराते समय हो गया उल्टा ग्रामवासियों ने देखा की तिरंगा झंडा उल्टा है
तो शिक्षकों का विरोध करते हुए कहा गया कि महोदय जी आप तिरंगा झंडा का अपमान करते हैं तो शिक्षकों ने अपनी सफाई में ग्रामवासियों से कहा कि तिरंगा झंडा पाइप में ग्राम के हि मनोज,विष्नु से ही बधवाये है हमारा इसमें कोई दोष नहीं है। यदि शिक्षकों कहना है कि इनका कोई दोष नहीं है तो किसका दोष है एवं तुरन्त ही शिक्षकों ने एक छात्र को तिरंगा झंडा सीधा करने के लिए आदेशित किया गया छात्र ने अपने गुरु के आदेश का पालन करते हुए तिरंगा झंडा वाले पाइप पर चढ़कर एवं जान जोखिम डालकर झंडा को सीधा करने में भरपूर प्रयास किया परन्तु तिरंगा झंडा सीधा नहीं हुआ
आखिर कार शीघ्र ही तिरंगा झंडा पाइप सहित नीचे उतार कर सीधा किया गया एवं तिरंगा झंडा वंदन करते हुए फहराया गया। उपस्थित ग्रामवासी सतीश हल्दकार,दीपू बैरागी, लल्लू साहू, संतोष विश्वकर्मा, धनंजय, सुरेश,दालचंद,अज्जू,समनू,नरेश,नारायण अन्य अत्यधिक मात्रा में मौजूद थे।
आखिर कौन दोषी है
तिरंगा झंडा फहराने में शिक्षकों के शब्दों को सुनकर ग्रामवासियों ने किया शिकायत ढीमरखेड़ा में पदस्थ बी आर सी चतुर्वेदी शिक्षा विभाग को फोन के माध्यम से जानकारी दी गई जानकारी मिलते ही बी आर सी चतुर्वेदी 16 अगस्त को लगभग समय 3 बजे कन्या प्राथमिक शाला मुरवारी पहुंच कर मामले का पूरा जायजा लेते हुऐ समझाईस देते हुए कहा दुबारा ऐसा नहीं होना चाहिए अन्यथा आपके के ऊपर नियम के तहत कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
इस बीडियो को देखिए बी आर सी शिक्षकों को समझाइश देते हैं एवं शिक्षक अपनी सफाई में क्या कहते हैं।
No comments:
Post a Comment