TOC NEWS @ www.tocnews.org
रतलाम । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौरव तिवारी के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप शर्मा ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मानसिह चौहान रतलाम ग्रामीण के मार्गदर्शन में आज दिनांक 14.08.18 को अवैध शराब की धरपकड़ अभियान के तहत थाना नामली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम नयापुरा मे मुखबीर सूचना पर दबिश दी गयी आरोपीयो के कब्जे से शराब बनाने की फैक्ट्री उपकरण सहित आरोपी जितेन्द्रसिंह पिता भगवानसिंह उम्र 20 साल नि. राम मंदिर के पास नयापुरा, गट्टुसिंह पिता भगवानसिंह उम्र 28 साल नि. राम मंदिर के पास नयापुरा तथा जप्तशुदा स्कार्पियो गाड़ी क्र एमपी 14 सीसी 1766 कीमती 8 लाख में भरी हुई .
16 पेटी देशी मसाला शराब तथा सिल्वर कलर की ओमनी गाड़ी क्र एमपी 13 सीबी 6036 कीमती 3 लाख में 18 पेटी देशी मसाला शराब तथा रणजीतसिंह पिता रतनसिंह के मकान से जप्तशुदा 17 पेटी लाल मसाला शराब एवं 26 पेटी सफेद देशी शराब कुल 693 बल्क लीटर शराब कीमती दो लाख अठ्टारह हजार तथा शराब के ढ़क्कन सील करने की मशीन एवं शराब बनाने के अन्य उपकरण कार्टुन बनाने के पुष्टे 160 तथा एक कार्टुन में पीले ढक्कन तथा एक छोटी केन में 10 लीटर शराब बनाने का सफेद तरल पदार्थ आरोपीयो के कब्जे से व उनके मकान से जप्त किये गये है ।
उक्त शराब पकडने की कार्यवाही मे उप निरीक्षक दिनेश राठौर ,प्रधान आरक्षक शिवनारायण नामदेव, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण, प्रधान आरक्षक दीपक बौरासी , आरक्षक मनमोहन शर्मा, आरक्षक हिम्मत सिंह, आरक्षक रितेशसिह , आर. अनिल , आर. जुझारसिह , आर. बहादुरसिह , आर. विजय पंजाबी , आरक्षक बुदन, आरक्षक बलराम पाटीदार , आर. चालक मुकेश भास्कर व डीआरपी लाईन के नव आरक्षको की अहम भूमिका रही |आरोपी के विरूद्द अपराध क्र. 198/18 धारा 34(2), 49 आब. अधि. व 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया तथा आरोपीयो का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर उनके साथी आरोपीयो की तलाश की जावेगी ।
No comments:
Post a Comment