केरल बाढ़ से मरने वालों की संख्या 324 हो गई, हालात का जायजा लेने केरल जा रहे पीएम मोदी |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
नई दिल्ली। केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने ट्वीट कर बताया है कि राज्य में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 324 हो गई है। प्रदेश में 2,23,139 लोग बाढ़ के चलते घर छोड़कर 1500 से ज्यादा राहत कैंपों में रह रहे हैं। केरल में भारी तबाही तो देखते हुए कई राज्यों ने राहत का ऐलान किया है। वहीं पीएम मोदी भी हालात का जायजा लेने केरल जा रहे हैं। शुक्रवार शाम उन्होंने केरल के लिए जाने की जानकारी दी है।
दक्षिणी रेलवे ने 2.8 लीटर पीने का पानी केरल को भेजा है। शुक्रवार शाम चार बजे तमिलनाडु के इरोड से ट्रेन के जरिए ये पानी केरल भेजा गया है। रक्षा मंत्रालय की ओर से बाढ़ प्रभावित केरल में 1300 लाइफजैकेट, 571 लाइफबॉय, 1000 रेनकोट, 1300 गुंबूट, 1200 तैयार खाना, 1500 खाद्य पैकेट, 25 मोटरसाइकिल बोट, 9 गैर मोटर चालित नौकाएं भेजी गई हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य सरकार की ओर से 10 करोड़ की राहत राशि का ऐलान केरल के लिए किया है।
पंजाब सरकार ने बाढ़ से जूझ रहे केरल के लिए 10 करोड़ की राहत राशि का ऐलान किया है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया है कि पांच करोड़ रुपए केरल के मुख्यमंत्री राहत कोष में ट्रांसफर कर दिए हैं। जबकि 5 करोड़ रुपए की खाद्य साम्रगी और रोजाना की जरूरतों के जरूरी सामान केरल भेजे जाएंगे।
केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ और कई दूसरे बड़े नाम भी सामने आए हैं और मदद की अपील की है। क्रिकेटरों के अलावा वरुण धवन, अनुष्का शर्मा और अभिषेक बच्चन जैसी बॉलीवुड हस्तियों से लेकर दक्षिणी फिल्म जगत के दिग्गजों ने न केवल हेल्पलाइन नंबर साझा किए, बल्कि लोगों से केरल के लिए जितनी संभव हो सके, मदद करने का भी आग्रह किया है।
बता दें कि केरल में बाढ़ और बारिश की वजह से भारी नुकसान हुआ है। राहत और बचाव कार्य के लिए सेना, एयरफोर्स, तटरक्षक दल और एनडीआरएफ की टीमें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के काम में लगी हैं। भारी बारिश और बाढ़ के कारण कोच्चि एयरपोर्ट पर पानी भर गया है और वहां परिचालन बंद कर दिया गया है, जबकि कोच्चि मेट्रो सेवा भी अगले आदेश तक रोक दी गई है। बताया जा रहा है कि 50 सालों में ऐसी भीषण त्रासदी का सामना केरल ने नहीं किया था।
No comments:
Post a Comment