Wednesday, December 28, 2016

करण जौहर ने की अनुष्का शर्मा के साथ गंदी हरकत...आग-बबूला विराट कोहली !

Related image
TOC NEWS
नई दिल्ली : अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं जो कभी भी किसी चीज़ को बेबाकी से सबके सामने रखती हैं। हाल ही में करण जोहर के चैट शो कॉफ़ी विद करण में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ ने शिरकत की। जहा अनुष्का शर्मा ने होस्ट करण जौहर पर काफी गंभीर आरोप आरोप लगाया‍। उन्होंने कहा कि दिल है मुश्किल’ की शूटिंग के दौरान करण जौहर ने उन्हें कई बार गलत तरीके से छुआ था।
Image result for ANUSHKA SHARMA KARAN JOHAR
उन्होंने यह तक भी कह दिया हैं कॉफी विद करण’ शो के होस्ट और उनकी फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर के खिलाफ सेक्शुअल हरैसमेंट का केस भी दर्ज कराने जा रही थीं।ये वाकया तब सामने आया जब जब शो में करण ने कहा कि ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की शूटिंग के दौरान अनुष्का शर्मा उनकी क्रश थी। इसी का जवाब देते हुए अनुष्का ने अपने साथ हुए बर्ताव का खुलासा किया।
Image result for ANUSHKA SHARMA KARAN JOHAR
ख़बरों की मुताबिक करण ने जब सफाई दी तो अनुष्का ने करण पर एक और एक्ट्रेस के साथ छेडछाड़ देने का आरोप भी लगाया हैं।हालांकि इस बारे में अनुष्का के ब्यॉयफ्रेंड विराट की कोई अधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है फिर भी बताया जाता है कि अनुष्का के साथ ऐसी हरकत से विराट कोहली आग-बबूला हो उठे थे।
Image result for ANUSHKA SHARMA KARAN JOHAR
वो उसी वक्त पुलिस केस के मूड में थे, मगर फिर विराट और अनुष्का ने मामले को वहीं दफ्न कर देने का फैसला किया। कुछ दिनों पहले फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की पार्टी के दौरान करण ने जैकलीन फर्नांडीज को भी काफी गलत ढंग से छुआ था।

'सुनो..मेरी बहन अकेली है, उसका बलात्कार कर दो'


Image result for balatkar

TOC NEWS
इंदौर। बहन-बहन के प्‍यार की खबरें व मिसाल आपने अक्‍सर सुना होगा लेकिन क्‍या कभी किसी बहन का हैवानियत वाला रूप देखा है। शायद नहीं लेकिन इंदौर में एक ऐसी ही बहन का चेहरा सामने आया है।
जहां वह उसने अपनी बहन के साथ अपने पति से ऐसा काम कराया है। जिसे जानकर हो सकता आपकी आंखों में आंसू आ जाएं। आपको कुछ पलों के लिए लगने लगे कि भला कोई बहन ऐसा भी कर सकती है...

जीजा जबरदस्‍ती करते
जी हां मध्यप्रदेश के इंदौर के खातेगांव एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्‍कर्म का मामला सामने आया है। उस लड़की के साथ दुष्‍कर्म किसी और ने नहीं बल्‍कि खुद उसकी मुंहबोली बहन के पति ने किया है। बेहद गरीब घर की इस लड़की ने पुलिस को बताया कि उसकी मां सौतेली है। वह उस पर अत्‍याचार करती थी। उसके पिता भी उस पर ध्‍यान नहीं देते थे। जिसकी वजह से वह अपनी एक मुंहबोली बहन के यहां रहने लगी। उसकी बहन और उसका पति दोनों ही उसका काफी ख्‍याल रखते थे। इसके बाद उसकी बहन उसे अपने पति के पास जाने को कहती। वह जब मना करती थी उसका पति उसके साथ जबरदस्‍ती करता था। उसकी बहन भी सामने खड़े होकर देखती थी।
दोस्‍त भी करने लगा
वह लगातार रोती चीखती थी लेकिन कोई बचाने वाला नही होता है। वह हर दिन इस प्रताड़ना से गुजरती थी। ऐसे में उसने अपने एक दोस्‍त को यह बात बताई, लेकिन उस दोस्‍त ने उसकी कोई मदद नहीं की। बल्‍कि वह भी उसके साथ दुष्‍कर्म करने लगा। वह हर रोज उसके साथ यही करने लगा। इसके बाद जब उसे सारे रास्‍ते बंद नजर आए तो उसने एक दिन अपनी नानी को यह पूरी बात बताई। नानी की मदद से वह थाने गई और पुलिस को पूरी बात दास्‍तां बताई। पुलिस ने भी मेडिकल जांच कराने के बाद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पूर्व मुख्यमंत्री श्री सुन्दर लाल पटवा का निधन।

Toc News
भोपाल. 1980  में सीहोर विधानसभा से निर्वाचित होकर विपक्ष के नेता बने थे श्री पटवा।                 पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश की राजनीती के शिखर पुरुष श्री सुन्दर लाल पटवा हमारे बीच नही रहे।92 वर्षीय श्री पटवा का निधन मंगलवार रात्रि को हो हार्ट अटैक आने के कारण हो गया।मालूम हो की श्री पटवा का सीहोर से गहरा नाता रहा।श्री पटवा 1980 में सीहोर विधानसभा से निर्वाचित होकर सदन में पहुचे और विपक्ष के नेता बने।श्री पटवा के निधन पर भावपूर्ण श्रधांजलि।  



सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन का संक्षिप्त विकास क्रम :

   941 से इन्‍दौर राज्‍य प्रजा मण्‍डल एवं 1942 से राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ से सम्‍बद्ध. 1947 से 1951 तक संघ प्रचारक एवं 1948 से संघ आंदोलन में सात माह जेल यात्रा. 1951 से जनसंघ के सक्रिय कार्यकर्ता. 1957 से 1967 तक विधान सभा सदस्‍य एवं विरोधी दल के मुख्‍य सचेतक. 1967 से 1974 तक जिला सहकारी बैंक के अध्‍यक्ष. संचालक, राज्‍य सहकारी बैंक एवं राज्‍य सहकारी विपणन संघ. प्रदेश जनसंघ के कोषाध्‍यक्ष. ब्रिटेन के 1974 के आम चुनावों का अध्‍ययन तथा गणमान्‍य लोगों से भेंट. 1975 में म.प्र. जनसंघ के महामंत्री. 27 जून, 1975 से 28 जनवरी, 1977 तक आपातकाल में मीसा में निरूद्ध. जनता पार्टी कार्य समिति के सदस्‍य. 1977 में विधान सभा सदस्‍य निर्वाचित होकर 20 जनवरी, 1980 से 17 फरवरी, 1980 तक प्रदेश के मुख्‍यमंत्री. 1980 में सीहोर से विधान सभा सदस्‍य निर्वाचित होकर भा.ज.पा. के नेता एवं सदन में विरोधी दल के नेता. विधान सभा की विभिन्‍न समितियों के सदस्‍य तथा लोक लेखा समिति के सभापति. 1980 में तीन माह तक संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका का भ्रमण एवं राष्‍ट्रपति चुनाव का अनुभव प्राप्‍त किया. 1985 में पुन: विधान सभा सदस्‍य चुने गए तथा लोक लेखा समिति के सभापति एवं सामान्‍य प्रयोजन समिति के सदस्‍य रहे. 1986 से भा.ज.पा. के प्रदेशाध्‍यक्ष. वर्ष 1989 में हुए अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्‍मेलन के अवसर पर 'विधान गौरव' की उपाधि से सम्‍मानित.

Tuesday, December 27, 2016

मोदी बताएं कि 50 दिन बाद उन्हें किस चौराहे पर सजा दी जानी चाहिए : लालू

Image result for LALU YADAV 
मोदी ने 13 नवंबर को गोवा में 50 दिनों की मोहलत मांगी थी
पटना: नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार निशाना साध रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने यहां सोमवार को भी हमला जारी रखा.
उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से पूछा कि 50 दिनों के बाद किस चौराहे पर उनको सजा दी जानी चाहिए? पटना में नोटबंदी के खिलाफ 28 दिसंबर को राजद के महाधरना कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद संवाददाताओं से चर्चा करते हुए लालू ने कहा, "नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री ने कहा था कि 50 दिनों में स्थिति नहीं सुधरी तब चौराहे पर जो सजा दी जाएगी वह कबूल करेंगे."
मोदी ने 13 नवम्बर को गोवा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि 50 दिनों में स्थिति नहीं सुधरी तो उन्हें जो भी सजा दी जाएगी, वह उसे स्वीकार करेंगे. राजद नेता ने कहा कि अब उन्हें बताना चाहिए कि किस चौराहे पर उनको सजा दी जानी चाहिए?

पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने शिवसेना के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि शिवसेना ने उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर बिल्कुल सही बयान दिया है. शिवसेना ने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर भाजपा मदमस्त हाथी नहीं बने. उत्तर प्रदेश का इतिहास रहा है कि जब-जब सत्ताधारी मस्ती में आए हैं तो जनता ने तब-तब उन्हें सिंहासन से उतार फेंका है.
लालू ने कहा, "शिवसेना ठीक कह रही है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी फिर विजयी होगी और भाजपा प्रदेश में कहीं नहीं दिखेगी." उल्लेखनीय है कि नोटबंदी के विरोध में राजद ने राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 28 दिसंबर को महाधरना देने की घोषणा की है.

नर्मदा सेवा यात्रा में समाज के सभी वर्ग सहभागी बनें और सक्रिय योगदान दें- कलेक्टर

01-_Namami_Devi_Narmade_Meeting_Narsinghpur.JPG दिखाया जा रहा है

TOC NEWS

नरसिंहपुर. कलेक्टर डॉ. आर.आर. भोंसले ने कहा है कि जिले में नमामि देवि नर्मदे- नर्मदा सेवा यात्रा में समाज के सभी वर्ग सहभागी बनें और अपना सक्रिय योगदान दें। प्रथम चरण में दक्षिण तट पर हो रही नर्मदा सेवा यात्रा जिले में 2 जनवरी 2017 को कुकलाह से प्रवेश करेगी और 8 दिवसीय यात्रा 9 जनवरी को झिकौली में समाप्त होगी। जिले के सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास में नर्मदा नदी का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान है। 

नर्मदा एवं उसकी सहायक नदियां हमारी धरोहर हैं। हमें न केवल नदियों की स्वच्छता पर ही ध्यान देना होगा, बल्कि उनका संवर्धन एवं संरक्षण भी करना होगा। इसी उद्देश्य से नर्मदा सेवा यात्रा निकाली जा रही है, इस अनूठी यात्रा की देश- दुनिया में व्यापक सराहना हो रही है। हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है कि जिले के सभी लोग किसी न किसी के रूप में इस यात्रा में जुड़ें और सहयोग दें। इस यात्रा को जन आंदोलन बनायें। डॉ. भोंसले सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नर्मदा सेवा यात्रा के सुचारू आयोजन में सहयोग और इस संबंध में सुझाव देने के लिए आमंत्रित व्यापारिक प्रतिष्ठानों/ संगठनों के प्रतिनिधियों और व्यवसायियों को संबोधित कर रहे थे। कलेक्टर ने नर्मदा सेवा यात्रा की व्यवस्थाओं में सहयोग देने का आग्रह व्यवसायियों से किया। यह सहयोग सेवा कार्य, सामग्री अथवा अन्य किसी भी रूप में प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष दिया जा सकेगा।

कलेक्टर ने कहा कि नर्मदा नदी का प्रवाह क्षेत्र जिले के करीब 150 किलोमीटर में है। बरगी नहरों के माध्यम से जिले के लगभग 96 हजार हेक्टर क्षेत्र में सिंचाई की जाती है। जिले के विकास का मुख्य आधार नदी जल है। इसी के कारण जिले का कृषि क्षेत्र उन्नत है। इसलिए पर्यावरण और नदी जल संरक्षण के लिए निकाली जा रही नर्मदा सेवा यात्रा अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसमें सक्रिय सहभागिता हम सबकी सामाजिक जिम्मेदारी है।

       जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतिभा पाल ने यात्रा में प्रत्येक वर्ग एवं व्यक्ति की सहभागिता को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि न केवल नर्मदा के तटीय क्षेत्रों के बल्कि अन्य क्षेत्रों के लोग भी इसमें अपनी सक्रिय सहभागिता दें। यात्रा से संबंधित सभी व्यवस्थायें जन भागीदारी से की जावें। नर्मदा को संरक्षित व सुरक्षित रखने के सभी उपाय किये जावें।

       जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक जयनारायण शर्मा ने यात्रा के उद्देश्यों और इस दौरान होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
       नर्मदा सेवा यात्रा को सफल व प्रभावी बनाने के लिए व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं संगठनों, व्यवसायियों, स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। साथ ही इस यात्रा से संबंधित व्यवस्थाओं में विभिन्न प्रकार से अपना सहयोग देने के लिए सहमति जताई।

       बैठक में एस.डी.एम. डी.एस. तोमर, राजेन्द्र राय व मो. शाहिद खान, संयुक्त कलेक्टर जे.पी. सैयाम, जिला आपूर्ति अधिकारी के.के. सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. फौजदार, उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण न्याय महेन्द्र कुमार त्रिपाठी, विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख, खाद- बीज व्यापारी, गल्ला व्यापारी, गैस एजेंसी व पेट्रोल पम्प संचालक, मेडिकल दुकान संचालक, खाद्य व्यापारी संघ के सदस्य, ग्रेन मर्चेंट ऐसोसियेशन के पदाधिकारी, दाल मिलर, अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालक और विभिन्न व्यवसायी मौजूद थे।

इस लावारिश लाटरी अर्थव्यवस्था का माई बाप कौन है?

#PayTMPM या FMCorporate ?
पलाश विश्वास
रिजर्व बैंक तो खैर दिवालिया है और शेर बाजार सांढ़ों और भालुओं के कब्जे में हैं।
काम धंधे,रोजगार,व्यवसाय वाणिज्य और उद्योग भी तबाह हैं।
बाजार में नकदी न होने की वजह से मक्खियों तक के भूखों मरने की नौबत है।
#PayTMPM कायदे कानून,संविधान और संसद से ऊपर है।#PayTMPMसंसद में मौन रहे और अब मीडिया पर एकाधिकार वर्चस्व के तहत मंकी बातें चौबीसों घंटे।
#PayTMPM ने पचास दिनों की मोहलत मांगी थी कि पचास दिन बाद भारतवर्ष की सरजमीं पर सुनहले दिन लैंड करने वाले थे।
राजधानी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी है और तामपमान गिरता नजर आ रहा है और मंकी बातों की फुरसत में स्माग का अपडेट कहीं नजर नहीं आ रहा है ।शायद लैंडिग के कुहासा छंटने से पहले होने के आसार नहीं है।
क्या पता कि लैंडिंग हो गयी हो,ट्रैफिकवा ससुर शायद जाम हो या घने कुहासा में दिख ना रहे हों सुनहले दिन।जिन्हें दिख रहें हों वो कृपया दूसरों को दिखला दे।
30 दिसंबर के बाद हालात बदल जाने वाले थे।आज 26 दिसंबर है।क्रिसमस की खूब धूम रही है।आगे नया साल है।बाजार का हाल शापिंग मल है और कैशलैस लेनदेन में #PayTMPM के मुताबिक सैकड़ों गुणा इजाफा हो गया है।फिरभी संघ परिवार के सबसे घने समर्थक मुंबई में रामंदिर निर्माण के बाद भी सर धुन रहे हैं।
इतिहास परिषद के मुताबिक मोहनजोदोड़ो की डांसिंग गर्ल पार्वती हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर हैः

Mohenjodaro ‘Dancing Girl’ is Parvati, claims ICHR journal

The author claims that the Dancing Girl is Parvati because “where there is Shiva, there should be Shakti”.


शिव के नटराज दर्शन के बारे में हम जानते हैं।उमा की तपस्या के बारे में हम बचपन से जान रहे थे।अब पार्वती मोहनजोदोड़ो और हड़प्पा में नाचती रही है,यह किस वेद पुराण में लिखा है ,हम नहीं जानते।
जाहिर है जो इतिहास नया लिख सकत हैं,चाहे तो वे वेद पुराण सारा नयका रचि सके हैं जैसे उनने मुक्त बाजारी हिंदुत्व रच दिया है।
जब मोहनजोदोड़ो में पार्वती जी नाच सकती हैं तो अयोध्या के बदले राममंदिर #PayTMPM के राजधर्म के मुताबिक मुंबई में बन गया तो रामभक्तों को तकलीफ क्यों है।घट घट में राम हैं।राम को अयोध्या में कैद करके रखना क्यों चाहते हैं।ऊपर से शिवाजी महाराज अरब सागर में भसान है।
अब संघ परिवार का कलेजा देख लीजिये कि एकमुश्त यूपी ,उत्तराखंड, मणिपुर,पंजाब जीत लेने का प्लान है।
बहुजनों को बल्कि #PayTMPM का आभार मानना चाहिए कि उनने साबित कर दिया है कि मूर्तिकला हमारी सांस्कृतिक विरासत है और मूर्ति निर्माण में हजारों करोड़ का जनधन खर्च करना कोई पाप नहीं है।मूर्ति निर्माण में बहन मायावती की उपलब्धियों पर लगा सारा कालिख धुल गया है।
इस बीच मनुस्मृति दहन भी खूब हो गया।सिर्फ कैश नहीं है।
न 30 दिसंबर के बाद कहीं कैश होना है क्योंकि #PayTMPM के मुताबिक इंडिया कैशलैस डिजिटल है।जाहिर है कि कतार में खड़े होने के बदले आप भी #PayTM कर रहे होंगे।जब #PayTMPM का कहा पूरा सच मान रहे हैं तो फिर क्यों रोते हैं कि बैंकों में पैसा नहीं है या एटीएम पर फिर वही नोकैश का बोर्ड लगा है।
कैशलैस होना है तो काहे का कैश?
#PayTMPM की मंकी बातें अब आबोहवा है।वही कायनात का ब्रह्मनाद है।
गड़बड़ी यह है कि  #PayTMPM का सुरताल काटने पर आमादा हैं FMCorporate?
FMCorporate का बार बार कहना कि कैशलैस संभव नहीं है और दरअसल लैस कैश टार्गेट है।इस उलटबांसी से सारा कंफ्यूजन है।
#PayTMPM कहि रहे हैं कि बेनामी संपत्ति से भी कालधन वैसे ही निकालेंगे जैसा नकदी का सारा कालाधन वापस आया है।यह भी कहि रहे हैं कि फाइनेंसियल सेक्टर पर हाई टैक्स लगा देंगे।
अब तक अरबपतियों को 46 लाख करोड़ का कर्ज माफी हो गया है तो क्या,आम जनता के हर खाते में लाखों करोड़ जमा करवा देंगे।
नोटबंदी में फटेहाल लोगों के खाते में हजारों करोड़ की होने भी होने लगी है।बूंद बूंद से समुंदर बनता है।हर नागरिक इसीतरह अरबपति बनने वाला है।आयकर वाले न जाने क्यों ऐसे भाग्यशाली लोगों के खिलाफ नोटिस थमा रहे हैं।
#PayTMPM इस देश में इकलौते ईमानदार आदमी हैं।संसद संविधान लोकतंत्र की ऐसी की तैसी कर दी।रिजर्व बैंक को घास नहीं डाला।
#PayTMPM ने  FMCorporate तक को नहीं पूछा।
देशशक्त स्वदेशी संघ परिवार की परवाह नहीं की।
अकेले दम सिर्फ छप्पन इंच की छाती के दम झोला छाप विशेषज्ञों को लेकर नोटबंदी कर दिखाई और सजा भी भुगतने को तैयार हैं अगर नोटबंदी फेल हो गयी।
अब आम जनता की मर्जी है कि यूपी,पंजाब,उत्तराखंड और मणिपुर में नोटबंदी पर मुहर लगाये या  #PayTMPM को शूली पर टांग दें।
FMCorporate शुरु से बेताल राग साध रहे हैं।पहले ही कह दियो कि  #PayTMPM के मजबूत कंधे हालात का जुआ ढोने को काफी है।अपना पल्ला झाड़  लिया है।
पालतू मीडिया को भी गोरखधंधा समझ में नहीं आ रहा है कि कौन सही कह रहा है।
अर्थव्यवस्था कैशलैस है कि लैसकैश है।
#PayTMPM कहि रहे हैं कि कैशलैस है।छप्पर फाड़ पुरस्कार की लाटरी बाबासाहेब के नाम निकार दियो है।
पण FMCorporate फिर वही राग तान रहे हैं कि कैशलैस असंभव है ।इकानामी दरअसल लैस कैश है।टैक्स रिफार्म के उलटबांसी रचि रहे हैं एकदम उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की तरह।
बाबा रामदेव भी अब कहि रहे हैं कि नोटबंदी में भारी घोटाला भयो है।
बाकी देश के बाकी नागरिक राष्ट्रद्रोही हैं।
FMCorporate,बाबा रामदेव,शिवसेना वगैरह वगैरह जो राजधर्म के खिलाफ बोल रहे हैं,उनके राष्ट्रद्रोह का क्या होना है,समझ से परे है।
बेहतर है कि ऐसे FMCorporate खारिज करके  #PayTMPM खुदै रेल और आम बजट का नीमकरैला पेश करके इंडिया कैशलैस डिजिटल हिंदू राष्ट्र का महान एजंडा पूरा करें।
कल दिनभर नेट नहीं चला और आज भी दोपहर तक नेट गायब रहा।गांव  देहात में नेटबाबू की कृपा का रहि,हम न जाने हैं।देश भक्त जनता जरुर ढाई फीसद कमीशन की परवाह न करके,साइबर फ्राड से बेपरवाह #PayTM में बिजी है या फिर मंकी बातों में ध्यान रमा है।
नेट न हुआ तो आंखों की पुतलियां हैं,उंगलियों की छाप हैं.काहे कैश का रोना है।सुंदर गोरे मुखड़ों का जुलूस चौबीसों घंटे कैशलैस अलाप रहे हैं।फिर रोवे काहे को.पहेली अबूझ है।
हमने आपातकाल का मीडिया देखा है।संपादकीय की इजाजत नहीं मिली तो का,संपादकीय पेज सेंसर कर दिया।सेंसर की कालिख के साथ छाप दिया।
भोपाल त्रासदी,आपरेशन ब्लू स्टार बाबरी विध्वंस और गुजरात नरसंहार में भी मीडिया का तेवर राष्ट्रद्रोही रहा है।
अब मीडिया गणवेश में है।मंकी बातों के अलावा कुछो नाही छाप रहे हैं।न कहि कुछ रहे हैं और न दिखावै कुछो है।
यह नये सिरे से अनुशासनपर्व है।
इस लावारिश लाटरी अर्थव्यवस्था का माई बाप कौन है?
#PayTMPM या FMCorporate?
 

Sunday, December 25, 2016

ईसा मसीह के जन्म-दिवस : बड़ा दिन क्रिसमिस डे |

Toc News

क्रिसमिस डे कहें या बड़ा दिन यह ईसा मसीह के जन्म-दिवस के रूप में मनाया जाता है। ईसा मसीह की शिक्षाओं में समानता और भाईचारे के संदेश के कारण ही यह त्योहार विश्वभर की विभिन्न सभ्यताओं और संस्कृतियों के साथ पूरी तरह घुल-मिल गया है। 

ईसा मसीह जीवन भर  मानव-उद्धार के अपने सिद्धांतों पर अडिग रहे। कहा जाता है कि ईसा के जन्म का समाचार सर्वप्रथम संसार के सबसे निर्धन, गरीब और भोले-भाले लोगों को मिला था। मान्यता है कि स्वर्गदूतों के एक दल ने चरवाहों को यह खबर दी थी कि तुम्हारे लिए एक बालक ने जन्म लिया है, जो भविष्य में तुम्हारा मुक्तिदाता बनेगा।

पहले लोग सर्दियों में सूर्य को देखकर क्रिसमस मना लेते थे। चौथी सदी में चर्च ने इसके लिए 24 और 25 दिसंबर की तरीख तय कर दी, तब से यह त्योहार इसी तारीख को मनाया जा रहा है, क्योंकि 23 दिसंबर से ही दिन बड़ा होने लगता है।

ईसा ने दीन-दुखियों और लाचारों की सहायता करने, प्रेमभाव से रहने, लालच न करने, ईश्वर और राज्य के प्रति क‌र्त्तव्यनिष्ठ रहने, जरूरतमंदों की जरूरत पूरी करने, अवश्यकता से अधिक धन संग्रह न करने के उपदेश दिए हैं। ईसा ने मानव को जगत की ज्योति बताया और कहा कि कोई दीया जलाकर नीचे नहीं, बल्कि दीवार पर रखना चाहिए, ताकि सबको प्रकाश मिले। इसका अर्थ यह है कि हम अपने आसपास के परिवेश को नजर-अंदाज न करें। जिसके भी घर में अंधेरा (समस्याएं) हो, हमारा फर्ज है कि हम वहां तक उजाला ले जाएं और उसका अंधेरा भी दूर करें।

क्रिसमस पर चर्च और ईसाइयों के घरों में ईसा की झांकी सजाई जाती है। लोग अपने घरों में गौशाला सजाते है, जिसमें ईसा और उसके सांसारिक माता-पिता, चरवाहों और स्वर्गदूतों की मूर्तियों को सजाया जाता है और ईसा के जन्म को याद करते हुए उनकी आराधना की जाती है। युवा ईसाई लड़के-लड़कियां क्रिसमस से दो सप्ताह पूर्व ही घरों में जा-जाकर केरोल (ईसाइयों के भजन) गाते हैं, इन गीतों में क्रिसमस के आने की सूचना दी जाती है। यह अधिकतर यूरोपीय देशों में गाया जाता है।

इस दिन लोग ईसा-मसीह की शिक्षाओं को याद करते हैं। लोग एक-दूसरे के सुखद भविष्य की कामना के लिए फलों और केक का आदान-प्रदान करते हैं और अपने घरों को फूलों और क्रिसमस ट्री से सजाते हैं और मोमबतियां जलाते हैं। अपनी खुशियों के बीच में जब हम गरीब और लाचार लोगों के दुख-दर्द को समझेंगे और अपनी कोशिशों से उनके चेहरों पर थोड़ी मुस्कान लाएंगे, तभी हमें भी क्रिसमस की वास्तविक खुशियां मिलेंगी। 

Saturday, December 24, 2016

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दी क्रिसमस की शुभकामनाएँ

Toc News

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रभु यीशु के जन्म दिवस क्रिसमस के पावन पर्व पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने शुभकामना संदेश में कहा कि विश्व शांति और सदभाव की स्थापना करने के लिये प्रभु ईशा मसीह के पावन संदेशों को व्यावहारिक जीवन में अपनाने की आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रभु ईसा मसीह ने मानवता के कल्याण के लिये दया, क्षमा, त्याग, समर्पण, करूणा और शांति का संदेश दिया है। समाज में नैतिक मूल्यों और मानव जीवन की गरिमा की स्थापना के लिये प्रभु ईसा मसीह के पवित्र वचनों की सार्वभौमिक प्रासंगिकता है।

श्री चौहान ने कहा कि प्रभु ईसा मसीह की शिक्षाएँ सम्पूर्ण मानवता की सेवा को समर्पित हैं। क्रिसमस खुशहाली और समृद्धि के लिये प्रार्थना करने का भी पावन अवसर है।

मुख्यमंत्री के खिलाफ आरटीआई कार्यकर्ताओं में आक्रोश

Toc news

मुख्यमंत्री के बयान पर राष्ट्रपति के नाम सोंपा ज्ञापन
शनिवार को नरसिंहपुर जिले के आर टी आई कार्यकर्ताओं ने  मध्य प्रदेश के  मुख्यमंत्री शिवराज चैहान द्वारा दिये गये  बयान के विरोध मे राष्टपति समेत राज्यपाल एंव प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर अपना विरोध जताया ।

ज्ञात हो कि विगत दिनो भोपाल में आयोजित आई ए एस एंव आई पी एस अधिकारियो की अधिकारिक बैठक मे आर टी आई कार्यकर्ताओं के संबध में अभद्र टिप्पणी की थी। जिसमें  आर टी आई कार्यकर्ताओं को ब्लैकमेलर कहा था। ज्ञापन में आगे बताया कि आर टी आई कार्यकर्ता अपनी जान जोखिम में डालकर दिन रात एक कर के सच को उजागर करते है। इसी तारतम्य में अनेक घोटोलो के समाचार उजागर हुऐ है।

इनकी सरकार के कई मंत्रीओ को जेल तक हो चुकी है। इसी से बौखलाएॅ मुख्यमंत्री ने अपनी भडास निकाली जो कि निन्दनीय है। हम सभी कार्यकर्ता इस घटना से आहत हुए है हम क्या सच को उजागर भी नही कर सकते। आर टी आई कार्यकर्ताओ ने आगे माॅग कि यदि मुख्यमंत्री  जल्द ही अपने बयान बापिस नही लेते या माॅफी नही मागते तो सभी आर टी आई कार्यकता प्रदेश स्तर पर आंदोलन एवं प्रदर्शन के लिए मजबूर होगे।

ज्ञापन में प्रमुख रूप से सलामत खान, नरेन्द्र श्रीवास्तव,अस्सु नेमा,  बबलू मेहरा, हरिओम पटवा, विमल वानगात्री,, मनजीत छावड़ा, अंकित दुबे, अश्विनी पाठक , दीपचंद जाटव, बबलू कहार आदि अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे। 

पासपोर्ट के नए नियमों की घोषणा

Toc News

पासपोर्ट बनवाने के नियमों को और उदार और आसान बनाने के लिए विदेश मंत्रालय ने कई कदम उठाए हैं। इससे पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले भारतीय नागरिकों को फायदा होगा। इन कदमों का पूरा ब्योरा इस प्रकार है -

जन्मतिथि का प्रमाण :-

पासपोर्ट नियमावली, 1980 के मौजूदा वैधानिक प्रावधानों के अनुसार 26/01/1989 को या उसके बाद जन्म लेने वाले आवेदकों को पासपोर्ट बनवाने के लिए जन्मतिथि के प्रमाण के तौर पर अपना जन्म प्रमाणपत्र को पेश करना अनिवार्य होता था लेकिन अब निर्णय लिया गया कि ऐसे आवेदक जन्मतिथि प्रमाण के तौर नीचे दिए गए दस्तावेजों में से कोई दस्तावेज दिखा सकते हैं-

(i) जन्म एवं मृत्य के रजिस्ट्रार या नगर निगम या भारत में जन्म लेने वाले बच्चों को पंजीकृत करने के लिए जन्म एवं मृत्यु अधिनियम, 1969 के अंतर्गत अन्य किसी निर्धारित प्राधिकारी द्वारा जारी जन्मतिथि प्रमाणपत्र;

(ii) लास्ट अटेंडेड स्कूल/मान्यता प्राप्त शैक्षणिक बोर्ड द्वारा जारी ट्रांसफर/स्कूल लीविंग/10वीं सर्टिफिकेट, जिस पर उम्मीदवार की जन्मतिथि लिखी हो;

(iii) आयकर विभाग द्वारा जारी पैन कार्ड, जिस पर उम्मीदवार की जन्मतिथि लिखी हो;

(iv) आधार कार्ड/ई-आधार कार्ड जिस पर उम्मीदवार की जन्मतिथि लिखी हो;

(v) आवेदक के सर्विस रिकॉर्ड की प्रति (केवल सरकारी कर्मियों के संबंध में) या पे पेंशन ऑर्डर (केवल सेवानिवृत कर्मियों के संबंध में), आवेदक के संबंधित मंत्रालय/विभाग के प्रशासन में ऑफिसर/इन-चार्ज द्वारा अटेस्टेड/सर्टिफाइड, जिसमें जन्मतिथि लिखी हो;

(vi) संबंधित राज्य सरकार द्वारा जारी ड्राइविंग लाइसेंस, जिस पर उम्मीदवार की जन्मतिथि लिखी हो;

(vii) भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी), जिस पर उम्मीदवार की जन्मतिथि लिखी हो;

(viii) पब्लिक लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन/कंपनियों दवारा जारी पॉलिसी बॉन्ड जिस पर इंश्योरेंस पॉलिसी के होल्डर की जन्मतिथि लिखी हो।

अंतर-मंत्रालयी समिति की रिपोर्ट:-

पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया में सिंगल पेरेंट और गोद लिए बच्चों से जुड़ी तमाम समस्याओं को निपटाने के लिए विदेश मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अधिकारियों की तीन सदस्यीय समिति बनाई गई थी। समिति की रिपोर्ट को विदेश मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है।


समिति की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए नियमों में निम्न बदलाव किए गए हैं:

(i) ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन पत्र में अब माता या पिता या फिर कानूनी अभिभावक के नाम में से किसी एक का नाम देना होगा। इससे सिंगल पेरेंट्स के बच्चों को पासपोर्ट जारी करने में आसानी होगी।

(ii) पासपोर्ट नियमावली 1980 के 15 बिंदुओं को कम करके अब 9 कर दिया गया है। बिंदुओं ए, सी, डी, ई, जे और के को हटा दिया गया है और कुछ बिंदु किसी दूसरे में मिला दिए गए हैं।

(iii) आवेदकों द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर दी जाने वाली जानकारी सादे कागज पर एक स्व-घोषणा के रूप में होगी। किसी अटेस्टेशन/शपथ/नोटरी/कार्यकारी मजिस्ट्रेट/प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की आवश्यकता नहीं होगी।

(iv) शादीशुदा आवेदकों को एनेक्चर के या विवाह प्रमाणपत्र देना जरूरी नहीं होगा।

(v) तलाक या अलग होने की स्थिति में पासपोर्ट आवेदन पत्र में अब पति/पत्नी का नाम देना जरूरी नहीं होगा। इसके लिए तलाकनामे की जरूरत भी नहीं होगी।

(vi) अनाथालय में रहने वाले बच्चे जिनके पास जन्मतिथि या 10वीं कक्षा का प्रमाणपत्र नहीं हैं, वह अनाथालय/चाइल्ड केयर होम के प्रमुख की ओर से उनके आधिकारिक लेटर हेड पर आवेदन की जन्मतिथि की पुष्टि करने वाला एक शपथ पत्र जमा कर सकते हैं।

(vii) बच्चे को गोद लेने के स्थिति में इसका प्रमाणपत्र देना जरूरी नहीं होगा। सादे कागज पर भी गोद लेने की पुष्टि करने वाला शपथ पत्र दिया जा सकता है।


(viii) साधु-सन्यासियों पासपोर्ट आवेदन पत्र में अपने धर्मगुरु का नाम अपने माता-पिता के नाम की जगह दे सकते हैं।

शरीर के इन दो प्वॉयंट्स को दबाने से बढ़ जाती है संबंध बनाने की इच्छा

TOC NEWS

कामेच्छा यदि किसी भी व्यक्ति में सामान्य लेवल से कम होती है तो जीवन में उसके लिए कई परेशानियां पैदा हो जाती हैं।

लिबिडो नामक हार्मोन कामेच्छा बढ़ाने वाला ही एक हार्मोन होता हैं और मानव के अंदर में इसकी कमी होने से ही कामेच्छा की कमी हो जाती है।
एक्यूप्रेशर थेरैपी के दो ऐसे प्वाइंट बता रहें हैं जिसको पुश करने यानी दबाने से आप अपने लिबिडो हार्मोन की मात्रा को बढ़ा सकते हैं और इस तरह से आप अपनी कामेच्छा की कमी को दूर कर सकते हैं। महिलाओं की शिकायत यह रहती है कि रजोनिवृत्ति के बाद उनकी कामेच्छा कम हो जाती है ऐसा सिर्फ वजाइना के सूखेपन के कारण होता है, जिसके पीछे लिबिडो की कमी ही होती है।

1. स्टमक प्वाइंट: पेट में नाभि के स्थान पर अपने हाथ की अंगुलियों से 4 से 5 मिनट तक थोड़ा पुश करते रहें और इसी प्रकार करते हुए नाभि से 2 अंगुली नीचे के स्थान पर जाए।

2. किडनी प्वाइंट: लिबिडो हार्मोन के लिए भी यह किडनी प्वाइंट बहुत ज्यादा हेल्पफुल रहता है। इस एंगल पॉइंट पर आप हल्के से अपनी अंगुलियों के पोरो से पुश करें।

ATS के ASP अाशीष प्रभाकर की मोहब्बत, मर्डर, सुसाइड

jaipur, ATS, Additional SP, ashish prabhakar, shoot suicide, jagatpura, bombay hospital, crime, jaipur, rajasthan police
Toc News
जयपुर। बीते गुरुवार एटीएस के एडिशनल एसपी अाशीष प्रभाकर ने अपनी कार के अंदर एक महिला को सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार दी और सुसाइड कर लिया। वे पूनम शर्मा नाम की महिला को करीब 5 साल से जानते थे। महिला 6 महीने से शादी के लिए दबाव बना रही थी। इसी तनाव में एएसपी ने पहले उसे गोली मारी और फिर खुद को।
मोहब्बत, मर्डर और सुसाइड की पूरी कहानी...

साथ ही पुलिस को वहा दो सुसाइड नोट मिले हैं। एक सुसाइड नोट पांच लाइन का है जो पत्नी दो बेटों के नाम है और दूसरा 13 लाइन का नोट पूनम के बारे में है। अाशीष प्रभाकर ने लिखा कि पांच साल पहले पूनम ने उसको प्यार में फंसाकर उसके परिवार को तबाह कर दिया। इसलिए पुलिस ऑफिसर होने के नाते मुझे इसको सजा देनी जरूरी है। मर्डर से पहले प्रभाकर ने फायरिंग की बाकायदा प्रैक्टिस भी की थी। पांच साल पहले पूनम की पति से अनबन हुई तो उसने मामला दर्ज कराया और माणक चौक थाने में पुलिस अफसर प्रभाकर से आकर मिली। हालांकि बाद में दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया, लेकिन पूनम ने तलाक ले लिया।
आशीष प्रभाकर माणक चौक के एसीपी थे। 2012 में दोनों की लव स्टोरी शुरू हो गई, लेकिन पिछले 6 महीने से पूनम आशीष पर शादी के लिए दबाव बना रही थी और महेश नगर इलाके में रहने वाले कुछ लड़कों के मार्फत प्रभाकर को ब्लैकमेल कर रही थी। प्रभाकर एटीएस के अन्य अफसरों के साथ फायरिंग की प्रैक्टिस करने के लिए 20 और 21 दिसंबर को मोरीजा (चौमू) गए थे। वहां ग्लोक पिस्टल एसएलआर से फायरिंग प्रैक्टिस की थी। इसके 24 घंटे बाद प्रभाकर ने घटना को अंजाम दिया।
बता दें कि सुसाइड नोट पर लिखे महेश, मुकेश मीणा और नरसीराम समेत सात लोगों के नाम मोबाइल नंबरों की पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है। शुक्रवार को पुलिस ने प्रभाकर-पूनम के शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिए। हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।  
5 साल का रिश्ता 
पूनम और प्रभाकर का रिलेशन थाने से शुरू होकर आगे बढ़ा और 5 साल तक बढ़ता ही गया। प्रभाकर को पूनम की सच्चाई अब समझ आने लगी थी। करीब एक महीने पहले जब आरपीए में आशीष प्रभाकर ट्रेनिंग पर थे, पूनम के साथ किसी बात पर उनका विवाद हो गया। पूनम ने बजाजनगर थाने जाकर प्रभाकर के खिलाफ टॉर्चर करने का केस दर्ज करा दिया। पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।  इसकी भनक प्रभाकर को लगी तो वे घर से गायब हो गए। आरपीए की ट्रेनिंग भी छोड़कर चले गए थे।
रिश्ते का अंजाम
 22 दिसंबर शाम 5.30 बजे प्रभाकर एटीएस ऑफिस से सीधे पूनम के पास गए और इस दौरान उसने शराब भी पी।  दोनों कार से जगतपुरा की तरफ गए। प्रभाकर ने कार रोककर पहले पूनम की दाईं कनपटी पर अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मारी और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।  उसके बाद प्रभाकर ने भी अपनी दाईं कनपटी पर गोली मार दी। पुलिस को कार में गोलियों के 2 खोल, 7 जिंदा कारतूस रिवॉल्वर की मैगजीन में लोड मिले। मैगजीन 13 कारतूसों की थी।  4 कारतूस कहां गए, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
पत्नी से मांगी माफी...
पुलिस को आशीष के लिखे दो सुसाइड नोट्स मिले हैं। एक पुलिस के नाम तो दूसरा परिवार के नाम है। इसमें लिखा है की पूनम मुझे पिछले 4 साल से ब्लैकमेल कर रही थी। वह आरएएस की कोचिंग के बहाने मेरे संपर्क में आई। पूनम अपने प्यार के जाल में फंसाती आैर फिर ब्लैकमेल करती थी। इसलिए मैं उसे सजा देना चाहता था। वह मुझे ही नहीं और अधिकारियों को भी अपने प्यार में फंसाती और ब्लैकमेल करती। मैं अपने परिवार से प्यार करता हूं। मैं अपने बच्चों से प्यार करता हूं। मैं सबके लिए कुछ करना चाहता था।
अलग रहती थीं आशीष की पत्नी
आशीष की पत्नी अनीता जयपुर में मायके में रह रही थीं। प्रभाकर को अजमेरी गेट के पास पुलिस क्वार्टर मिला हुआ था। प्रभाकर के साथी अफसरों के मुताबिक, वे उदास रहते थे। राजस्थान पुलिस एकेडमी (आरपीए) में 10 महीने की ट्रेनिंग पूरी कर 20 दिन पहले ही एटीएस में प्रशासनिक काम देखने लगे थे। आशीष ने गाड़ी में सुसाइड नोट भी छोड़ा है। पुलिस मान रही है कि आशीष ने सुसाइड नोट महिला मित्र से मिलने से पहले लिखा था।
पूनम का परिवार बोला...

पूनम के जीजा विमलेश के अनुसार पूनम के मोबाइल को वे और फैमिली मेंबर रोजाना चेक करते थे, लेकिन उसमें ना तो कभी आशीष प्रभाकर की फोटो देखी और ना ही उसके नाम से कोई नंबर सेव थे। हम लोग तो पूनम की शादी के लिए लड़का तलाश कर रहे थे। पैसों की कमी नहीं थी परिवार में। अगर हम लोग पूनम के साथ रहते तो वह हमारी भी हत्या कर देता।'अब वह खुद को बचाने और हमें बदनाम करने के लिए सुसाइड नोट लिखकर चला गया।

क्या ATM में हैं गुप्त सुरंग ! इस तरह से गुम होता है आपका पैसा

Toc News 24 Dec. 2016

नई दिल्ली. बीते दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देख कर आपके होश उड़ जायेंगे. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे ATM मशीन में एक ऐसी गुप्त सुरंग बना दी जाति है जिसके रस्ते आपका पैसा गुम हो जाता है.

1 मिनट 51 सेकेंड के वीडियो में सबसे पहले वीडियो में एक शख्स एटीएम में घुसते हुए दिखाई देता है और पैसे निकालने के लिए अपना कार्ड अंदर डालता है. तस्वीर कुछ धुंधली है लेकिन स्क्रीन देखकर पता चल रहा है कि ये भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम है. पैसे निकालने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मशीन में नोट गिनने की आवाज भी सुनाई देती मगर न तो पैसा बाहर आया न ही उसकी रसीद मिली .

इसके बाद सकीं पर थैंक्यू लिखकर आ जाता है. वीडियो में पैसे निकालने आया ग्राहक वापस जाते हुए दिख रहा है शायद ये सोचकर कि मशीन से पैसे निकले ही नहीं. एक मिनट 11 सेकेंड पर वो होता है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते, एटीएम से पैसे बाहर आ चुके हैं लेकिन गुप्त सुरंग में छिपे हुए हैं.

दरअसल ATM में लगे हुए हरे रंग की ट्रे को बड़ी ही चालाकी से पैसे निकलने वाली जगह पर फिट कर दिया गया है. इसलिए मशीन से नोट गिनने की आवाज सुनाई दी थी नोट निकला भी था लेकिन यहां छिपा हुआ था. इतना ही नहीं वायरल वीडियो में एक और दावा है दावा कि एटीएम से पर्ची निकलने से कैसे रोका गया, पर्ची निकलने वाली जगह पर सेलो टेप लगा दिया गया था जिसकी वजह से पर्ची पर वहीं अटक गई

Friday, December 23, 2016

महिला कांस्टेबल को जींस-टीशर्ट में देखकर एसपी बोले “इसे बहुत गर्मी है, खूब रगडो”

Toc News

महिलाओं को लेकर जहाँ एक तरफ जागरूक किया जा रहा है, प्रधानमंत्री मोदी ‘बेटी बचाओ,बेटी पढाओ’ जैसे अभियान को सफल बनाने की कवायद में लगे है वहीँ लगता है उनके सरकारी मुलाजिम इस अभियान की धज्जियाँ उड़ा रहे है. रायपुर के बलौदाबाजार जिले में तैनात महिला आरक्षक को उसके अफसरों ने सिर्फ भद्दी भद्दी गालियाँ बल्कि यहाँ तक कहा की इसे बहुत गर्मी है खूब रगडो, कारण था की महिला आरक्षक जीन्स टी-शर्ट में हाजरी देने आई थी.

नयी दुनिया में छपी खबर के अनुसार महिला आरक्षक अहिल्या वर्मा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सिमगा थाने में पदस्थ थी। 11 नवंबर को नोटबंदी के दौरान उसकी स्टेट बैंक में ड्यूटी लगी थी। वहां पार्षद ने लाइन तोड़कर घुसने की कोशिश की। रोकने पर आरक्षक से गाली गलौज की, नौकर कहा और एसपी से कह कर वर्दी उतरवाने की धमकी दी।

इस पर आरक्षक ने उसे झापड़ मार दिया। युवक ने इसकी शिकायत एसपी से की तो उसे मौखिक आदेश पर लाइन अटैच कर दिया गया। 15 नवंबर को लाइन में रात्रि हाजिरी में वह जींस पहनकर गई तो सूबेदार रवि उपाध्याय ने कहा- जींस पहनकर मत आना। उसने बताया कि वह अचानक मिले मौखिक आदेश के चलते आ गई, अभी कपड़े नहीं हैं। कुछ दिन का वक्त दिया जाए।

17 नवंबर को दोबारा जींस पहनकर गई तो सूबेदार ने सिपाहियों के सामने उसे गालियां दीं और लाइन से बाहर कर दिया। मामले की रिपोर्ट एसपी को दी गई जिसमें उस पर अनुशासनहीनता के आरोप लगाए गए। जब वह एसपी के सामने पेश हुई तो उन्होंने कहा- तू बहुत अनुशासनहीन है। पहले भी शिकायत मिली है। फिर आरआई से कहा, इसे बहुत गरमी है, खूब रगड़ो।

नर्मदा के आंचल में गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध जुर्माना लगायेगी पंचायत

01-_Namami_Devi_Narmade_Yatra_Collector_Tour_Narsinghpur.JPG दिखाया जा रहा है 
कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ किया बरमानखुर्द और लिंगा पंचायत का भ्रमण
TOC NEWS
नरसिंहपुर, 23 दिसम्बर 2016. नमामि देवि नर्मदे- नर्मदा सेवा यात्रा नर्मदा का संरक्षण करने, प्रदूषण मुक्त बनाने, घाटों को साफ- सुथरा रखने, किसी भी तरह की गंदगी नर्मदा में प्रवाहित नहीं होने देने, नर्मदा के दोनों किनारों पर वृक्षारोपण कर हरी चुनरी उढ़ाने, जैविक खेती करने, फल- पौध रोपण करने आदि के उद्देश्य से की जा रही है। यात्रा के पहले यात्रा पथ के ग्रामों का कलेक्टर द्वारा अधिकारियों के साथ भ्रमण किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर ने शुक्रवार को बरमानखुर्द, लिंगा आदि ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीणों के साथ विस्तार से चर्चा की। चर्चा के दौरान बरमान के ग्रामवासियों ने बताया कि हमारा हमेशा प्रयास रहता है कि मां नर्मदा में किसी भी प्रकार की गंदगी प्रवाहित न हो। अब हमने निर्णय लिया है कि जो कोई भी नर्मदा में किसी भी प्रकार की गंदगी करेगा या वाहन धोयेगा उस पर जुर्माना लगाया जायेगा। हम चाहते हैं कि नर्मदा के घाट साफ- स्वच्छ और सुंदर रहें। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत की सराहना करते हुए कहा कि पंचायतों को गंदगी करने वालों के विरूद्ध जुर्माना लगाने का अधिकार है। गंदगी रोकने में पुलिस व प्रशासन भी उनकी सहयोग करेगा।

कलेक्टर ने बरमानखुर्द के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया। उन्होंने मां शारदा मंदिर के परिसर का अवलोकन किया। ग्रामवासियों ने बताया कि नर्मदा सेवा यात्रियों को ठहराने एवं भोजन आदि की व्यवस्था शारदा मंदिर सहित अन्य स्थानों पर की जायेगी, जो ग्रामवासी अपने यहां सेवा यात्रियों को ठहराना चाहते हैं, उनके यहां भी सेवा यात्रियों को ठहराया जायेगा। उनके विश्राम, स्नान, भोजन आदि की अच्छी व्यवस्था की जायेगी। महिलाओं और पुरूषों के ठहरने के लिए अलग- अलग स्थान पर व्यवस्था रहेगी। कलेक्टर डॉ. भोंसले ने बताया कि बरमानखुर्द में 7 जनवरी को मुख्यमंत्री जी का आगमन प्रस्तावित है। यहां जनसंवाद का एक बड़ा कार्यक्रम रखा जायेगा। इसके अलावा नर्मदाष्टक, नर्मदा आरती होगी। उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को जनसंवाद स्थल का जायजा लेकर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

बरमानखुर्द के भ्रमण के पश्चात कलेक्टर ग्राम लिंगा पहुंचे। उन्होंने ग्राम लिंगा के मां नर्मदा मंदिर परिसर में ग्रामीणों के साथ चर्चा की। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा व्यक्ति एवं समाज के लिए बुरा है। उन्होंने नशा मुक्ति का संकल्प लेने का आग्रह लोगों से किया। नशा छोड़ने के इच्छुक व्यक्तियों से संकल्प पत्र भरवाये जायेंगे। कलेक्टर ने कहा कि महिलायें, बालिकायें एवं युवा वर्ग नशा मुक्ति के लिए विशेष प्रयास करें। इसके लिए निगरानी समिति गठित कर लोगों को समझाइश दें। गांव में कहीं कच्ची शराब नहीं बने, इसके लिए पुलिस एवं आबकारी विभाग आवश्यक कार्रवाई करेगा।
कलेक्टर ने कहा कि नर्मदा किनारे वाले प्रत्येक ग्राम में गठित की जा रही नर्मदा सेवा समितियां पूरी सक्रियता से नर्मदा सेवा यात्रा के कार्य में जुटें और यात्रा के बाद भी नर्मदा से जुड़े सभी पहलुओं पर निरंतर ध्यान दें। नर्मदा सेवा के कार्य में प्राणपण से जुटें। उन्होंने यात्रा के पहले, यात्रा के दौरान एवं यात्रा के बाद समितियों के माध्यम से की जाने वाली गतिविधियों के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि नर्मदा सेवा समितियों में सेवा कार्य में रूचि रखने वाले सभी वर्गों तथा किसी भी उम्र के व्यक्ति शामिल हो सकते हैं। ये समितियां नदी के संरक्षण, नदी के घाटों की साफ- सफाई और नर्मदा से जुड़े सभी पक्षों का सतर्क रहकर निगरानी करेंगी।

कलेक्टर डॉ. आर.आर. भोंसले ने किसानों को फल- पौध रोपण एवं जैविक खेती के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि नर्मदा किनारे के गांवों में खेती में रासायनिक खाद एवं कीटनाशकों के उपयोग से नर्मदा जल प्रदूषित होता है। यात्रा के दौरान ऐसे किसानों से जो रासायनिक उर्वरकों, कीटनाशकों को छोड़कर जैविक खेती करना चाहते हैं, उनसे संकल्प पत्र भरवाये जायेंगे। फल- पौध रोपण करने वाले किसानों से भी संकल्प पत्र भरवाये जायेंगे। कलेक्टर ने कहा कि गांवों में घूरे, गोबर एवं कचरे के ढेर हटवाकर नाडेप टांके तैयार करवायें।
भ्रमण में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतिभा पाल, वन मंडलाधिकारी एन.के. सनोड़िया, एस.डी.एम. राजेन्द्र राय, तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला, जिला समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद जय नारायण शर्मा, उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. के.के. द्विवेदी, जिला आपूर्ति अधिकारी के.के. सिंह, जिला आयुष अधिकारी डॉ. डी.के. मिश्रा, कार्यपालन यंत्री पी.एच.ई. जे.के. राव, पी.डब्ल्यू.डी. बी.के. खंडेलवाल एवं आर.ई.एस. जी.एस. खटीक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. फौजदार, जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा श्वेता जाधव, अन्य विभागों के जिला अधिकारी, खंडस्तरीय अधिकारी और ग्रामीणजन मौजूद थे।
 

डॉ. रमन सिंह के हाथों बालको को मिला क्वालिटी सर्कल पुरस्कार

  • क्वालिटी सर्कल अभियान में उत्कृष्ट सहभागिता के लिए दिया गया पुरस्कार।
  • रायपुर में आयोजित क्वालिटी सर्कल के 30वें वार्षिक सम्मेलन में दिया गया पुरस्कार।
  • DSC_0231.JPG दिखाया जा रहा है
TOC NEWS
बालकोनगर, 23 दिसंबर। क्वालिटी सर्कल अभियान में उत्कृष्ट सहभागिता के लिए भारत एल्यूमिनियमकंपनी लिमिटेड (बालको) को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के हाथों पुरस्कृत किया गया। बालकोके एल्यूमिनियम व्यवसाय प्रमुख श्री दीपक प्रसाद ने सम्मान ग्रहण किया।
रायपुर में 30वें क्वालिटी सर्कल राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया ने किया।16 से 19 दिसंबर, 2016 तक आयोजित कार्यक्रम में देश भर के विभिन्न उद्योगों एवं संगठनों के लगभग9000 प्रतिनिधियों ने भागीदारी की। 481 संगठनों के 1481 टीमों ने विभिन्न परियोजनाओं पर अपनीप्रस्तुतियां दीं।
 

ओं ने किया सरेंडर, दो अपहरणकर्ताओं ने विमान उड़ाने की धमकी दी थी।

\
TOC NEWS
लीबिया का एक घरेलू विमान अगवा कर लिया गया है। रॉयटर्स के अनुसार, शुक्रवार को 118 लोगों को लेकर जा रहा राजकीय अफरीकिया एयरवेज का एयरबस ए320 अगवा कर माल्‍टा में उतारा गया। दो अपहरणकर्ताओं ने विमान उड़ाने की धमकी दी थी। हालांकि कई दौर की बातचीत के बाद सभी 111 यात्रियों व क्रू को रिहा कर दिया गया है। अपहरणकर्ताओं ने सरेंडर किया है जिसके बाद उनकी तलाशी ली गई है। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। माल्‍टा के प्रधानमंत्री जोसेफ मस्‍कट ने ट्वीट किया था, ”लीबिया के एक घरेलू विमान को संभावित अपहरण के बाद माल्‍टा डायवर्ट किए जाने की सूचना मिली है। सुरक्षा और आपातकालीन तैयारियां की गई हैं।”माल्‍टा के पीएम ने बताया कि लीबिया की यह फ्लाइट साभा से त्रिपोली जा रही थी। उन्‍होंने कहा कि विमान में 111 यात्री सवार थे जिनमें 82 पुरुष, 28 महिलाएं और एक नवजात शामिल है।
विमान के पायलट ने त्रिपाेली के ट्रैफिक कंट्रोल को बताया कि विमान को अगवा करने के बाद उसे वहां लैंड करने की इजाजत नहीं दी गई। अपहरणकर्ताओं ने विमान के क्रू को बताया कि वह गद्दाफी समर्थक है। दोनों अपहरणकर्ताओं से बातचीत की जा रही है।
 
 

गंजेपन से है परेशान तो इन उपाय से फिर उग आएंगे आप के बाल

Image result for गंजेपन से है परेशान तो इन उपाय से फिर उग आएंगे आप के बाल
TOC NEWS 
आजकल लोगों को तरह तरह की परेशानियां हैं जिसके चलते वह तनावग्रस्त हो जाते हैं। इतना ही नहीं खाने पीने की गलत आदतों के कारण कई बीमारियों के शिकार भी हो जाते हैं जिसके इलाज के लिए हैवी हैवी दवाई लेनी पड़ती हैं। इसके चलते लोगों के बाल टूटने लगते हैं और वह गंजेपन का शिकार हो जाते हैं। यदि आपके साथ भी ऐसी कोई समस्या है तो इन उपायों से आपके बाल दुबारा उग सकते है-
प्याज का रस
प्याज का इस्तेमाल हम खाना बनाने और सलाद के रूप में खाने के लिए करते हैं। हम आपको बता दें की प्याज के खास गुण न सिर्फ बालों को झड़ने से रोकते हैं बल्कि आपकी सपाट चांद पर फिर दुबारा बाल उगाने में भी सहायक होते है। इसके लिए प्याज का रस बालों और जड़ो में लगाकर मसाज करें। कुछ घंटे बाद बालों को शेम्पू से धो लें।
विटामिन डी से युक्त एवोकैडो
कमजोर बालों को मजबूत बनाने के लिए एवोकैडो बहुत ही अच्छा उपाय हैं। यह विटामिन डी एवं विटामिन ई से युक्त होता है। इसका प्रयोग करने के लिए इसे गूंथ कर उसमें अंडे की जर्दी मिला लें। बालों में 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद उसे धो लें।
केला
केले में पोटेशियम एवं विटामिन ए पाया जाता है जो बालों को मजबूत और मुलायम बनाने का काम करते हैं। केले और शहद का पेस्ट बनाकर उसे बालों में लगाएं। इससे बालों को पोषण मिलता है।
कोकोनट ऑयल/मिल्क
कोकोनट ऑयल या मिल्क बालों के लिए काफी लाभकारी होता है। दूध को शहद में मिलाएं और उस मिश्रण को बालों में लगाएं। इससे बालों का झड़ना कम हो जाता है। इसके फायदे के लिए कम से कम हफ्ते में दो बार इसका प्रयोग करें।
 

जो हो रहा है वो क्रिकेट या खिलाडियों के हित में नहीं-ठाकुर


crisis

TOC NEWS
नई दिल्ली। प्रो रेसलिंग में दिल्ली की टीम के नाम का अनावरण और लोगों की घोषणा करने आये बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह जो भी हो रहा है वह क्रिकेट या खिलाडियों के हित में तो नहीं लगता। 
साथ ही कहा लेकिन जो कुछ भी हो रहा है वह 2 या 3 जनवरी ता साफ़ हो जायेगा।  गोरतलब है कि बीसीसीआई और लोढ़ा कमेटी के बीच चल रहे विवाद में सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला 2 या 3 जनवरी को सुनाएगा। जिससे पहले अनुराग ठाकुर ने कहा सब ठीक हो जायेगा थोडा इंतज़ार करना होगा। यह जिंदगी का एक हिस्सा है। 
 
लेकिन जिन परिस्तिथियों से हम गुज़र रहें है वह किसी के हित में नहीं है। लेकिन उम्मीद है की फैसले के बाद उम्मीद है सब ठीक होगा।  विराट कोहली पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वह भी हैरान है कि आईसीसी ने टेस्ट टीम की कमान विराट को नहीं सौंपी। वह नंबर वन टीम का कप्तान है, इस बारे में आईसीसी को सोचना चाहिए। अब वक़्त आ गया है जब कुछ बदलाव होने चाहिए।
 

नान घोटाले की सुनवाई पर हाईकोर्ट का चौथी बार इंकार

Civil Supplies Corporation
TOC NEWS
रायपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने एक बार फिर से नागरिक आपूर्ति निगम के घोटाले की जांच करने के इंकार कर दिया है। ये चौथी बार हुआ है, जब हाईकोर्ट ने नान घोटाले की जांच नहीं करने की बात कही है।
बता दें कि इससे पहले जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर और जस्टिस इंदर सिंह उपवेजा की डबल बेंच में जस्टिस उपवेजा ने यह कहते हुए सुनवाई से इंकार कर दिया था कि मामले में आरोपी अनिल टुटेजा उनके रिश्तेदार हैं। इसलिए मामले की सुनवाई करना ठीक नहीं है। दूसरी बार भी इसी डबल बेंच के पास गई और फिर सुनवाई टल गई। तीसरी बार चीफ जस्टिस व जस्टिस संजय अग्रवाल की बेंच में सुनवाई हुई लेकिन तब लंच के बाद फिर से बेंच ने मामले की सुनवाई से इंकार कर दिया था।  

आज चौथी बार जस्टिस आरसीएस सामंत रे और प्रीतंकर दिवाकर की बेंच में सुनवाई होनी थी, लेकिन जस्टिस रे ने यह कहते हुए सुनवाई से इंकार कर दिया कि वो छत्तीसगढ़ सरकार में सचिव रहे हैं। इसलिए इस मामले की सुनवाई करना मुनासिब नहीं होगा। आपको बता दें कि हमर संगवारी की तरफ से राकेश चौबे ने नान घोटाले की सीबीआई जांच सहित अन्य कार्रवाई को लेकर जनहित याचिका दायर की थी। राकेश चौबे ने कहा कि वे अब इस मामले को लेकर वो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और सर्वोच्च न्यायलय से इस बात की गुहार करेंगे कि मामले की सुनवाई प्रदेश से बाहर कराई जाए।

मोदी सरकार ने जनता के पैसे पर डाला डाका, खरबों रुपए का लगेगा झटका- फोर्ब्स

Image result for modi
TOC NEWS
नई दिल्ली। अमेरिका का फेमस बिज़नेस मैगजीन “फोर्ब्स” ने नोटबंदी को लेकर भारत को भारी भरकम नुकसान होने का अनुमान जताया है। फोर्ब्स के मुताबिक भारत सरकार ने जनता के पैसे पर डाका डाला है। केंद्र सरकार के इस फैसले से गरीबों की हालत और ज्यादा खराब हो जाएगी।
“नसबंदी की तरह है नोटबंदी”
फोर्ब्स ने भारत की नोटबंदी को 1970 के दशक में किए नसबंदी के फैसले की तरह लिया है। पत्रिका ने लिखा है कि मौजूदा सरकार ने नसंबदी की तरह ही नोटबंदी का अनैतिक फैसला लिया है। देश की ज्यादातर नोट को बैन कर दिया गया साथ ही लोगों को नोट बदलवाने के लिए भी कुछ ही हफ्तों का टाइम भी दिया।
लोकतांत्रिक सरकार का कदम स्तब्ध करने वाला
फोर्ब्स ने मोदी सरकार के इस फैसले को स्तब्ध कर देने वाला बताया है। मैगजीन के अनुसार लोकतांत्रिक सरकार द्वारा उठाया कदम स्तब्ध कर देने वाला है। साथ ही इस फैलसे ले किए उचित प्रक्रिया का पालन भी नहीं किया गया। देश को इस फैलसे से अरबों रुपए का नुकसान हो सकता है।

शहरों से बेरोजगार होकर गांव लौट रहे हैं लोग
फोर्ब्स पत्रिका ने लिखा है नोटबंदी के बाद से शहरों की हालत खराब है। बहुत सी कंपनियां और कारोबार बंद हो रहे हैं जिससे लोग बेरोजगार होकर लोग अपने गांवों को लौट रहे हैं। यह भारत के लिए भीषण स्थिति है क्योंकि देश के लाखों लोग अभी भी भयंकर गरीबी में जी रहे हैं।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

Popular Posts

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news