Toc news
मुख्यमंत्री के बयान पर राष्ट्रपति के नाम सोंपा ज्ञापन
शनिवार को नरसिंहपुर जिले के आर टी आई कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चैहान द्वारा दिये गये बयान के विरोध मे राष्टपति समेत राज्यपाल एंव प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर अपना विरोध जताया ।
ज्ञात हो कि विगत दिनो भोपाल में आयोजित आई ए एस एंव आई पी एस अधिकारियो की अधिकारिक बैठक मे आर टी आई कार्यकर्ताओं के संबध में अभद्र टिप्पणी की थी। जिसमें आर टी आई कार्यकर्ताओं को ब्लैकमेलर कहा था। ज्ञापन में आगे बताया कि आर टी आई कार्यकर्ता अपनी जान जोखिम में डालकर दिन रात एक कर के सच को उजागर करते है। इसी तारतम्य में अनेक घोटोलो के समाचार उजागर हुऐ है।
इनकी सरकार के कई मंत्रीओ को जेल तक हो चुकी है। इसी से बौखलाएॅ मुख्यमंत्री ने अपनी भडास निकाली जो कि निन्दनीय है। हम सभी कार्यकर्ता इस घटना से आहत हुए है हम क्या सच को उजागर भी नही कर सकते। आर टी आई कार्यकर्ताओ ने आगे माॅग कि यदि मुख्यमंत्री जल्द ही अपने बयान बापिस नही लेते या माॅफी नही मागते तो सभी आर टी आई कार्यकता प्रदेश स्तर पर आंदोलन एवं प्रदर्शन के लिए मजबूर होगे।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से सलामत खान, नरेन्द्र श्रीवास्तव,अस्सु नेमा, बबलू मेहरा, हरिओम पटवा, विमल वानगात्री,, मनजीत छावड़ा, अंकित दुबे, अश्विनी पाठक , दीपचंद जाटव, बबलू कहार आदि अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।
शनिवार को नरसिंहपुर जिले के आर टी आई कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चैहान द्वारा दिये गये बयान के विरोध मे राष्टपति समेत राज्यपाल एंव प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर अपना विरोध जताया ।
ज्ञात हो कि विगत दिनो भोपाल में आयोजित आई ए एस एंव आई पी एस अधिकारियो की अधिकारिक बैठक मे आर टी आई कार्यकर्ताओं के संबध में अभद्र टिप्पणी की थी। जिसमें आर टी आई कार्यकर्ताओं को ब्लैकमेलर कहा था। ज्ञापन में आगे बताया कि आर टी आई कार्यकर्ता अपनी जान जोखिम में डालकर दिन रात एक कर के सच को उजागर करते है। इसी तारतम्य में अनेक घोटोलो के समाचार उजागर हुऐ है।
इनकी सरकार के कई मंत्रीओ को जेल तक हो चुकी है। इसी से बौखलाएॅ मुख्यमंत्री ने अपनी भडास निकाली जो कि निन्दनीय है। हम सभी कार्यकर्ता इस घटना से आहत हुए है हम क्या सच को उजागर भी नही कर सकते। आर टी आई कार्यकर्ताओ ने आगे माॅग कि यदि मुख्यमंत्री जल्द ही अपने बयान बापिस नही लेते या माॅफी नही मागते तो सभी आर टी आई कार्यकता प्रदेश स्तर पर आंदोलन एवं प्रदर्शन के लिए मजबूर होगे।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से सलामत खान, नरेन्द्र श्रीवास्तव,अस्सु नेमा, बबलू मेहरा, हरिओम पटवा, विमल वानगात्री,, मनजीत छावड़ा, अंकित दुबे, अश्विनी पाठक , दीपचंद जाटव, बबलू कहार आदि अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment