Toc News
TOC NEWS
*पू्र्ण शराबबंदी का झांसा बस देते आ रही रमन सरकार -कुबेर वैष्णव*
राजनांदगाँव। युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के शहर ज़िला अध्यक्ष कुबेर वैष्णव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला आबकारी अधिकारी का धेराव करने गए मगर पुलिस ने उन्हें कार्यालय में जाने से रोक लिया तो कार्यकर्ताओ ने वही जमीन में बैठ कर आबकारी मुर्दाबाद, बीजेपी की मदद बंद करो के नारे लगाये और फिर अपर कलेक्टर श्री पाण्डे को प्रमाण पत्र सौपा जिसमे बड़े अक्षरो में लिखा हुवा था "आबकारी विभाग नींद में है ठेकेदारो से निवेदन है वे एमआरपी से अधिक कीमतों में शराब बेचे और बीजेपी को 2018 का चुनावी चंदा दे"
कुबेर वैष्णव ने कहा कि मुख्यमंत्री की विधनसभा क्षेत्र में जब यह हाल है तो समूचे प्रदेश में रोजाना इस तरह से करोडो की वसूली हो रही हैं। इससे सरकार की पुर्णशराब बंदी की नियत की पोल खुलती है साथ आगामी दो वर्ष बाद ही होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एमआरपी से अधिक कीमतों में शराब बिकवा कर ठेकेदारो से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी चंदा इक्कठा कर रही।
आबकारी विभाग ठेले खोमचों में शराब पीने वालों से वसूली में मस्त है
उसे इस बात से कोई लेना देना नहीं की एमआरपी से अधिक कीमतों में शराब बिक्री कानूनतः गलत है वही इसे लेकर दो दिन पूर्व ही महावीर चौक स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में विवाद का वीडीयो वायरल हुवा जिसमें गद्दीदार को कहते पाया गया है कि कलेक्टर से शिकायत कर लो, आबकारी अधिकारी से कह दो कुछ नही होगा हमारा ये बात यह प्रमाणित करती है कि शराब ठेकेदारो को किसी अधिकारी और क़ानून का डर नहीं रहा वे बीजेपी सरकार की मेहरबानी से अपनी मनमानी पर उतर आये है।दुकानों में रोजाना लोगो से कहा सुनी हो रही है जिससे शहर शांति व्यवस्था भंग हो रही है। क्या प्रशासन किसी बड़ी घटना का इंतज़ार कर रहा हैं ये भी समझ से परे है।
श्री वैष्णव ने आरोप लगाते हुवे आगे कहा कि दिवाली के बाद हुई मोदी और अमित शाह की रैली-सभा के लिए सरकार ने शराब ठेकेदारो से बड़ा चंदा लिया था और अब उसका शुक्राना अदा करने के लिए भी आबकारी विभाग ने शराब ठेकेदारो को एमआरपी से अधिक कीमतों में शराब बेचने कानून तोड़ने की छूट दे दी है।ताकि निकट भविष्य में होने वाले चुनाव का चंदा लिया जा सके।
युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) इसका विरोध करता है। इस प्रकार से चुनावी चंदा लेने नहीं दिया जायेगा तत्काल इस पर रोक लगाई जाये।अन्यथा आगे भी आंदोलन किया जायेगा। इस अवशर पर प्रमुख रूप से प्रदेश युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) सचिव ओमपकाश साहू, जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मधु मिश्रा, अभय झा,दिनेश विश्वकर्मा,जिला उपाध्यक्ष समसुल आलम,जिला महासचिवप्रतिक ताब्रकर, जिला सचिव जोंटी सिंग,बल्ली रुचंदानी, सौरभ वैष्णव,विनोद मिश्रा,निखिल सगर,रवी साहू,राहुल रायचा,सदरे आलम,भूपेश साहू,तौसीफ़ गोरी,रूपेश यादव,अरविंद साहू,लुकमान साहू,शुभम वैष्णव,देवेंद्र देवांगन,धनेंद्र दनुका, दिग्विजय कौशिक, त्रिलोचन साहू,मोनु कुमार,विशाल यादव,रौशन धिवर,वासिम सोंलकी,गेंदलाल विश्वकर्मा,नितिन गोड़,कमलेश साहू,अलोक राजपूत, अशोक पटेल,शरद कुमार,पिंटू तिवारी,रूपनारायण साहू,संदीप कुमार उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment