कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ किया बरमानखुर्द और लिंगा पंचायत का भ्रमण
TOC NEWS
नरसिंहपुर, 23 दिसम्बर 2016. नमामि देवि नर्मदे- नर्मदा सेवा यात्रा नर्मदा का संरक्षण करने, प्रदूषण मुक्त बनाने, घाटों को साफ- सुथरा रखने, किसी भी तरह की गंदगी नर्मदा में प्रवाहित नहीं होने देने, नर्मदा के दोनों किनारों पर वृक्षारोपण कर हरी चुनरी उढ़ाने, जैविक खेती करने, फल- पौध रोपण करने आदि के उद्देश्य से की जा रही है। यात्रा के पहले यात्रा पथ के ग्रामों का कलेक्टर द्वारा अधिकारियों के साथ भ्रमण किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर ने शुक्रवार को बरमानखुर्द, लिंगा आदि ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीणों के साथ विस्तार से चर्चा की। चर्चा के दौरान बरमान के ग्रामवासियों ने बताया कि हमारा हमेशा प्रयास रहता है कि मां नर्मदा में किसी भी प्रकार की गंदगी प्रवाहित न हो। अब हमने निर्णय लिया है कि जो कोई भी नर्मदा में किसी भी प्रकार की गंदगी करेगा या वाहन धोयेगा उस पर जुर्माना लगाया जायेगा। हम चाहते हैं कि नर्मदा के घाट साफ- स्वच्छ और सुंदर रहें। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत की सराहना करते हुए कहा कि पंचायतों को गंदगी करने वालों के विरूद्ध जुर्माना लगाने का अधिकार है। गंदगी रोकने में पुलिस व प्रशासन भी उनकी सहयोग करेगा।
कलेक्टर ने बरमानखुर्द के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया। उन्होंने मां शारदा मंदिर के परिसर का अवलोकन किया। ग्रामवासियों ने बताया कि नर्मदा सेवा यात्रियों को ठहराने एवं भोजन आदि की व्यवस्था शारदा मंदिर सहित अन्य स्थानों पर की जायेगी, जो ग्रामवासी अपने यहां सेवा यात्रियों को ठहराना चाहते हैं, उनके यहां भी सेवा यात्रियों को ठहराया जायेगा। उनके विश्राम, स्नान, भोजन आदि की अच्छी व्यवस्था की जायेगी। महिलाओं और पुरूषों के ठहरने के लिए अलग- अलग स्थान पर व्यवस्था रहेगी। कलेक्टर डॉ. भोंसले ने बताया कि बरमानखुर्द में 7 जनवरी को मुख्यमंत्री जी का आगमन प्रस्तावित है। यहां जनसंवाद का एक बड़ा कार्यक्रम रखा जायेगा। इसके अलावा नर्मदाष्टक, नर्मदा आरती होगी। उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को जनसंवाद स्थल का जायजा लेकर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
बरमानखुर्द के भ्रमण के पश्चात कलेक्टर ग्राम लिंगा पहुंचे। उन्होंने ग्राम लिंगा के मां नर्मदा मंदिर परिसर में ग्रामीणों के साथ चर्चा की। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा व्यक्ति एवं समाज के लिए बुरा है। उन्होंने नशा मुक्ति का संकल्प लेने का आग्रह लोगों से किया। नशा छोड़ने के इच्छुक व्यक्तियों से संकल्प पत्र भरवाये जायेंगे। कलेक्टर ने कहा कि महिलायें, बालिकायें एवं युवा वर्ग नशा मुक्ति के लिए विशेष प्रयास करें। इसके लिए निगरानी समिति गठित कर लोगों को समझाइश दें। गांव में कहीं कच्ची शराब नहीं बने, इसके लिए पुलिस एवं आबकारी विभाग आवश्यक कार्रवाई करेगा।
कलेक्टर ने कहा कि नर्मदा किनारे वाले प्रत्येक ग्राम में गठित की जा रही नर्मदा सेवा समितियां पूरी सक्रियता से नर्मदा सेवा यात्रा के कार्य में जुटें और यात्रा के बाद भी नर्मदा से जुड़े सभी पहलुओं पर निरंतर ध्यान दें। नर्मदा सेवा के कार्य में प्राणपण से जुटें। उन्होंने यात्रा के पहले, यात्रा के दौरान एवं यात्रा के बाद समितियों के माध्यम से की जाने वाली गतिविधियों के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि नर्मदा सेवा समितियों में सेवा कार्य में रूचि रखने वाले सभी वर्गों तथा किसी भी उम्र के व्यक्ति शामिल हो सकते हैं। ये समितियां नदी के संरक्षण, नदी के घाटों की साफ- सफाई और नर्मदा से जुड़े सभी पक्षों का सतर्क रहकर निगरानी करेंगी।
कलेक्टर डॉ. आर.आर. भोंसले ने किसानों को फल- पौध रोपण एवं जैविक खेती के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि नर्मदा किनारे के गांवों में खेती में रासायनिक खाद एवं कीटनाशकों के उपयोग से नर्मदा जल प्रदूषित होता है। यात्रा के दौरान ऐसे किसानों से जो रासायनिक उर्वरकों, कीटनाशकों को छोड़कर जैविक खेती करना चाहते हैं, उनसे संकल्प पत्र भरवाये जायेंगे। फल- पौध रोपण करने वाले किसानों से भी संकल्प पत्र भरवाये जायेंगे। कलेक्टर ने कहा कि गांवों में घूरे, गोबर एवं कचरे के ढेर हटवाकर नाडेप टांके तैयार करवायें।
भ्रमण में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतिभा पाल, वन मंडलाधिकारी एन.के. सनोड़िया, एस.डी.एम. राजेन्द्र राय, तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला, जिला समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद जय नारायण शर्मा, उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. के.के. द्विवेदी, जिला आपूर्ति अधिकारी के.के. सिंह, जिला आयुष अधिकारी डॉ. डी.के. मिश्रा, कार्यपालन यंत्री पी.एच.ई. जे.के. राव, पी.डब्ल्यू.डी. बी.के. खंडेलवाल एवं आर.ई.एस. जी.एस. खटीक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. फौजदार, जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा श्वेता जाधव, अन्य विभागों के जिला अधिकारी, खंडस्तरीय अधिकारी और ग्रामीणजन मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment