TOC NEWS @ नरसिंहपुर, 19 दिसम्बर 2016.
स्वरोजगार योजनाओं में 31 दिसम्बर तक ऋण राशि का वितरण करायें
कलेक्टर डॉ. आर.आर. भोंसले ने समय सीमा की बैठक में कहा कि जिले में कहीं- कहीं ट्रेक्टर में ट्राली के पीछे ट्राली लगाकर गन्ना परिवहन किए जाने की जानकारी मिली है। ट्राली के पीछे ट्राली जोड़े जाने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि ऐसे ट्रेक्टरों के विरूद्ध निर्धारित नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जावे कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रेक्टर- ट्राली के पीछे रेडियम पट्टियां अनिवार्य रूप से लगी हों। इसके लिए जिले में मुहिम चलाई जावे।
बैठक में कलेक्टर ने स्वरोजगार योजनाओं से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि हितग्राहियों को बैंक के माध्यम से 31 दिसम्बर तक ऋण राशि का वितरण करायें। उन्होंने विभागवार विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और आदिम जाति कल्याण विभाग की प्रगति पर असंतोष प्रकट किया। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण को एक सप्ताह में प्रगति लाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की।
नोडल अधिकारी मॉर्निंग फालोअप करें
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नरसिंहपुर जिले को 31 दिसम्बर तक खुले से शौच मुक्त बनाया जा रहा है। कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नियुक्त किये गये नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सप्ताह में तीन दिन सौंपी गई ग्राम पंचायतों का मॉर्निंग फालोअप करें। प्रात: जाकर देखें कि कोई भी व्यक्ति खुले में शौच के लिए न जाये। बनाये गये शौचालयों का लोगों द्वारा उपयोग किया जाये। निगरानी समितियों और वानर सेना का भी सहयोग लिया जाये। सभी लोगों का सहयोग लेकर पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त बनाया जाये। सुगर मिलें अंदर और बाहर शौचालय की व्यवस्था करें। गुड़ भट्टियों के संचालक श्रमिकों के लिए शौचालयों की अनिवार्य रूप से व्यवस्था करें। ऐसी साईट जहां पर निर्माण कार्य चल रहे हैं और मजदूर कार्य करते हैं। मजदूरों के लिए शौचालय की व्यवस्था की जाये, जिससे वे खुले में शौच के लिए नहीं जायें।कलेक्टर ने राज्य योजना आयोग द्वारा जिले के लिए विभिन्न विभागों के अंतर्गत स्वीकृत नवीन उप योजनाओं के प्रस्ताव/ डी.पी.आर. प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
बैठक में सी.ई.ओ. जिला पंचायत प्रतिभा पाल, एल.डी.एम. डी.के. सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment