TOC NEWS @ नरसिंहपुर, 19 दिसम्बर 2016.
राज्य शासन द्वारा रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन रोकने तथा मशीनों के उपयोग पर सख्त प्रतिबंध लगाये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर डॉ. आर.आर. भोंसले ने प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को रेत के अवैध उत्खन्न व परिवहन के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस और तहसीलदारों को आवश्यक निर्देश दिये हैं।
निर्देशों में कहा गया है कि नदियों के भीतर मशीनों, डम्परों के माध्यम से रेत खनिज उठाना, निकालना पूर्णत: प्रतिबंधित है। ऐसा पाये जाने पर तत्काल कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये। स्वीकृत खदान क्षेत्र में मानव शक्ति (मजदूरों) तथा ट्रेक्टर- ट्राली के माध्यम से ही रेत निकाली और परिवहन की जाये।
No comments:
Post a Comment