Tuesday, November 16, 2010 // TIMES OF CRIME BHOPAL
भोपाल। कलर्स चैनल पर आने वाले रिऐलिटी शो बिग बॉस -4 में अश्लीलता का मामला अदालत में पहुंच गया है। यहां एक स्थानीय निवासी समशुल हसन की ओर से शो पर तत्काल रोक लगाने के लिए अधिवक्ता यवर खान द्वारा दायर किए गए इस्तगासा पर अदालत ने चैनल के सीईओ को नोटिस जारी कर 19 नवंबर को अपना पक्ष रखने को कहा है। मैजिस्ट्रेट सुरेश शर्मा ने शो पर तत्काल रोक लगाने से इंकार करते हुए कहा कि चैनल को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है। इस्तगासा में कहा गया, इस चैनल पर प्रसारित हो रहे बिग बॉस रियलटी शो में सारा खान और अली की शादी दूसरी बार कराई गई है, जो इस्लाम के खिलाफ है। शो में सारा और अली की सुहागरात और अन्य अश्लील सीन दिखाकर भारतीय संस्कृति पर कुठाराघात किया गया है। यह शो परिवार के साथ देखने लायक नहीं है इसलिए इस पर तत्काल रोक लगाई जाए। अदालत ने कलर्स चैनल का पक्ष जानने के लिए चैनल के सीईओ को नोटिस जारी कर 19 नवंबर को अपना पक्ष पेश करने के लिए कहा है।
No comments:
Post a Comment