Tuesday, November 16, 2010 // TIMES OF CRIME BHOPAL
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पूर्व प्रमुख के एस सुदर्शन के ताजा बयान को लेकर मचे बवाल पर कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर ऐसी टिप्पणी करना पूर्व संघ प्रमुख की एक बडी भूल है। ब्राम्हण समाज के एक कार्यक्रम के लिए आज यहां आए जोशी ने सुदर्शन के बयान को लेकर पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि सोनिया गांधी पर सुदर्शन द्वारा आपत्तिजनक बयान देना, उनकी एक बडी भूल है और संघ एवं पार्टी का उससे कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी इस पर समझदारी से काम लेना चाहिए और मामले को ज्यादा तूल नहीं देते हुए सुदर्शन की भूल को माफ कर देना चाहिए, क्योकि उनके बयान से देश का माहौल खराब हो रहा है। प्रदेश की भाजपा सरकार के दागी मंत्रियों को लेकर पूछे गए एक सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दागी मंत्रियों एवं विधायकों पर पार्टी शीघ्र कार्रवाई करने पर विचार कर रही है। - सुदर्शन के बयान से भाजपा व संघ सहमत नहीं - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सर संघ संचालक के एस सुदर्शन द्वारा सोनिया गांधी के बारे में की गई विवादास्पद टिप्पणी से भाजपा व संघ ने स्वयं को अलग कर लिया. कांग्रेस ने इस बयानबाजी की कड़ी निंदा की है. भोपाल में मीडिया से बातचीत करते हुए सुदर्शन ने सोनिया को सीआईए का एजेंट बताया था व उन पर राजीव गांधी तथा इंदिरा गांधी की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था.भाजपा प्रवक्ता तरुण विजय ने कहा है कि लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित नेता के तौर पर सोनिया का सम्मान किया जाना चाहिए. वहीं, संघ प्रवक्ता राम माधव ने कहा, ये संघ के विचार नहीं हैं.
No comments:
Post a Comment