रिपोर्टर// दिपक दुबे (भोपाल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
toc news internet channel
मध्यप्रदेश राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था के चार अधिकारी और एक कर्मचारी को निलंबित किया गया है। इन्हें खरीफ-2010 के सोयाबीन प्रजनक बीज के अवैध विक्रय, कई बीज उत्पादक संस्थाओं को अनाधिकृत रूप से सोयाबीन प्रजनक बीज प्रदाय किये जाने के संबंध में शिकायत प्राप्त होने और प्रारंभिक जांच में शिकायतों के सही पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। मध्यप्रदेश राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था के प्रबंध संचालक श्री के.पी. जाटव ने मुख्य बीज प्रमाणीकरण अधिकारी/संयुक्त संचालक कृषि श्री जी.पी. प्रजापति को निलंबित कर्मियों के संबंध में प्राप्त शिकायतों की जांच का कार्य सौंपा है। श्री प्रजापति को खरीफ-2010 सोयाबीन प्रजनक बीज विक्रय संबंधी प्रकरण की विस्तृत जांच कर जांच प्रतिवेदन एक माह के अंदर प्रस्तुत करने के लिये निर्देशित किया गया है।निलंबित चारों अधिकारियों में श्री सी.एस. सिंह सहायक बीज प्रमाणीकरण अधिकारी इंदौर, श्री महिपाल सिंह सहायक बीज प्रमाणीकरण अधिकारी महीदपुर, श्री सुरेश कुमार सहायक बीज प्रमाणीकरण अधिकारी उज्जैन और श्री राजीव सिन्हा सहायक बीज प्रमाणीकरण अधिकारी पचलासी (उज्जैन) शामिल हैं। इनके अलावा बीज प्रमाणीकरण संस्था के संभागीय कार्यालय सागर में पदस्थ सहायक श्रेणी-3 श्री कमल कान्त अहिरवार को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
No comments:
Post a Comment