TOC NEWS
*एक लाख रुपए जप्त अन्य सहयोगी के विरुद्ध भी कार्रवाई होगी*
रतलाम। जिले के जावरा थाना औद्योगिक क्षेत्र पर दिनांक 22-08-2017 को फरियादी नागेश्वर पिता रमेश चंद्र दर्जी निवासी भीमा खेड़ी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि ग्राम भीमा खेड़ी के दबंग भाजपा कार्यकर्ता दिलीप दास बैरागी द्वारा महावीर उपहार योजना के नाम से लकी ड्रा खोलने की योजना चलाकर लोगों से तमाम रुपए वसूल करने के बाद हड़पने ₹1 वापस नहीं करने संबंधी शिकायत पर अपराध क्रमांक 325/17 धारा 420 406 467 468 भादवी का पंजीबद्ध किया गया है
प्रकरण पंजीयन के बाद से ही श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अमित सिंह भापुसे.के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला भापुसे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा निरीक्षक MP सिंह परिहार उपनिरीक्षक बी के दुबे आरक्षक दिनेश तोमर आरक्षक घनश्याम नागर व आरक्षक हेमंत पुरोहित के द्वारा उपरोक्त प्रकरण में लगातार विवेचना कर पाया कि दिलीप दास बैरागी निवासी भीमा खेड़ी द्वारा फर्जी महावीर उपहार योजना के नाम से एक योजना चालू कर लोगों को महंगे लकी ड्रा का प्रलोभन देकर लोगों से हर महा ₹400 व ₹1000 की किस्तें वसूल कर कार्ड बना कर दिए गए हैं
किश्तें वसूलने के लिए राकेश पांचाल भीमा खेड़ी फकीर चंद गहलोद भीमा खेड़ी रवीश गौड़ मामठखेड़ा दिलीप गौड़ ऊपरवाडॉ धर्मेश माली बोरदा प्रकाश गुजराती बोरदा जितेंद्र पाटीदार सोनगढ़ शैलेंद्र सिंह लसुडिया जंगली घनश्याम सिंह मंडावल मनोहर लाल जैन रियावन कमलेश पाटीदार रणायरा ईश्वर लाल धाकड़ उपलई समरथ जैन रियावन सुनील सोनी रणायरा नागेश्वर पाटीदार मुंडला राम शिवलाल रोजाना राकेश पाटीदार रोजाना रिंकल सेठिया ढोढर भैरू सिंह जी ढोढर रवि देवड़ा प्रदीप गुर्जर बढ़िया नरेंद्र पांचाल गुर्जर बढ़िया जगदीश आचार्य खरवाकला रसीद खान कचनारा के द्वारा करीब 990 लोगों को खातेदार नियुक्त किए गए
इनमें से 590 लोगों से ₹400 प्रतिमाह कुल 17 माह में 4012000 रुपया जमा कराए गए वह 400 लोगों से ₹1000 प्रतिमाह कुल 17 माह में 6800000 रुपए जमा कराए गए इस प्रकार कुल 1,08,12000 रुपया महावीर उपहार योजना के अंतर्गत लोगों से जमा कराएं लकी ड्रा के तहत प्रतिमाह ड्रा खोल कर उपहार के रूप में 100000 रूपयै होंडा मोटरसाइकिल 31000 रुपए 21000 रुपिए वह ₹15000 रुपया दिए जाते थे उपहार देने के बाद भी जनता का जमा करीब 90.00.000 रुपये इनके द्वारा वापस नहीं किया जा कर हड़पकर जाना सामने आया है
आज दिनांक 24 9 2017 को आरोपी दिलीप दास पिता प्रल्हाद दास बैरागी को गिरफ्तार किया गया है प्रारंभिक पूछताछ में इसके द्वारा बताया गया कि उपरोक्त महावीर उपहार योजना में मेरे वह उपरोक्त एजेंटों के द्वारा अपने अपने खातेदारों से वसूल किए गए हैं जिसके जितने खातेदार हैं और उनसे जिसने काड्रो के मुताबिक कितने रुपए वसूल किए हैं वह उन्हीं के पास है इस प्रकार दिलीप दास बैरागी व उसके साथियों द्वारा बिना किसी रजिस्ट्रेशन लाइसेंस वह बिना किसी वेद दस्तावेजों के इस प्रकार की फर्जी आर्थिक महावीर उपहार योजना चालू कर लोगों से करोड़ों रुपए वसूल कर हड़प किए गए हैं
इस संबंध में दिलीप दास बैरागी व अन्य से हड़प की गई राशि जब्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं दिलीप दास को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाकर पूछताछ कर पूरा प्रयास है की जनता का ज्यादा से ज्यादा पैसा जप्त किया जा कर लौटाया जा सके इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक MP सिंह परिहार उपनिरीक्षक बी के दुबे आरक्षक दिनेश तोमर आरक्षक घनश्याम नागर व आरक्षक हेमंत पुरोहित का अहम योगदान रहा है
No comments:
Post a Comment