महत्वपूर्ण सूचना ~12 सितम्बर को नए संगठन की घोषणा
नये संगठन में सभी पदाधिकारी यथावत रहेंगे जहां पद रिक्त होंगे वहा नये पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा
*************
प्रिय सदस्यगण
आइसना के सभी सदस्यगण जो हमारे साथ है उनको सूचित किया जाता है कि आइसना संगठन में विवाद के चलते हम सब इस संगठन को छोड़कर एक नए "राष्ट्रीय स्तरीय संगठन" के साथ नई ऊर्जा बेहतर सोच के साथ आप सभी से चर्चा के बाद जाने का निर्णय लिया है। संगठन के सभी सक्रिय पदाधिकारी एवं सदस्यगण किसी भी तरीके से आने वाले भ्रमित ना हो । संगठन में विवाद पैदा करने वाले तथाकथित लोग फोन कर के सदस्य एवं पदाधिकारियों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं।
आइसना में कुछ लोगों की वजह से पूरे संगठन का हाल बद से बदतर होता जा रहा है संगठन का उपयोग अब निजी लाभ के लिए ही किया जा रहा है प्रदेश के पत्रकारों के हित में जो उचित नहीं। आप सभी की सदस्यता नए संगठन में निशुल्क दी जा रही है नये संगठन में सभी प्रदेश, संभाग, जिला, तहसील स्तरीय कमेटी यथावत रहेगी।
नये संगठन की पूरी जानकारी दो तीन दिन में और बाकी बातें हम बैठक में करेंगे। किसी भी जानकारी के लिए आप मुझसे संपर्क करें। आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय। धन्यवाद
नोट ÷ इसी माह सितंबर 2017 में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर पत्रकार सुरक्षा कानून के पक्ष में जिला एवं तहसील स्तर पर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाना है *हस्ताक्षर अभियान यात्रा* के प्रोग्राम की जानकारी शीघ्र ही आपको दे दी जावेगी, हस्ताक्षर अभियान संपूर्ण होने के पश्चात संपूर्ण विवरण केंद्र सरकार को भेजकर पत्रकार सुरक्षा कानून के बनाने के लिए बाध्य किया जाएगा। ख़ुशी की बात यह है कि हमारे साथ प्रदेश के करीब 17 संगठन इस अभियान में सहयोग प्रदान कर रहे हैं ।
आपका
विनय डेविड
संयोजक
9893221036
No comments:
Post a Comment