बैतूल ब्रेकिंग न्यूज़। TOC news
बैतूल सेवा सहकारी समितियों द्वारा पत्रकारों को विज्ञापन नहीं देने के विरोध में आज दिनांक 23/09/2017 को बैतूल पहुंचे राज्य सहकारी मंत्री से सर्किट हॉउस में 10 मिनट से अधिक वार्तालाप की गयी,
जिसमें पत्रकारों को हो रहीं विज्ञापन की राशि नहीं मिलने पर विरोध जताया, और *डिप्टी रजिस्टार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरसोला* की लिखित शिकायत की गयी जिसमें इन अधिकारियों द्वारा समितियों पर दबाव बनाकर विज्ञापन पर रोक लगा दिया था,
जबकी समिति स्वयं सक्षम होती है अपने कार्यो का निर्णय लेने के लिए इतना ही नहीं सूत्र प्रबंधको की माने तो इन अधिकारियों द्वारा समितिओ के दौरे करने पर 5,000 से 10,000 रुपयों की राशि खर्चों के नाम पर समितियों
से अवैध वसूली की जाती है और तो और सालाना मोटी रकम (कमीशन) एठने तक की बात सामने आयी है,
मंत्री विश्वास सारंग ने आवेदन को गंभीरता से लेते हुए पत्रकारों को विज्ञापन देने की व आवेदन पर कार्यवाही करने की बात कही है!
No comments:
Post a Comment