आंगनवाड़ी केंद्रों में मीनू के अनुसार नहीं मील रहा भोजन, बच्चों के हक में सेंधमारी |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
बैतूल संवाददाता // अशोक झरबड़े : 9424554933
बैतूल। शासन द्वारा आगनवाड़ी केंद्रों में बच्चो को नाश्ता व भोजन उचित तरीके से मिल सके इसके लिए निर्धारित मीनू तैयार किया गया। मीनू के अनुसार ही भोजन पकाने के निर्देश दिए गए हैं किन्तु कुछ केंद्रों में नियमों को ताक में रख कर समूहों द्वारा अपनी मनमर्जी से केंद्रों में भोजन दिया जा रहा जिससे केन्द्र के पालकों में रोष देखा जा रहा है।
ऐसा ही एक मामला परियोजना बैतूल की आगनवाड़ी केंद्र माथनी का है जहा कि समूह मीनू के अनुसार बच्चो को भोजन पका कर नहीं दे रहा है। शनिवार को मीनू के अनुसार पराठे दाल सब्जी पकाने है किन्तु समूह ने दाल रोटी पका कर बच्चो को दिया है।
समूह को नियम से भोजन पकाने के लिए कहा जाता है किन्तु वे अपनी मनमर्जी से ही भोजन बनाते है।बी आर सी के एम डी एम् प्रभारी भी केंद्रों का निरीक्षण नहीं कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment