ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा : तीन चार दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण चम्बल नदी उफान पर है ऐसे मे कोई जन धन की हानी न हो इस कारण पुलिस एव प्रसाशन की ओर से विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा के खास इन्तजाम किये गये ।
चामुंडा मंदिर स्थित चंबल नदी के दोनों किनारों पर बेरिकेट लगाया गया था ।प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए नगरपालिका के कर्मचारियों को तैनात किया गया था।
पूजा अर्चना के बाद नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा प्रतिमाओं का विसर्जन कीया जा रहा था ।विशाल काय एव वजनी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए जेसे जेसीबी की व्यवस्था की गई ।
विसर्जन के दौरान एसडीएम आर पी वर्मा, सी एस पी मनोज रत्नाकर, सी एम ओ सतीस मटसेनीया,थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा सहित पुलिस एव प्रसाशन के अधिकारी एव कर्मचारि चंबल तट पर उपस्थित थे ।
विदाई देने पहुंचे भक्तों ने अगले बरस जल्दी आने की कामना के साथ अपने आराध्य देव गणेश को विदाई दी।
No comments:
Post a Comment