ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा एप्रोच रोड़ पर पौधारोपण किया गया।पर्यावरण में शुद्ध हवा मीले शहरवासियों को।इसी दौरान मीडिया ने मंत्री थावरचंद गेहलोत से बात करते समय विपक्षी पार्टी के लिए विवादित बयान दे दिया।
*बाईट* - थावरचंद गेहलोत (केबिनेट मंत्री)
नागदा में एप्रोच रोड़ पर पौधारोपण किया जा रहा था । भाजपा के सभी कार्यकर्ता व जिला अध्यक्ष श्याम बंसल, पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक मालवीय,मंडल अध्यक्ष राजेश धाकड़,महामंत्री पंकज माखरिया। पौधारोपण के बाद केबिनेट मंत्री थावरचंद गेहलोत जी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया दुवारा पूछा गया कि कांग्रेस नेता दिग्विजयसिंह जी का कहना है कि बजरंग दल और बीजेपी आई एस आई को पैसा दे रही है।
उसी बात पर मंत्री जी भड़क गये और ईंट का जवाब पत्थर से दिया कि *दिग्विजयसिंह* की बात को कोई भी गम्भीरता से नही लेता है। मीडिया भी ना ले। मंत्री जी के बोल बाबाओ के बोल की तरह बोले । मंत्री जी ने यह तक कह दिया की *खिसियानी बील्ली खम्बा नोंचे* इस तरह कहते चले गये मन्त्री जी मीडिया के सामने।
नागदा एप्रोच रोड़ पर पौधारोपण किया गया।पर्यावरण में शुद्ध हवा मीले शहरवासियों को।इसी दौरान मीडिया ने मंत्री थावरचंद गेहलोत से बात करते समय विपक्षी पार्टी के लिए विवादित बयान दे दिया।
*बाईट* - थावरचंद गेहलोत (केबिनेट मंत्री)
नागदा में एप्रोच रोड़ पर पौधारोपण किया जा रहा था । भाजपा के सभी कार्यकर्ता व जिला अध्यक्ष श्याम बंसल, पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक मालवीय,मंडल अध्यक्ष राजेश धाकड़,महामंत्री पंकज माखरिया। पौधारोपण के बाद केबिनेट मंत्री थावरचंद गेहलोत जी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया दुवारा पूछा गया कि कांग्रेस नेता दिग्विजयसिंह जी का कहना है कि बजरंग दल और बीजेपी आई एस आई को पैसा दे रही है।
उसी बात पर मंत्री जी भड़क गये और ईंट का जवाब पत्थर से दिया कि *दिग्विजयसिंह* की बात को कोई भी गम्भीरता से नही लेता है। मीडिया भी ना ले। मंत्री जी के बोल बाबाओ के बोल की तरह बोले । मंत्री जी ने यह तक कह दिया की *खिसियानी बील्ली खम्बा नोंचे* इस तरह कहते चले गये मन्त्री जी मीडिया के सामने।
No comments:
Post a Comment