फेसबुक पर फेक आई.डी. बनाकर युवती से दोस्ती फिर अन्तरंग तस्वीरों के जरिये धमकी |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
रायगढ़. थाना बरमकेला में 22 वर्षीय युवती द्वारा महकापारा खरसिया निवासी दुर्गेश राठौर जो राजू शर्मा निवासी महकापारा खरसिया के नाम पर फेसबुक पर आई.डी बनाकर दोस्ती किया फिर मदद के बहाने मोबाईल से अन्तरंग तस्वीरें लेकर उसे वायरल करने की रिपोर्ट युवती द्वारा दर्ज कराया गया है ।
पीडिता के अनुसार पिछले साल फेसबुक पर राजू शर्मा नाम का व्यक्ति इसका फ्रेण्ड बना । युवती एक गंभीर बिमारी से पीडित थी जिसके ईलाज के लिये दर्द का इंजेक्शन लगवाती थी । दोनों एक-दूसरे को व्हाटसअप में मैसेज करते थे । युवती अपने इंजेक्शन के खर्च के लिये कुछ रूपये राजू शर्मा (असल-दुर्गेश राठौर) से उधार ली थी, इसी मुलाकात दरम्यान राजू शर्मा ने युवती का मोबाईल पर अन्तरंग तस्वीरें ले लिया और उन तस्वीरों को फेसबुक व व्हाटसअप पर वायरल कर दिया ।
वायरल फोटो जब युवती के परिचित को भेजकर राजू शर्मा द्वारा युवती के पिता को धमकी भरे मैसेज करने गला । युवती जब अपनी तस्वीर की फेसबुक पर आई0डी0 देखी तो राजू शर्मा से सम्पर्क की तभी उसे जानकारी हुई कि दुर्गेश राठौर निवासी महकापारा खरसिया अपनी फेक आई.डी. राजू शर्मा निवासी महकापारा खरसिया के नाम से बना रखा था । युवती के रिपोर्ट पर आरोपी दुर्गेश राठौर के विरूद्ध अप.क्र. 159/19 धारा 509 IPC, 67(A) IT Act पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
No comments:
Post a Comment